Full Form of BSc in Hindi , बीएससी का पूरा नाम ।

Full Form of BSc in Hindi – हैलो दोस्तो कैसे हो आप सब , आज हम Full Form of BSc के बारे में जानेगे , इस पोस्ट में आज हम BSC का फुल फॉर्म , BSC क्या है , इसके बारे में भी जानेगे।

BSc का फुल फॉर्म Bachelor of Science होता है , जिसे हिंदी में विज्ञान स्नातक कहते है , ये था BSc का फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषा में आपने Full Form of BSc को जाना ।

आज हम BSc का पूरा नाम , BSc कोर्स क्या है , BSc कोर्स क्यों करे , BSc को हिंदी में क्या कहते है , आपके ऐसे सभी सवालो के जवाब आज इस पोस्ट में आपको जानने को मिल जायेंगे।

Full Form of BSc हिंदी और इंग्लिश में

BSc का फुल फॉर्म Bachelor of Science होता है , जिसे हिंदी में विज्ञान स्नातक कहते है , ये था BSc का फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषा में आपने जाना कि बीएससी का फुल फॉर्म क्या होता है।

The Full Form BSc. Is Bachelor of Science. 

Read Also – Full Form Of RPF in Hindi .

ये तो बहुत सी छोटी सी बात थी , Bsc का फुल फॉर्म तो आपको अब पता ही चल गया होगा , चलिए बीएससी के बारे में अन्य जानकारी भी हम जान लेते है , जो आपके लिये आगे बहुत काम आएगी।

BSc क्या है

BSc एक प्रकार का कोर्स होता है जो छात्र 12 पास कर लेते है वो BSc में अपना Admission ले सकते है , Bsc का फुल फॉर्म Bachelor of Science होता है जिसके पूरे नाम मे ही इस कोर्स के बारे में अर्थ लिखा है।

BSc एक Science Streem का कोर्स होता है , BSc करने के बाद छात्र अपना फ्यूचर Secure करने के बहुत से रास्ते मिल जाते है , Bsc करना के बाद 90% आपकी किसी तरह की भी जॉब हो वो पक्की हो जाती है , बस वो आप पर डिपेंड करता है आपने वो कोर्स कितना मन लगा कर किया है।

Read Also – Full Form of ITI in Hindi .

BSc में भी बहुत तरह के कोर्स है जो निम्नवत है ।

Bachelor’s of Science – Mathematics

Bachelor’s of Science – Physics

Bachelor’s of Science – Bio Chemistry

Bachelor’s of Science – BioLogy

Bachelor’s of Science – Botany

Bachelor’s of Science – Computer Science

Bachelor’s of Science – Economics

Bachelor’s of Science – Electronics

Bachelor’s of Science – Life Sciences

Bachelor’s of Science – Physical Sciences

Bachelor’s of Science – Social Science

Bachelor’s of Science – Statistics

Conclussion

आज आपने जितना कुछ भी पढ़ा उम्मीद करता हु आपके काम जरूर आएगा , अगर आप को ये पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे , इस पोस्ट में मैने BSc का फुल फॉर्म क्या होता है , BSc क्या होती है , और BSc की परिभाषा इस पोस्ट में मैने बताया है। हमें Facebook पर भी फॉलो कर ले ।

Comments (0)

  1. आपने अच्छे से समझाया कि बीएससी आईटी (B.Sc IT) क्या है? धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment