आज इस बढ़ते डिजिटल युग को देखते हुए सभी बैंक अपने ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। ताकि बैंक ग्राहक घर बैठे बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ ले सकें। आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने ग्राहकों की बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु ICICI Net Banking की Service को चालू कर दिया हैं। अच्छी बात यह कि ICICI Bank Customer बिना बैंक जाएं नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं।
लेकिन आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें? इसकी जानकारी अभी बैंक ग्राहकों के पास नही है, जिस कारण वह ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ नही ले पा रहे हैं। लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में ICICI Net Banking कैसें एक्टिवेट करें? इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने जा रहे हैं।
So Friends अगर आपका ICICI Bank में Account हैं और आप भी घर बैठे अपने बैंक अकाउंट को मैनेज करना चाहते हैं तो आपको नेट बैंकिंग जरूर एक्टिवेट कर लेनी चाहिए। बाकी ज्यादा जानने के लिए हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे। तो आइए जानते हैं –
नेट बैंकिंग क्या हैं? | What Is Net Banking
इंटरनेट बैंकिंग बैंक द्वारा दी जाने वाली ऐसी सुविधा हैं। जिसमे बैंक ग्राहक बिना बैंक जाए अपने बैंक एकाउंट को मोबाइल, लैपटॉप की पर कहीं भी और भी घर बैठे मैनेज कर सकता हैं। घर बैठे बैंक एकाउंट मैनेज करने के लिए Bank Customer को एक User ID, and Passwords बैंक को तरफ से provide किया जाता हैं। जिसका Use करके Bank ग्राहक अपने Bank Account तक पहुँचता हैं।
ICICI Net Banking Activate करने के लिए जरूरी चीजें
अगर आप ऑनलाइन आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट करना चाहते हैं। तो आपके कुछ चीजें होना जरूरी हैं। जो कि निम्लिखित हैं –
- आईसीआईसीआई बैंक एकाउंट
- एटीएम कार्ड
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
- लैपटॉप या मोबाइल
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें? | How to Activate ICICI Net Banking Online
ICICI Net Banking आप नींचे दिए गए तरीके को फ़ॉलो करके कुछ ही मिनेट में आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं।
Total Time: 35 minutes
ICICI बैंक पर जाएँ –
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने आपको https://www.icicibank.com/ पर जाना होगा
New User पर क्लिक करें –
वेबसाइट के होमपेज पर आपको ऊपर की साइड में New User का ऑप्शन मिलेगा। उसके ऊपर क्लिक कर देना हैं.
I Want My User ID पर क्लिक करें
New User पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जायेंगे, इस पेज को आपको थोड़ा स्क्रॉल करना है, और I Want My User ID के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
Click Here To Proceed पर क्लिक करें –
I Want My User ID पर क्लिक करते ही आपको Click Here To Proceed का ऑप्शन मिलेगा उसके क्लिक करें। जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं.
डिटेल भरें और Go पर क्लिक करें –
अब आपको नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने से समबन्धित एक पेज मिलेगा। जहाँ पर आपको नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के 3 स्टेप को फॉलो करना होगा। नेट बैंकिंग एक्टिवट करने के लिए आपको यहाँ कुछ विकल्प दिए गए होंगे, इन विकल्प में से आपको Bank Account को सेलेक्ट करना है और अपनी बैंक डिटेल, बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को भरकर Go बटन पर क्लिक कर देना हैं.
Password set करें।
अब आपको यहां पर एक नया पेज मिलेगा। जहां पर आपको New password में Strong Pasword और डालना हैं। और go बटन पर क्लिक करना हैं।
Successfully Net banking Activate
जैसे ही आप Password डालेंगे और Go बटन क्लिक करेंगे बैसे ही आपके स्क्रीन पर Successfully लिखा हुआ MSG आ जायेगा। मतलब की अब आप Net बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग ऑफ़लाइन कैसे एक्टिवेट करें? | How to Activate ICICI Net Banking Offline
अगर आपको ऑनलाइन आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने में कोई समस्या आ रही है। तो आप नीचे दिए गए स्टे को फॉलो करके ऑफलाइन नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं –
- ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी बैंक शाखा जाना होगा।
- बैंक शाखा से आपको नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन संबंधित आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर लेना हैं।
- अब इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए समस्त जानकारी को भर देना है और संबंधित बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना हैं।
- बैंक कर्मचारी के द्वारा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर अनुरोध प्रोसेस को पूरा किया जाएगा।
- और एक निश्चित समय के बाद बैंक के द्वारा आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दे दी जाएगी। जिसका उपयोग करके आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे।
आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के फायदे | Benefits of ICICI Net Banking
- बिना बैंक शाखा में जाएं घर बैठे अपने खाते की जांच कर सकते हैं।
- जनउपयोगी सेवा से जुड़े बिल का भुगतान जब चाहे तब कर सकते हैं।
- ऑनलाइन जमा खाता ख़ोल सकते हैं।
- डीटीएच, प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन कर सकते हैं।
- वाहन या अन्य प्रकार के इन्सुरेंश को ऑनलाइन नेटबैंकिंग की मदद खरीद सकते हैं।
- आपके बैंक एकाउंट ले सिविल पर मिल रहे लोन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- ऑनलाइन चेक बुक आर्डर कर सकते हैं।
- बैंक एकाउंट का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
ICICI Net Banking का उपयोग करते समय ध्यान देने वाली बातें?
डिजिटल युग में ऑनलाइन पेमेंट करने का तरीका काफ़ी बढ़ गया हैं। अब जैसे – जैसे ऑनलाइन पेमेंट का सिस्टम बढ़ रहा है वैसे-वैसे बैंक स्कैमर की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में नेट बैंकिंग का उपयोग करते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना होगा। जो कि निम्नलिखित है –
- समय – समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहे हैं। क्योकिं नेट बैंकिंग के लिए सुरक्षा के लिहाज से पासवर्ड को समय-समय पर बदलना बेहद जरूरी है।
- अगर आप किसी दूसरे के फ़ोन या लैपटॉप में अपनी नेट बैंकिंग लॉगिन करनेका विचार कर रहे है तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। यह आपके बैंक खाते के लिए असुरक्षित साबित हो सकता है।
- अपने बैंक खाते में मौजूद धनराशि को चेक करते रहें।
- बैंक अपने ग्राहक ल ईमेल या मैसेज पर कभी बैंक अकाउंट का पेपर नहीं मांगता है। इसलिए अगर आपके ईमेल या मैसेज पर कोई बैंकिंग से जुड़ा मैसेज आता है तो उसका रिप्लाई ना करें।
ICICI Net Banking Related FAQ
नेट बैंकिंग क्या है?
नेट बैंकिंग बैंक की तरफ से दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा है। जिसमें बैंक की तरफ से बैंक कस्टमर को एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है। जिसकी मदद से बैंक कस्टमर घर बैठे अपने बैंक एकाउंट को मैनेज कर सकता है।
नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने का कितना चार्ज लगता है?
इंटरनेट बैंकिंग बैंक के तरफ से दी जाने वाली फ्री सुविधा है। इसलिए इसे एक्टिवेट करने पर कोई भी भुगतान या चार्ज नहीं लगता है।
क्या मोबाइल से आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग उपयोग कर सकते हैं?
जी हां, मोबाइल की मदद से आप ICICI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग लॉगिन करके ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल में हमनें आपको (Few Step) ICICI Net Banking एक्टिवेट कैसे करें? | आसान तरीक़ा इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया हैं। I Hope की आपको दी गयी जानाकरी useful रही होगी। अगर आपको ICICI Net Banking करने में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम आ रही हैं तो हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं।