गुजरात ऑनलाइन भूलेख कैसे देखें? जमीन का नक्शा, जमाबंदी

Img 1576907123878 2115798

दोस्तो बाकी राज्यों समान ही गुजरात मे भी भूलेख खसरा खतौनी देखने मे लोगों का काफी समय बर्बाद होता था । इसी कारण गुजरात सरकार भूमि विवरण की ऑनलाइन जांच करने की सुविधा प्रदान कर रही है क्योंकि इससे जनता की सहायता हो जाएगी और इसी कारण गुजरात सरकार ने नागरिकों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है, जो उन लोगों की समस्याओं को कम करेगा जिन्हें सरकारी अधिकारी के कार्यालयों के बाहर कतार में बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है। तो चलिए अब गुजरात के भूमि के भूलेख के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

पहले यह सब काम काफी मुश्किल हुआ करते थे परंतु अब ऐसी बात नही है क्योंकि अब आप खसरा, खतौनी संख्या, खतौनी की प्रतिलिपि और अन्य भूमि विवरणों के ऑनलाइन विवरण की जांच कर सकते है । जिसके लिए जमीन के मालिक की आवश्यकता होती है। राज्य सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल Government Any ROR ’शुरू किया है, जिसका उद्देश्य ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना है, लेकिन इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड प्रदान करना है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप अपने जमीन का भूलेख कहि भी कभी भी आसानी से देख सकते है ।

गुजरात सरकार ने नागरिकों के दिक्कतों को मद्दे नजर रखते हुए उनके लिए वेबसाइट लॉन्च की है । Anyror.gujarat.gov.in यह वेबसाइट ही गुजरात में भूमि सर्वेक्षण रिकॉर्ड की आधिकारिक साइट है। हाँ, यह वेबसाइट ही गुजरात में भूमि रिकॉर्ड के विवरणों की जाँच करने के लिए मुख्य गुजरात सरकार की साइट है । इस वेबसाइट पर आप अपना भूलेख आसानी से देख सकते है और भी बहुत कुछ सेवाएं यह वेबसाइट आपको प्रदान करती है । 

गुजरात का ऑनलाइन भूलेख कैसे देखे यह बताने से पहले आपको भूलेख क्या होता है और इस गुजरात ऑनलाइन भूलेख के क्या लाभ है यह जान लेते है ।

भूलेख क्या होता है ?

हम आपको आगे भूमि के बारे में लिखित रूप में जानकारी दे रहे है इसे अच्छेसे पढ़िए ताकि इसके बारे में आप अच्छेसे जान पाए। दोस्तो भूलेख को अलग अलग राज्यों में अलग अलग नामो से जाना जाता है जैसे की – भूमि का ब्यौरा, जमाबंदी, भूमि अभिलेख, खेत के कागजात, खेत का नक्शा, खाता, इत्यादि और भी बहुत ऐसे नाम है जो लोग अपने अपने हिसाब से जोड़ते है।

सबसे पहले यह जान लीजिए कि पहले गुजरात में पहले यह सब जानकारी निकलने में काफी वक्त लग जाता था जिसके कारण लोग बहुत परेशान हो जाते थे। बहुत से लोगो को यह समस्या होती थी इसीलिए इसी समस्या का समाधान करने के लिए भूलेख का रिकॉर्ड मैनेज करने के उद्देश्य से इसका भूलेख पोर्टल खतौनी को कंप्यूटरीकृत किया गया है ताकि आगे अब किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस उपाय की मदद से अब भू-अभिलेखों का रोजना की सभी गतिविधियों का ब्यौरा सुव्यवस्थित करना आसान हो गया है अब कोई भी यह आसानी से जान पाता है। यदि आप चाहो तो भूलेख पोर्टल खतौनी की सभी जानकारी आप ऑनलाइन प्रकिया करके आसानी से प्राप्त कर सकते है। और साथ ही आप घर अपने क्षेत्र के पटवारी से भी भूलेख की जानकारी मिल जाती है।

ऑनलाइन भूलेख के क्या लाभ है ?

