Google Pay Customer Care Se Bat Kaise Kare

Google Pay Customer Care – Google Pay या फिर GPay से कैसे बात कर सकते है, आज इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में ही बताने की कोशिश करेंगे, गूगल पे को अगर आप यूज़ करते है तो कभी न कभी बात करने की नौबत आई ही होगी ।

Google Pay Customer Care

बहुत से Google Pay यूजर है जिनको गूगल पे के कस्टमर केअर से कांटेक्ट करना नही आता है, और न ही गूगल पे कोई Email आईडी या कोई Toll-Free नंबर देता है, जिससे यूजर उससे डायरेक्ट कांटेक्ट कर सके, इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम गूगल पे से कैसे बात करते है इसके बारे में बताएंगे ।

आगे बढ़ने से पहले आपसे कुछ कहना चाहता हु अगर आप हमारे नए यूजर है तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके हमे सपोर्ट जरूर करे, अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछे, हमे आपके सवालो का जवाब देकर प्रसनता होगी ।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye ?

How To Contact Google Pay Customer Care in Hindi

Google Pay Customer Care से सम्पर्क करने के लिए हालांकि अभी तक Google Pay की तरफ से कोई ईमेल एवम नंबर उपलब्ध नही है लेकिन वो अपने यूजर को Call Back और Live Chat का ऑप्शन देते है ।

Call Back और Live Chat का ऑप्शन Google Pay के Application में ही उपलब्ध है लेकिन लोग उसे ढूंढ नही पाते है, शुरू में जब मुझे भी GPay Customer Care से बात करने की जरूरत पड़ी थी तो मैं भी उस ऑप्शन को नही जानता था और वहां तक पहुँच भी नही पाया था ।

Google Pay Contact

  1. सबसे पहले Google Pay App को ओपन करे ।
  2. फिर ऑप्शन पर क्लिक करके Setting पर क्लिक करे ।
  3. अब Help & Feedback वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  4. अब कांटेक्ट वाले बटन पर क्लिक करे ।
  5. अब Chat या फिर Call के ऑप्शन पर क्लिक करे और Google Pay Customer से बात करना शुरू करदे ।

आप गूगल पे से कैसे सम्पर्क कर सकते है इसके लिए चलिये हम शुरू से Step by Step आपको बताते है, आशा करता हु आपको Google Pay से संपर्क करने की जानकारी यहा से मिल जाएगी ।

सबसे पहले Google Pay App को ओपन करले ।

अब दाहिने तरफ ऊपर प्रोफाइल पर क्लिक करे ।

Google Pay Customer Care

अब आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक् करे, सेटिंग का ऑप्शन आपको प्रोफाइल पर क्लिक करने पर दिख जाएगा, हालांकि डिवाइस के हिसाब से क्रमांक अलग – अलग हो सकते है।

Google Pay Customer Care

Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नई स्क्रीन में Help & Feedback का ऑप्शन आपको नीचे देखने को मिल जायेगा, आप Help and Feedback पर क्लिक करले ।

Google Pay Customer Care

हेल्प एंड फीडबैक पर क्लिक करने के बाद आपको कांटेक्ट का ऑप्शन नीचे दिखाई देगा आप सिम्पली Contact पर क्लिक करदे ।

Google Pay Customer Care

Contact बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने दो ऑप्शन शो होंगे जिसमे आपको Chat और Call के दो बटन दिखाई देंगे, अगर आप Chat के द्वारा Google Pay Customer Care से बात करना चाहते है तो आप Chat अन्यथा Call के लिये Call बटन पर क्लिक कर सकते है ।

Google Pay Customer Care

Call बटन पर क्लिक करने पर आपसे आपका मोबाइल नंबर, नाम एवम आप किस लिए बात करना चाहते है उसके बारे में पूछेगे, आप उस फोरम को भर के सबमिट करदे, जैसे ही Google Pay Team फ्री होगी वो आपसे सम्पर्क कर लेगी ।

आपको कुछ ब्लॉग के पोस्ट भी यही से मिल जायेंगे आप उन्हें पढ़ लीजिये क्या पता आपके सवालो का जवाब उसी पोस्ट से मिल जाये ।

Some Extra Step For Contact With Google Pay Customer

अगर आप चैट का ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो आपसे पहले से ही कांटेक्ट करने की वजह एक छोटे से Snipet Box में पूछ लेंगे, फिर आपको वेटिंग का टाइम दे देंगे ।

जैसे ही Google Pay Team फ्री हो जाती है वैसे ही वो आपको Chat के ऑप्शन से एक Msg भेजेगी अब आपको अपने सवालो को उन्हें लिख कर बताना है, अगर आप उनसे कुछ चाहते है तो ।

अगर आपको Google Pay से कुछ शिकायत है तो आप उनसे शिकायत कर सकते है ।

Conclussion

दोस्तो आपको यह पोस्ट कैसा लगा, उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा और आशा करता हु इस पोस्ट से आपको फायदा होगा, बहुत लोग है जो गूगल पर Google Pay Se Baat Kaise Kare लिख कर गूगल पर सर्च करते रहते है ।

लेकिन उन्हें Usefull पोस्ट नही मिल पाती जिनसे उनके प्रॉब्लम का Sollution मिल सके इसी लिए मैने खुद से अपने ब्लॉग पर Google Se कांटेक्ट करने के बारे में बताया है ।

अगर आपको ये पोस्ट वाकई usefull लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर शेयर करें, क्या पता उन्हें भी Google Pay Se Baat Karne की जरूरत हो ।

Facebook

Leave a Comment