Gadi ke Number Se Gadi Ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

Gadi Ke Number Se Gadi Malik Ka Naam Pata Karne Ka Tareka – अगर आप रास्ते पर चलते हुए कोई गाड़ी देखते है तो आपके मन मे ये सवाल जरूर आता होगा कि गाड़ी किस शहर और राज्य की है और ये पता लगाना बिल्कुल आसान होता है क्योंकि गाड़ी के नंबर में राज्य का शार्ट नाम लिखा रहता है । लेकिन अगर कभी आपके मन मे गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम जानने की इच्छा हुई हो तो इस पोस्ट से आप Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Karte Hai इसके बारे में मालूम चल जाएगा, आज हम इस पोस्ट में गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करते है इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है ।

आप सभी को तो मालूम ही गाड़ी हमारे दैनिक जीवन मे यातयात करने में अहम रोल निभा रही है, कार और बाइक हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गयी है हमे कही भी आना जाना होता है तो हमे गाड़ियों का ही सहारा लेना पड़ता है । भले ही वो मोटर बाइक ही क्यों न हो ।Gadi ke Number Se Gadi Ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

दुनिया की तरक्की के लिए गाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है क्योंकि हमें कही भी जाना होता है तो गाड़ी की मदद से हम अपना सफर कुछ ही घण्टो में पूरा कर लेते है जिससे हमारा कीमती समय बच जाता है और वो समय हम अपने काम मे लगा देते है ।

यातयात के लिए हमारे काम के हिसाब से वाहन भी अलग – अलग है जैसे यात्रा करने के लिए Car , Bike , Auto , Bus आदि और माल ट्रांसपोर्ट करने के लिए Truck इत्यादि । वैसे हम इस पोस्ट में Gadi Ke Number se Gadi Ke Malik Ka Naam Kaise Pata Karte Hai इसके बारे में बात कर रहे थे तो चलो उसी के बारे में बात करते है ।

दोस्तो जितनी भी गाड़िया पेट्रोल या डीजल से चलती है उनमे एक Number Plate होती है जिसमे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर होता है जो राज्य और जिले के हिसाब से गाड़ी के पहचान के लिए नंबर बनाया जाता है जिससे कभी दुर्घटना होने या गाड़ी के मालिक का नाम पता लगाने के लिए उपयोग किया जाता है ।

आज हम गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करते है उसी के बारे में इस पोस्ट में बताऊंगा कि कैसे आप गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा सकता है । तो चलिए शुरू करते है ।

Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

किसी भी गाड़ी के मालिक के बारे में जानने के लिए आप ऑनलाइन, ऑफलाइन और IVRS ( SMS ) तीनो तरीको का इस्तेमाल कर सकते है, ऑफलाइन के लिए आपको नज़दीकी RTO Office जाना पड़ता है और ऑनलाइन के लिए आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप का यूज़ कर सकते है और SMS के लिए आप Keypad Mobile का भी इस्तेमाल कर सकते है ।

अगर आप इस पोस्ट को इंटरनेट का इस्तेमाल करके पढ़ रहे है तो जरूर आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप होगा, अगर आपके पास Jio Phone है तो आप Jio Phone Se Bhi Gadi Ke Malik Ka Nam Pata Kar Sakte Hai. आपको हम इस पोस्ट में ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप्प , ऑफलाइन RTO Office और कीपैड मोबाइल से SMS यानी कि सभी तरीको द्वारा गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के बारे में बतायेगे ।

Parivahan.gov.in वेबसाइट से Gadi Ke Malik का नाम पता करे

आज के समय में लगभग सभी चीज़े ऑनलाइन उपलब्ध है, जो भी आपके दिमाग मे घूम रहा हो उसे इंटरनेट पर सर्च कर आपको तुरंत मिल जाएगा, सभी सरकारी विभागों की वेबसाइट आपको अलग से मिल जाएगी।

जैसे आपको किसी गाड़ी के Owner के बारे में जानना है तो आप “Parivahan.gov.in” की वेबसाइट पर जा सकते है, इस साइट पर आपको सिर्फ यातयात साधनों के बारे में ही जानकारी मिलेगी ।

Website से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए आप गूगल पर Parivahan.gov.in या फिर डायरेक्ट अपने ब्राउज़र में Parivahan.gov.in पर विजिट कर सकते है । मैं नीचे आपको Step by Step इस वेबसाइट से गाड़ी के मालिक का पता जानने के बारे में बताता हु ।

1 – सबसे पहले https://www.Parivahan.gov.in विजिट करे या गूगल पर Parivahan लिख कर खोजे ।

2 – अब आप Left Side Navigation पर क्लिक करें ।Gadi ke Number Se Gadi Ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

3 – वहाँ पर आपको Know Your Vehicle Details का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करदे ।Gadi ke Number Se Gadi Ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

