Free Gas Cylinder Booking Kaise Kare फ्री सिलेंडर कैसे बुक करें

Free Gas Cylinder Booking – Free LPG Refill Kaise Apply Kare , Lockdown Me Free Gas Kaise Book Kare , CoronaVirus Ki Vajah Se Free Me Gas Cylinder Kaise Le Iski Jankari – देश मे 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है । देश क्या पूरी दुनिया मे लगभग लॉकडाउन चल रहा है । इसी को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के गरीब परिवार को 21 दिनों के लॉकडाउन होने की वजह से Free Me Gas Cylinder Refill करने को कहा है ।

How To Book Free Gas Refill

गैस सिलेंडर का वितरण 3 अप्रैल से शुरू हो गया है आपको बता दे ये सुविधा सिर्फ PMUY के तहत यानी कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के कस्टमर को ही दी जाएगी । अगर आप BPL खाताधारक है और आपने PMUY की स्कीम के तहत गैस कनेक्शन लिया है तो आप इस पोस्ट में Free Me Gas Cylinder Kaise Book Karte Hai इसके बारे में पढेंगे।

इसे भी पढ़े – दिल्ली में फ्री राशन के लिए आवेदन कैसे करे ?

फ्री एलपीजी गैस बुकिंग के लिए क्या करना पड़ेगा

Free Gas Cylinder Booking करने के लिए आपको गैस सिलेंडर Refill के लिए आवेदन करना है , आप Gas Refill का आवेदन IVR, SMS, Online या फिर एजेंसी पर जाकर भी कर सकते है।

फ्री गैस सिलेंडर पाने के लिए आपको सबसे पहले Gas Refill Apply करना है । गैस रिफिल का आवेदन करने के बाद आपके रेजिस्ट्रेड बैंक एकाउंट में 2 से 3 दिनों में गैस रिफिल की राशि भेज दी जाएगी ।

आप उसे निकाल कर उसी राशि से पेमेंट करदे । जब ये राशि आपके बैंक में Deposit हो जाएगी तब आपके बैंक एकाउंट में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा आपके Gas Connection में रेजिस्ट्रेड दोनों जगह पर इसका कन्फर्मेशन संदेश आ जायेगा । और उसमें आपको आगे क्या करना इसके बारे में भी बताया जाएगा ।

ऐसे ही आपको PMUY के तहत 3 सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे । आप पहले फ्री सिलेंडर को प्राप्त करने के 15 दिन बाद दूसरे सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकते है । और हर बार आपके बैंक एकाउंट में सिलेंडर रिफिल की राशि 2 से 3 दिनों में ट्रांसफर हो जाया करेगी ।

आप गवर्मेंट द्वारा दिये गए Official Announcement को भी पढ़ सकते है नीचे आप इसके बारे में पढ़ सकते है कि कैसे – आप Free Gas Cylinder Ke Liye Apply Kar Sakte Hai और आपको क्या – क्या करना पड़ेगा ।

Free Gas Cylinder Announcement फ्री गैस सिलेंडर योजना का कार्यक्रम

आप नीचे इंग्लिश में ऑफिसियल अनाउंसमेंट को पढ़ सकते है उसके नीचे में हिंदी में लिख दे रहा हु।

फ्री गैस कैसे बुक करें

फ्री गैस सिलेंडर बाटने की योजना

  1. Eligible Customer – प्रधानमंत्री उज्वला योजना ( PMUY ) के सभी ग्राहक और जिन्होंने PMUY के लिस्ट से हटने के लिए आवेदन किया था और लेकिन किसी कारणवश उनका आवेदन पूरा नही हो पाया है , वो सभी इस स्कीम का लाभ उठा सकते है ।
  2. Advance To PMUY Customers – OMCs के द्वारा पहली किश्त आपके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी और इसी के साथ आपके पिछले सब्सिडी का हस्तांतरण भी देखा जाएगा । यह राशि आपके खाते में 2 से 3 दिनों में पहुंच जाएगी ।
  3. Advance Transfer & Communication – अग्रिम राशि खाते में पहुचने के बाद ग्राहक को एक संदेश भेजा जाएगा और फ्री गैस सिलेंडर बुकिंग का लाभ उठाने को बोला जाएगा ।
  4. Refill Boking – सिलेंडर बुकिंग के लिए PMUY ग्राहक IVRS, Mobile App, Paytm , Whatsapp इत्यादि का उपयोग कर सकता है।
  5. Counter Booking – अगर आपका मोबाइल नंबर आपके गैस कनेक्शन से लिंक नही है तो आप एजेंसी जाकर इसके लिए फॉर्म भर सकते है ये कार्यवाही एजेंसी द्वारा तुरंत की जाएगी ।
  6. Refill Delivery – ग्राहक सिलेंडर की प्राप्ति के समय RSP Amount देकर गैस को प्राप्त कर लेंगे । ताकि डिस्ट्रीब्यूटर को ये सर्विस मेंटेन करने में कोई दिक्कत न हो ।

ग्राहक को गैस सिलेंडर बुकिंग करते समय रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी भेजा जाएगा अगर Refill Delivery लेते समय ओटीपी के बारे में पूछा जाए तो ओटीपी बताना अनिवार्य होगा ।

Conclusion

फ्री गैस सिलेण्डर रिफिल के लिए आवेदन कैसे करते है आशा करता हु आपको इसके बारे में समझ में आ गया होगा , Free Gas Cylinder Booking कैसे करते है अगर आपका इसके बारे में कोई सवाल हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताए ।

21 दिन के लॉकडाउन में फ्री गैस सिलेंडर कैसे बुक करें इसके बारे में आपको पढ़कर कैसा लगा हमे जरूर बताये और अपने दोस्तों को फ्री गैस रिफिल बुकिंग कैसे करे इसके बारे में बताये आप इस पोस्ट को सोशल आइकॉन के जरिये डायरेक्ट अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते है ।

Thank You For Reading This Post

Follow us on FB

Comments (5)

Leave a Comment