Google Map Par Location Kaise Dale अगर आपके मन मे ये सवाल उठता हो या फिर आप खुद गूगल मैप पर लोकेशन डालना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि इस पोस्ट में आप Google Map पर अपना Location कैसे डालते है इसके बारे में बताया गया है ।
दोस्तो आपको तो मालूम ही लोग गूगल मैप पर अपनी दुकान या बिज़नस का लोकेशन डाल देते है जिससे उनका बिज़नेस इंटरनेट पर चला जाता है । और लोग जब नेट पर सर्च करते है तो फटाक से उनके सामने रिजल्ट आ जाता है जिसमे दुकान के नाम , एड्रेस सहित नक्सा भी खुल कर आ जाता है ।
अगर आपका कोई बिजनस होगा तो आपको बहुत सारी ऑफिसियल कॉल आती होगी जिसमें से 10 से 20 परसेंट लोग सिर्फ एड्रेस पूछते होंगे । वो हर जगह से तो आ जाते है लेकिन थोड़ी दूर आकर उन्हें फ़ोन करना पड़ता है । अगर आप गूगल मैप पर लोकेशन डालेंगे तो आपका एड्रेस मैप पर दिखाई देगा जिससे कोई भी देखते हुए आप के लोकेशन तक पहुच जाएगा ।
Google Se Movie Kaise Download Kare .
Google Par Free Me Website Kaise Banaye .
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye .
अगर आपका कोई बिज़नेस नही है तो आप अपने पास – पड़ोस के बारे में भी मैप पर लोकेशन जोड़ सकते है । तो चलिए फिर “Google Map पर अपना Location कैसे डाले” इसके बारे में जान लेते है ।
Google Map Par Location Kaise Dale ( गूगल नक्शा में लोकेशन केसे डाले )
दोस्तो ये सारा प्रोसेस में Google Map App के जरिये बताऊंगा अगर आपके मोबाइल में Google Map नही है , तो आप उसे Play Store अगर एप्पल फोन है तो App Store से डाउनलोड करले ।
आप गूगल मैप का उपयोग Chrome Browser से भी कर सकते है , Chrome Browser से Google Map खोलने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
सबसे पहले आप गूगल मैप के एप्प को अपने मोबाइल में ओपन करले । अगर आपको Default में समझ मे न आ रहा हो तो आप नीचे इमेज को देख कर Sattelite मोड पर कर ले ।
Step – 1 > आपको सबसे पहले Contribute पर क्लिक् करना है , ( Contribute का विकल्प डिवाइस के हिसाब से अलग – अलग जगह हो सकता है आप उसे ढूंढ ले )
Step – 2 > अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल कर आ जायेगी, वहां पर आपको ADD PLACE का विकल्प दिखेगा उसपे क्लिक करदे ।
Step – 3 > अब आपके सामने Forum खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको जिस लोकेशन को जोड़ना है उसके बारे में बताना है ।
- Name – बिज़नेस का नाम डाले ( अनिवार्य )
- Category – बिजनेस की केटेगरी चुने ( अनिवार्य )
- Location – लोकेशन चुने ( अनिवार्य )
- Hours – टाइम टेबल डेल ( वैकल्पिक )
- Contact – कांटेक्ट नंबर डाले ( वैकल्पिक )
- Website – वेबसाइट हो तो उसे डाले ( वैकल्पिक )
- Openning Date – ओपनिंग तारीख डाले ( वैकल्पिक )
- Images – फ़ोटो अपलोड करें ( जल्दी वेरीफाई करवाने के लिए )
इतना सब कुछ डालने के बाद Next वाले बटन पर क्लिक करे ।
अगर सब कुछ सही रहा तो 2 से 3 दिनों में आपका बिज़नेस गूगल मैप पर शो होने लगेगा, 2 से 3 दिनों में गूगल टीम आपके दिए हुए डिटेल्स को वेरीफाई करती है ।
इस तरह से आप Google Map Par Location Dal Sakte Hai आशा करता हु आपको मैप पर ” लोकेशन कैसे डालते है ” इसके बारे में समझ मे आ गया होगा ।
अगर आपको Google Map Par Location Kaise Dale के बारे में पढ़कर अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये , अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे भी हमारे साथ शेयर करे ।
उम्मीद करता हु आपको Google Map पर अपना Location डालने के बारे में पता चल गया होगा, अगर आपको Map पर लोकेशन जोड़ने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमें कॉमेंट के माध्यम से बताये , LazyPk टीम आपकी तुरंत सहायता करेगी ।
Thank You For Reading Tech & Tips