Full Form Of RPF in Hindi , पूरी जानकारी हिंदी में ।

Full Form Of RPF in Hindi – हैल्लो दोस्तो कैसे हो आप , उम्मीद करता हु मस्त होंगे बिंदास होंगे , आज हम जानेगे RPF Kya Hai , और RPF Ka Full Form Kya Hota Hai ।

अगर आपको ये सारे सवालों के जवाब पहले से मालूम है तो आप इस पोस्ट को Skip कर सकते है , आप हमारे द्वारा अन्य पोस्ट को पढ़ें।

अगर आप जानना चाहते है कि RPF क्या होता है , और इसे कैसे जॉइन करते है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

RPF Ka Full Form क्या होता है ?

RPF Ka Full Form हिंदी में रेलवे सुरक्षा बल होता है , यह एक केंद्रीय सैन्य सुरक्षा बल होती है। जो दोषियों को गिरफ्तार उनकी जांच पड़ताल एवं दोषी व्यक्ति के ऊपर मुकदमा दर्ज करने के लिए होती है , RPF को पैरामिलिट्री के रूप में भी जाना जाता है।

rpf-ka-full-form-kya-hota-hai5777348256293018892-4727148-4927110
RPF Full Form

NDA क्या है और NDA कैसे जॉइन केरते है ?

पर ज्यादा तर लोग RPF के नाम से ही ही जानते है , अग्रेज़ी में RPF को Railway Protection Force कहा जाता है , ये थे RPF Ka Full Form और RPF क्या होती है इसके बारे में जानकारी ।

अब हम पता करते है कि इसे कैसे Join करते है , और इसकी Pay Scale ( सैलरी ) क्या होती है ।

RPF के लिए आवदेन करने का तरीका

RPF में आवदेन करने के लिए आप RPF की वेबसाइट से जाकर आवेदन कर सकते है , हर साल RPF की भर्ती निकलती रहती है ।

RPF की Vacancy देखने के लिए आप Railway Protection Force की Official वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है कि Vacancy उपलब्ध है कि नही ।

Read Also – CBSE का फुल फॉर्म क्या होता है ?

आप रेलवे की वेबसाइट पर जाकर RPF Requirmemt की लिंक पर क्लिक करके RPF की वेबसाइट पर जा सकते है , वेकैंसी देखने के लिए indian Railway की वेबसाइट पर जाए , Click Here

अगर आप RPF में जॉइन होना चाहते है तो किसी जॉब वेबसाइट पर जाकर उसे सब्सक्राइब कर सकते है , जब RPF की वेकैंसी आएगी तो आपको ईमेल के द्वारा वो आपको सूचित कर देंगे , आप कोई अच्छी website जैसे Sarkari Result पर विजिट कर सकते है।

RPF Joinig Eligibilty

शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 और 12 की शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए और वो भारत का नागरिक होना चाहिए।

Read Also – IRCTC का फुल फॉर्म क्या होता है ?

शारीरिक योग्यता

कैंडिडेट की लंबाई कम से कम 160 मीटर होनी चाहिये और चेस्ट की बात करे तो वो 71Cm होनी चाहिये , साथ मे आपकी नज़रे सही होनी चाहिए बिना चश्मा लगाए आपको सही से दिखाई देना चाहिए , तभी आप RPF के लिए आवदेन कर सकते है।

RPF Pay Scale

RPF की शुरवाती पोस्ट से लेकर High Post तक की बात करे तो RPF में Pay Scale 5200 से शुरू होकर 52000 तक प्रति महीने तक मिल जाती है ।

अगर आप Join करना चाहते है तो आज से ही तैयारी शुरू करदे और वेकैंसी आते ही उसके लिए आवेदन करदे।

Conclussion

RPF ka full form kya hota hai और RpF kya hai ये सारी जानकारी आपने आज इस पोस्ट में पढ़ा , उम्मीद करता हु आप सभी को ये पोस्ट पसन्द आया होगा , अगर आप भी कुछ हमारे साथ इस ब्लॉग पर शेयर करना चाहते है तो हमे email करके जरूर बताये।

Comments (0)

Leave a Comment