4 – यहाँ पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे गाड़ी का नंबर पूछा जाएगा Gadi Ka Number डालें और Search Vehicle पर क्लिक करदे आपको गाड़ी के मालिक के बारे में पता चल जाएगा ।Gadi ke Number Se Gadi Ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

Mobile Apps से Gadi Ke Malik Ka Naam कैसे पता करें

अगर आपके पास Smartphone है तो आप Parivahan द्वारा बनाया गया mParivahan App को हमेशा अपने मोबाइल में ही रखें ये एप्प कभी – भी कोई दुर्घटना घटने पर वाहन से रिलेटेड जानकारी आपको बता सकता है ।

यह App आपको Play Store पर पर आसानी से मिल जाएगा, चलिये अब Gadi Ke Number Se Malik Ka Nam Kaise Pata Kare इसके बारे में जान लेते है ।

1 – सबसे पहले Play Store से mPariVahan App डाउनलोड करले ।

2 – अब App को ओपन करे और Rc Details पर क्लिक करें ।Gadi ke Number Se Gadi Ke Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

3 – गाड़ी का नंबर डाले और Search icon पर क्लिक करें ।

गाड़ी की सभी डिटेल्स खुल जाएगी, जिसमे गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी कहाँ की है आदि सब लिखा रहेगा । आप चाहे तो अपनी खुद की गाड़ी इसपे एड भी कर सकते है इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज के लिए ।

SMS द्वारा गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करें

अगर आपके पास Smartphone नही है या आप ऑनलाइन नंबर से मालिक के नाम के बारे में जानने के इच्छुक नही है तो आप SMS के द्वारा भी इसका पता लगा सकते है । यदि आपके पास कीपैड फ़ोन है तो आप उससे भी SMS भेज सकते है । लेकिन इसके लिए आपके सिम कार्ड में पर्याप्त बैलेंस जरूर होना चाहिए ।

गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम जानने के लिए आपको अपने मोबाइल से कैपिटल वर्ड में VAHAN के आगे स्पेस करके गाड़ी का नंबर लिखना है और उसे 7738299899 पर भेज देना है ।

उदाहरण के लिए अगर गाड़ी का नंबर UP 33 AW 7763 है तो आपको मैसेज में VAHAN UP33AW7763 लिखना है और उसे बताये गए नंबर पर भेज देना है ।

जैसे ही आपका संदेश चला जायेगा थोड़ी ही देर में आपको एक संदेश प्राप्त होगा जिसमें गाड़ी के Owner का नाम लिख कर आएगा ।

वैसे बहुत से लोग है जो गाड़ी के नंबर से गाड़ी मालिक का पता भी देखना चाहते है, अगर आप भी ऐसा सोचते है तो आपको बता दे किसी भी वेबसाइट से आप ऑनलाइन गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का पता नही लगा सकते है ।

क्योंकि ये RTO के पालिसी के खिलाफ है लेकिन अगर आप गाड़ी के नंबर से गाड़ी मालिक के नाम के बारे में पता लगाना चाहते है तो आप अपने नज़दीकी RTO Office में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराके गाड़ी के मालिक का पता , पता लगा सकते है ।

ऊपर बताये गए किसी भी तरीको को आप इस्तेमाल कर सकते है जो भी तरीका आपको ज्यादा सहज लगे । नीचे हम आपको आपकी जानकारी के लिए सभी राज्य के वाहन रजिस्ट्रेशन कोड के बारे में भी चार्ट बना कर दे रहे है अगर आपको राज्य के वाहन रेजिस्ट्रेशन के बारे में जानना है तो आप नीचे भी पढ़े ।

List of Vehicle Registration ( RTO ) Code in Indian State

State राज्यRTO Code वाहन पंजी. कोड
आंध्र प्रदेशAP
अरुणाचल प्रदेशAR
असमAS
बिहारBR
छत्तीसगढ़CG
चंडीगढ़CH
गोआGA
गुजरातGJ
हरयाणाHR
हिमाचल प्रदेशHP
झारखंडJH
कर्नाटकKA
केरलKL
मध्य प्रदेशMP
महाराष्ट्रMH
मणिपुरMN
मेघालयML
मिज़ोरमMZ
नागालैंडNL
उड़ीसाOD
पंजाबPB
राजस्थानRJ
सिक्किमSK
तमिलनाडुTN
त्रिपुराTR
उत्तर प्रदेशUP
उत्तराखंडUK
पक्षिम बंगालWB
तेलंगानाTS
अंडमान और निकोबारAN
दादरा और हवेलीDN
दमन और दीवDD
जम्मू कश्मीरJK
लद्दाखLA
लक्ष्वद्वीपLD
दिल्लीDL
पुडुचेरीPY

Leave a Comment