Google Pay Customer Care Number

Google Pay – Google Pay का नाम आखिर आज के दिनों में किसने नही सुना होगा , Google ने ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन में बड़ी हिस्सेदारी हासिल कर ली है , जो कि UPI ( United Payment Interface ) से की जाती है।

Google Pay Customer Care Number

Google Pay को पहले Tez के नाम से जाना जाता था फिर एक वर्ष बाद उसे Google Tez से बदल कर Google Pay के नाम से बदल दिया गया।

Google से पहले भारतीय बाजार में PhonePe और भी बहुत सारे सॉफ्टवेयर थे जो भारतीय बाजार में राज कर रहे थे , लेकिन जब से Google ने गूगल पे का निर्माण किया है ,

लगता है UPI सेक्टर में गूगल पे से बढ़ कर कोई भी एप्लीकेशन नही है।मगर ऑनलाइन लेनदेन में नेटवर्क त्रुटि या फिर सर्वर डाउन होने की वजह से कई बाधाएं भी उतपन्न हो जाती है,

जैसे पैसे भेजने पर एकाउंट से पैसे का कट जाना और प्राप्तकर्ता को पैसे का ना पहुचना।इसलिए आज इस पोस्ट में आप जानेगे की कैसे आप मिनटो में Google अधिकारी से बात कर सकते है , और अपनी लेनदेन की त्रुटि के बारे में जानकारी ले सकते है।

इन्हें भी पढ़े – Email Id Kaise Banayi Jati Hai?

Google Pay Customer Care Number India

Google Pay जब गूगल तेज़ के नाम से जाना जाता था तब एक Toll Free Number था , पर जब से गूगल तेज़ का नाम गूगल पे रखा गया है, तब से गूगल Call Back का ऑप्शन देता है।

आप LiveChat और Call Back के लिए फॉर्म Fill करके Google Customer Care से मिनटो में बात कर सकते है।

मैं आपको Step by Step नीचे स्क्रीनशॉट के साथ आप को बता रहा हु, आप हर एक स्टेप को ध्यान से देखे।

How To Find Google Pay Customer Care Number

#Step – 1 सबसे पहले गूगल पे एप्प को Open कर ले –

Google Pay Customer Care Number

#Step – 2 अब दाहिने तरफ दिख रही तीन डॉट बिंदु पर क्लिक कर ले –

Google Pay Customer Care Number

#Step – 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद अब Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर ले –

Google Pay Customer Care Number

#Step – 4 Setting पर क्लिक करने के बाद नीचे Scroll Down करे और Help & FeedBack वाले ऑप्शन पर क्लिक कर ले –

Google Pay Customer Care Number

#Step – 5 नीचे Scroll करने पर आपको contact बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर ले –

Helpline number

#Step – 6 अब आप Call पर क्लिक करके पूछी गयी जानकारी भर ले ओर >> Send करदे। आपको कुछ ही देर में दिए गए नम्बर पर कॉल आएगी।


इस तरह से आप कस्टमर केयर से बात कर पाएंगे , अगर आपके पैसे कट जाते है और रिसिवर को पैसे नही पहुचते है तो आपके पैसे 7 दिनों के अंदर वापस हो जायेगे ।

इन्हें भी पढ़े – Google se New Movie Kaise Download करे

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो क्या आप जानते है Google Pay से पैसे भी कमाये जा सकते है, Google Pay अपने यूज़र्स को पैसे कमाने के लिए Refer Program चलाता है जिससे हर एक Refrell पर GPay Reward के रूप में कुछ पैसे देता है जो सीधे बैंक एकाउंट में आ जाता है ।

अगर आप भी चाहते है कि हम भी कुछ पैसे Google Pay की तरफ से कमा सके तो ये पैराग्राफ पूरा जरूर पढ़ें, इस पैराग्राफ को पढ़ने पर आपको जरूर लाभ होगा ।

दोस्तो अगर आप गूगल पे का उपयोग नही करते है तो आज ही गूगल पे का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करले।

सबसे पहले तो आपको Google Pay का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है आप लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट यही से एप्प को डाउनलोड करले ।

अब आपको UPI आईडी बनानी है अगर आपको UPI आईडी बनानी नही आती है तो इसके बारे में मैंने पहले से ही एक पोस्ट लिखा हुआ है आप उसे पढ़ले ।

Read More – UPI Id Kaise Banaye ?

UPI Id बनाने के बाद Google Pay पर सब सेट कर ले, सब कुछ सेट हो जाने के बाद आपको एप्प में ही Invite करने का एक ऑप्शन मिल जाएगा, उस के माध्यम से लोगो को invite करे, जैसे ही आपके लिंक से कोई Google Pay की आईडी बनाकर First Payment करता है आपको तुरंत ही 80 से लेकर 200 रुपए तक रिवॉर्ड आपके एकाउंट में मिल जाएगा ।

इसके लिए मैने पहले से ही एक पोस्ट लिखा हुआ है, अगर आप चाहते है कि आप विस्तार से उस पोस्ट को पढ़े तो नीचे लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते है ।

Read AlsoGoogle Pay Se Paise Kaise Kamaye ?

Last Word

उम्मीद करता हु आपको जो जानकारी चाहिए थी वो मिल गयी है , अधिक जानकारी के लिए अपना सवाल कमेन्ट जरूर करे , Google Pay Customer Care Number पर आप इस प्रकार से कॉल करके बात कर सकते है।

उम्मीद करता हु आप जो ढूंढ रहे थे वो जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल गयी होगी, अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट के माध्यम से हमसे जरूर पूछे । धंन्यवाद ।

Leave a Comment