वैसे तो भूलेख के कई सारे लाभ है, परंतु हम आपको उनमे से कुछ जरूरी लाभ बताने वाले है। तो चलिए अब हम आपको गुजरात के भूलेख योजना के लाभ बताते है।

गुजरात सरकार द्वारा इस वेबसाइट को उपलब्ध करवाया गया है , इस ऑनलाइन वेबसाइट पर भूलेख देखने के कई सारे लाभ उपलब्ध है , परंतु आज हम आपको उनमे से कुछ ही लाभो के बारे में बताने जा रहे है । तो चलिए अब ऑनलाइन भूलेख के लाभो के बारे में जानते है ।

1. अब भूलेख देखने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट का निर्माण किया गया है तो इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब आम नागरिक और जनता को किसी भी तहसील कार्यलय या सरकारी दफ्तरों में चक्कर नही लगाने पड़ेंगे ।

2. इस ऑनलाइन पोर्टल का दूसरा सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब किसी को भी घुस देने की जरूरत नही पड़ेगी । पहले जब ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध नही थे तब गरीब जनता को बहुत लुटा जाता था परंतु अब ऑनलाइन वेबसाइट आने के कारण यह सब बंद हो चुका है ।

3. ऑनलाइन वेबसाइट उपलब्ध होने से अब सभी लोगो के समय की बचत होगी , पहले लोगो को बहुत समय नष्ट करना पड़ता था ।

4. इसका सबसे आखरी फायदा यह है कि अब सभी लोग घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर पर खुद ही ऑनलाइन वेबसाइट ओपन करके देख सकते है ।

गुजरात ऑनलाइन ज़िलावार भूलेख कैसे देखें?

कच्छ भावनगर
बनाकांठाआनंद
पटनाखेड़ा
मेहसाणापँचमहली
साबरकांठादाहोद
गांधीनगरवडोदरा
अमहदबादनर्मदा
सुरेंद्र नगरभरूच
राजकोटसूरत
जामनगरअमराली
पोरबंदरीतापी
जूनागढ़देवभूमि द्वारका
अमरेलीगिर सोमनाथ

गुजरात ऑनलाइन भूलेख कैसे देखे ?

गुजरात भूलेख ऑनलाइन देखने के लिए नींचे स्टेप को फॉलो करें –

Total Time: 30 minutes

पोर्टल वेबसाइट पर जाएं

गुजरात ऑनलाइन भूलेख देखने के लिए सबसे पहले https://anyror.gujarat.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाना है ।

View Land Record Rural

जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते हो वैसे ही आपके सामने नीचे दिखाया गया पेज ओपन हो जाएगा।यदि आप ऊपर दी गयी इमेज को ध्यान से देखते है तो वहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे । अब आप पहले विकल्प पर क्लिक करें (View Land Record Rural)
गुजरात ऑनलाइन भूलेख कैसे देखें जमीन का नक्शा, जमाबंदी

जिला, तहसील जैसी जानकारी भरें

अब आपको नीचे दिखाई गई इमेज जैसा कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा उन सभी रिक्त स्थानों में पूरी जानकारी भरना है  । और फिर सबसे आखरी में get details बटन पर क्लिक करना है ।
गुजरात ऑनलाइन भूलेख कैसे देखें

जमीन विवरण देखें

यदि आपने सही तरह से पूरी जानकारी भर दी है तो आपको आपका भूलेख दिख जाएगा। जैसे नीचे दी गयी इमेज में दिख रहा है ।
गुजरात ऑनलाइन भूलेख कैसे देखें

FAQ

गुजरात राज्य में नाम के द्वारा प्रॉपर्टी सर्च कैसे कर सकते हैं

गुजरात राज्य में नाम से प्रोपटी चेक करने के लिए https://anyror.gujarat.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। जहां से आप नाम से अपने प्रॉपर्टी की जांच कर सकते हैं।

गुजरात खसरा नाम से कैसे निकाल सकते हैं?

गुजरात खसरा नाम से निकालने के लिए Any ROR की वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर Know Khata By Owner Select करके नाम से खसरा निकाल सकते हैं।

गुजरात खसरा खतौनी निकालने के लिए कोई भुगतान करना होगा

जी नही, ROR गुजरात राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट हैं। जहां से आप बिना किसी भुगतान के अपने ज़मीन विवरण खसरा, खतौनी देख सकते हैं।

गुजरात खसरा खतौनी देखने की वेबसाइट कौन सी हैं?

गुजरात खसरा खतौनी देखने की वेबसाइट https://anyror.gujarat.gov.in/ हैं।

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको उत्तराखंड के भूलेख के बारे में जानकारी दी है । यदि यह लेख आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।

Comments (0)

Leave a Comment