Sahu4You – हैल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब yojanadhara.in में आप सभी का स्वागत है , उम्मीद करता हूं आप सभी ठीक ठाक होंगे , दोस्तो मैं जब भी पोस्ट लिखता हूं तो सोचता हूं , पता नही आप सबको ये पोस्ट पसन्द आएगी या नही ।
पर जब भी मेरी पोस्ट पब्लिश होती है , मुझे बहुत अचंभित लगता कि मेरे द्वारा लिखा गया पोस्ट, आपको पसन्द आ रहा है , ऐसे ही अपना प्यार हमें देते रहे , ताकि हम आपके लिए कुछ ना कुछ नया लिखते रहे ।
इसे भी पढ़े – Support Me India Blog by Jumedeen Khan
दोस्तो आज मैं इस पोस्ट में Founder of Sahu4You जो कि बहुत पॉपुलर ब्लॉगर है , उनके बारे में मैं आपको विस्तार से बताऊंगा , Post का Title तो आपने देखा ही होगा Sahu4You Interview तो आपको मालूम ही होगा कि आज हम Sahu4You के बारे में जानने जा रहे है ।
Founder of Sahu4You
दोस्तो वैसे तो आप सब जानते ही होंगे Sahu4You के founder कौन है , पर अगर आपको Blogging या इंटरनेट एक्स्प्लोर करने में इंटरेस्ट नही है तो शायद आप नही जानते होंगे ।
Sahu4You के फाउंडर Mr. Vikas Sahu है , उनसे बात करके जो कुछ भी मैंने जाना है सारी बाते आपको बताऊंगा ।
आप अपने और ब्लॉग के बारे में कुछ बताये ?
Sahu4You का जवाब – मेरा नाम Vikas Sahu है और मैंने अपने Blog Sahu 4 You को 4 अप्रैल साल 2016 में शुरू किया था , मैंने पहले अपनी ब्लॉगिंग की शुरुआत Blogger प्लेटफार्म पर शुरू की थी जो पूरी तरह से अभी – भी फ्री है ।
फिर मैं कुछ महीनों बाद 21 दिसंबर 2016 को मैंने अपने Blog को WordPress पर Migrate कर लिया । और Interview देने के समय तक WordPress पर ही ब्लॉगिंग कर रहा हु ।
इसे भी पढ़े – Gyani Pandit Blog by Mayur K
Sahu4You एक बहु – आला ब्लॉग है , मतलब आपको Sahu 4 You पर बहु – प्रकार के टॉपिक में Blog पढ़ने को मिल जायेंगे । जैसे – ऑनलाइन कमाई, फेसबुक ट्रिक्स, हिंदी टिप्स, इंटरनेट, AdSense, ट्विटर ट्रिक्स, एंड्रॉइड समस्या समाधान आदि पढने को मिल जाएगा।
वैसे बहुत से मेरे Fan मुझे प्रोफेशनल ब्लॉगर की लिस्ट में गिनते है , पर मुझे लगता नही है कि मैं अभी बलॉगिंग में Pro हु क्योंकि मुझे अभी और आगे तक जाना है , अभी मुझे भी बहुत कुछ सीखना है , जो भी मैं सीखता हु वही मैं अपने ब्लॉग के जरिये सबको बता देता हूं।
Sahu4You ब्लॉग को आपने हिंदी में क्यों बनाया , इसका मकसद क्या है ?
Sahu4You – Vikas Sahu – मैं जब आठवीं क्लास में था तब से मैंने इंटरनेट पर सर्फ करना शुरू कर दिया था , तब के दिनों में इंटरनेट पर हिंदी में बहुत कम ही जानकारी मिलती थी , फिर मैं सोचता था इंटरनेट पर हिंदी में पोस्ट क्यों नही मिलती है , हिंदी तो हमारी राष्ट्र भाषा है।
फिर मैंने अपने लिखने के Passion को ब्लॉग के जरिये इंटरनेट पर पब्लिश करना शुरू कर दिया , लोगो को हिंदी में आर्टिकल पसन्द भी आ रहा था ।
जब मैंने 2016 में ब्लॉगिंग शुरू की थी तब हिंदी Content बहुत कम ही मिलता था , अब के दिनों मे तो Google पर हिंदी कंटेंट का ही जलवा है आपको हर चीज़ अब हिंदी में मिल जाएगी।
जो लोग ब्लॉगिंग के फील्ड में आना चाहते उनसे क्या कहना चाहेंगे आप ?
