Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2024 में (5 Easy Tips)

Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2024 में – आज की इस पोस्ट में हम लोग बात करेंगे की Fiverr क्या होता है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए। अगर आप भी इंटरनेट की मदद से Fiverr से पैसे कमाने के बारे में कुछ जानकारी खोज रहे थे तो आप बिलकुल सही स्थान पे हो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में Fiverr को लेकर जितने भी सवाल थे वो आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद  खतम हो जायेंगे।

जैसा की आप असब जानते हो की आज के दौर में इंटरनेट का ज़माना है हर व्यक्ति ऑनलाइन काम करने की सोचता है और इंटरनेट से ही पैसे कमाने की तलाश में रहते है, आज के दौर में लोग कपडे भी ऑनलाइन ही खरीदते है।

Fiverr पे आप ऑनलाइन Logo Designing , Website Promotion , Link Sharing और Content Writing जैसे काम करके बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है। अगर आप सच में Fiverr से पैसे कमाना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को स्टार्टिंग से लास्ट तक पढ़े। तो चलिए अब जानते है की Fiverr क्या होता है।

Also Read :-

Fiverr क्या है।

ये Fiverr एक तरह की वेबसाइट है जिससे आप ऑनलाइन वर्क करके पैसे कमा सकते है। Fiverr पे काम करने के लिए आपको किसी भी एक फील्ड में जनाकारी होना जरुरी है अगर आपको Content Writing के बारे में जानकारी है तो आप कंटेंट राइटिंग के बारे में जानकारी शेयर करके आप पैसा कमा सकते है।

बैसे ही अगर मानलो की आपको फोटो एडिटिंग आता है और आप बहुत ही अच्छी फोटो एडिट कर लेते है , तो आपको Fiverr पे ऐसे बहुत से लोग मिल जायेंगे जिनको अपनी फोटो एडिट करवाना होगा। ऐसे में आप उनसे फोटो ले सकते है और एडिट करके उनको बापस कर सकते हो, और बदले में उनसे काफी अच्छा पैसा ले सकते हो।  आप उनसे एक फोटो के 5$ तक लोगे तो वो आपको देने को तैयार हो जायेंगे।

Fiverr पर अकाउंट कैसे बनाये

  • Fiverr पे अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Fiverr की ओफिसिअल वेबसाइट जाना होगा।
  • यदि आपको Fiverr की ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में नहीं पता है तो आप Click Here यहाँ पर क्लिक करके Fiverr की वेबसाइट पे पहुंच सकते है।
  • जब आप Fiverr की वेबसाइट को खोल लोगे तो आपके सामने Fiverr वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा और ऊपर की ओर आपको एक Join का बटन दिखाई देगा , आपको उसपे क्लिक कर देना है।
  • आप फेसबुक के माध्यम से भी Fiverr वेबसाइट पे अकाउंट बना सकते है।
  • यदि आपके पास जीमेल अकाउंट है तो आप जीमेल से भी अपना अकाउंट बना सकते है।

Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2024 में

Fiverr से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिनके, माध्यम से आप ऑनलाइन सकते है तो चलिए एक एक करके उन तरीके के बारे में बिस्तार से जानते है।

How To Make Money With Fiverr Website In Hindi

Photo Editing

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की बहुत से लोग ऐसे होते है जो मॉडल्स होते है और उनको फोटोग्राफी का बहुत शौक होता है। और वो अपने फोटो एडिट करवाने के लिए बहुत से ऐसे लोग ढूंढते है. जिनको फोटो एडिट करना काफी अच्छे से आता है।

इसके बदले में वो आपको मुँह माँगा पैसा देते है तो आप ऐसे लोगो को Fiverr की मदद से ढूंढ सकते है। जब आपको वो लोग मिल जाये  आप उनसे फोटो ले ले और कुछ समय में अच्छे तरीके से फोटो एडिट करके उनके लौटा दे, और बदले में पैसे ले लेना।

Writing

आप Fiverr से कंटेट राइटिंग करके भी पैसा कमा सकते है , अगर आपको लिखने का शौक है तो आपके लिए ये काफी अच्छा  मौका है पैसा कमाने का , आपको Fiverr पे ऐसे बहुत से ब्लोगेर्स मिल जायेंगे जिनको कंटेंट राइटर की जरुरत होगी। अब कही वो हिंदी हो या इंग्लिश ,

आपको दोनों भाषाओ में ऐसे ब्लोगेर्स मिल जायेंगे जो आपको हायर कर लेंगे और लिखने के लिए काम देंगे।  आप उनसे बहुत सारा पैसे ले सकते हो बदले में उनको जिस भी टॉपिक पे राइटिंग का काम चाहिए हो वो भेज सकते हो, तो है न ये Fiverr से आसानी से ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका।

Video Editing

ये भी Fiverr से पैसे कमाने का बहुत बढ़िया तरीका है अगर आपको वीडियो एडिट करना आती है तो Fiverr की मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते है। बहुत से ऐसे लोग होंगे Fiverr वेबसाइट पे जिहोने अपना पोस्ट डाल रखा होगा की उनको एक वीडियो एडिटर की जरुरत है।

खासकर यूट्यूब वालो को वीडियो एडिटर की जरुरत पड़ती है तो आप जब भी किसी से वीडियो एडिटिंग के बारे में बात करे तो पहले ही उससे डिटेल्स ले ले की आपको किस प्रकार की वीडियो एडिट करवाना है वो आपको डिटेल्स बता देगा और आपके साथ एडिट करने वाली वीडियो शेयर करके आपको पैसा भेज देगा और आपको लास्ट में जब वीडियो एडिट होजये तो आप उसको बापस कर दे।

तो दोस्तो ये थे Fiverr से पैसे कमाने के कुछ तरीके जिससे आप पैसा कमा पाओगे। तो चलिए अब बात करते है Fiverr से आप अपना काम कैसे ढूंढ सकते है।

Fiverr से आर्डर कैसे ले?

दोस्तों शुरुआत में आपको Fiverr से एक ही दिक्कत होती है की कोई भी आर्डर आपको नहीं मिलता है अगर आपको रेगुलर आर्डर मिलते रहे तो आप Fiverr से इतना कमा सकते हो जितना आप सरकारी जॉब या नौकरी से नहीं कमा पाओगे। आर्डर इसलिए नहीं मिलते है क्योकि कोई भी नए बन्दे को काम नहीं देना चाहता है वो सोचता है क्या पता ये फेक हो और हमारे पैसे मार ले। तो आइये हम आपको बताते है की आप Fiverr  फर्स्ट आर्डर लेने के लिए क्या करना होगा।

  • अगर आप Fiverr पे नए है और आपने जल्दी ही में अपना अकाउंट  बनाया है तो आप अपने प्रोफाइल को अच्छे से बनाये ताकि यूजर को ऐसा लगे की आप ट्रस्टेड हो और पहले भी काम कर चुके हो।
  • आपको स्टार्टिंग में लोगो से कम पैसे में ही काम लेना है अब जैसे मानलो जो लोग पहले कर रहे है और आपसे अच्छा काम करते है तो वो 10$ लेते है एक पोस्ट का और आपने अभी स्टार्ट किया है तो आप 10$ लेते है तो आपको कोई काम क्यों देगा लोग पुराने और ट्रस्टेड बंदे को ही काम देंगे जिसको काम अच्छे से आता होगा , तो आप शुरुआत में कम पैसे पे ही  काम करे।
  • अपने प्रोफाइल में अपने सैम्पल्स को जरूर जोड़े ताकि लोगो को पता चल पाए की आप पहले भी काम कर चुके है।

तो दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा अगर हा तो इस पोस्ट को शेयर जरूर कर दे और कमेंट करके बताये की आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी।

Leave a Comment