Sahu4You – Vikas Sahu – Ans – जो लोग Blogging में आना चाहते है , उनसे में ये ही कहना कि Blogging को सिर्फ पैसे कमाने की नज़र में ही न करे , Blogging को अपना जुनून बनाकर ब्लॉगिंग की फील्ड में अपना कदम रखे ।
जिस चीज़ में आपको Intrest हो उसी से रिलेटेड subject से ही ब्लागिंग करे, इससे आपको ब्लॉगिंग और उस से रिलेटेड टॉपिक की रिसर्च करने में भी मज़ा आएगा । जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरु हो जाये तो आप ब्लॉग पर Affliliate या फिर Adsence Ads लगाकर ब्लॉग मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।
शुरू में आप Sahu 4 You पर कैसे Earning करते थे ?
Sahu4You – Vikas Sahu – Ans – ये सवाल तो मुझसे बहुत लोगो ने पूछा है , ऒर अब आपने भी पूछ लिया , शुरू में जब मैने ब्लॉग बनाया था तो मुझे पता ही नही था कि ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते है ।
मैंने ब्लॉग इस लिये बनाया था क्योंकि मुझे लिखना बहुत पसन्द था , और उसे गूगल तक पहुचाने के बाद जब देश के कोने – कोने से लोग कमेंट करते थे और भी अच्छा लगता था।
शरू में मैंने ब्लॉग से कोई earning नही की थी पर कुछ महीनों बाद Facebook Affiliate से मैंने पहली बार Earning की थी , वो कितनी थी ये में बता नही सकता हु।
दोस्तो ये थी मेरी अब तक की कहानी Blogging के केरियर में और भी बहुत सारे उतार चढ़ाव आये थे पर मैने हार नही मानी । और आज मैं Sahu 4 You की Earning से ही मेरी आगे की पढ़ाई और मेरी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी कर रहा हु। Visit साहू4यु
आप सब मेरे ब्लॉग Sahu 4 You पर एक बार जरूर विजिट करे !
Sahu4You – Conclussion
Sahu 4 You के बारे में अपने लगभग सारी चीज़ें अब आपको पता चल ही गयी होंगी , अगर आपको कुछ और जानकारी Sahu 4 You ब्लॉग से रिलेटेड पुछना चाहते है तो आप Comment कर पूछ सकता है ,
Founder of Sahu4You के Vikas Sahu के बारे में पढ़ने के लिए धन्यवाद ।
धन्यवाद भाई।
में आपका आभारी हूं जो आपने मेरे बारे में इतना कुछ नजदीकी से लिखा।
बहुत बढ़िया नॉलेज मिला है आज मजा आ गया
बहुत ही रहस्यमयी जानकारी आज हमें प्राप्त हुई हैं|
बहुत बढ़िया नॉलेज मिला है आज मजा आ गया
Inspirational Jounry Hai Bhai Ki….. Best Luck Vikas Bro and Mukesh Chandra Bro..
बहुत बढ़िया नॉलेज मिला है आज मजा आ गया
Bahut hi. Badhiya interview raha..
Inspirational Jounry Hai Bhai Ki….. Best Luck Vikas Bro and Mukesh Chandra Bro..
धन्यवाद भाई।
में आपका आभारी हूं जो आपने मेरे बारे में इतना कुछ नजदीकी से लिखा।
बहुत ही रहस्यमयी जानकारी आज हमें प्राप्त हुई हैं|
Bahut hi. Badhiya interview raha..