Facebook Se Paise Kamane Ke 4+ Aasan Tarike

Facebook Se Paise Kamane Ke 4+ Aasan Tarike – क्या आप भी फेसबुक पे पूरे पूरे दिन ऑनलाइन रहते है क्या आपको भी फेसबुक से पैसे कैसे कमाते है, इसके बारे में जानना है So, आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योकि आज के इस लेख में हम लोग बात करने वाले है फेसबुक क्या होता है और फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है ! जैसा की आप सबको पता ही होगा कि फेसबुक आज के दौर में दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चुका है। हर दिन फेसबुक पे लगभग 2 मिलियन लोगो से ज्यादा लोग ऑनलाइन रहते है। जिसमे से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो फेसबुक से पैसे भी कमाते होंगे। जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना, लोग फसबुक से पैसे भी कमाते है । So, इस पोस्ट को स्टार्ट करने से पहले जान लेते है फेसबुक क्या होता है। और उसके बाद में बात करेंगे फेसबुक के द्वारा आप कैसे पैसा कमा सकते हो, तो चलिए बिना समय बर्बाद कर हुए आज की इस पोस्ट को स्टार्ट करते है। फेसबुक क्या है आज के समय मे सायद ही कोई ऐसा होगा जो फेसबुक के बारे में थोड़ा बहुत न जानता हो, व फेसबुक का उपयोग न करता हो। आज के टाइम में फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सॉइल नेटवर्किंग साइट है, जहा पे करोड़ो लोग रोज़ाना ऑनलाइन रहते है ! दोस्तो फेसबुक की मदद से हम ऑनलाइन किसी भी अपने दोस्तों या रिस्तेदार से बात कर कर सकते है। यहाँ तक कि आप किसी अनजान व्यक्ति से भी फेसबुक पे बात कर सकते हो। हम लोग फेसबुक को ऑनलाइन चैट करने की एक कम्युनिटी बोल सकते है । फेसबुक का उपयोग करने का कोई भी पैसा नही लगता है ये बिल्कुल फ्री है & फेसबुक की सबसे अच्छी बात तो ये है कि हम इसके द्वारा बिना किसी इन्वेस्टमेंट के काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते है। तो आइए जानते है फेसबुक से आप पैसे कैसे कमा सकते हो। फेसबुक से पैसे कैसे कमाते है हम लोग फेसबुक से पैसे किस तरह से कमा सकते है , फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। जो आज आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद पता चल जाएगे, तो चलिए अब आगे बढ़ते है और बात करते है। फेसबुक से पैसे कमाने वाले कुछ टिप्स, जिनके द्वारा आप फेसबुक से काफा अच्छा पैसा कमा सकते हो। फेसबुक पेज को सेल करके जी हाँ आप फेसबुक फेसबुक पेज को सेल करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो, ये बहुत ही बढ़िया तरीका है। फेसबुक से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का, इसके लिए आपके पास एक एंड्राइड होना काफी जरूरी है। ये काफी आसान है आपको सिम्पली किसी भी नाम से कोई भी फेसबुक पेज बना लेना है। और उसपे थोड़ी मेहनत करके आपको उसमे बहुत सारे लोग जॉइन कर लेने है, जो फेसबुक पे ज्यादातर ऑनलाइन नज़र आते हो या फेसबुक पे हमेशा ऑनलाइन रहते हो । जब भी आपके उस पेज में काफी अच्छे और ज्यादा लोग जुड़ जाए तब आप उस पेज को उचित दामो में बेच सकते है, तो दोस्तो है ना ये फेसबुक से आसानी से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका और उपाय ! वही दूसरी ओर फेसबुक पेज या ग्रुप से आप एक और तरीके से पैसे कमा सकते हो तो आइए जल्दी से उस मेथड के बारे में भी जान लेते है। मानलो आप एक ब्लॉगर हो और आपका खुद का एक वेबसाइट और ब्लॉग है। तो आप भी फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हो। आपको अपने ब्लॉग की किसी भी पोस्ट के लिंक को उस ग्रुप या पेज में जाकर पेस्ट कर देना है। अगर आपके उस फेसबुक पेज में 50 हज़ार लोग होंगे तो उसमें से आप कम से 5 हज़ार का ट्रैफिक रोज़ाना ले सकते हो, जो को एक बहुत ही बड़ा ट्रैफिक है। एक ब्लॉग जिसपे रोज़ाना पांच हज़ार का ट्रैफिक हो उससे आप एडसेंस की हेल्प से 1000$ तक एक महीने में कमा सकते हो । Affiliate Marketing आपने अक्सर देखा होगा कि लोग अपना हर कीमती सामान ऑनलाइन खरीदते है और मंगवाते है। आज के समय मे 60% लोग ऑनलाइन ही खरीदारी करते है जो कि आने वाले समय मे काफी अधिक बढ़ जाएंगे। ऐसे में आप Affiliate Marketing से काफी अच्छा पैसा कमा पाओगे, आइये जानते है कैसे आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हो। Affiliate Marketing का मतलब होता है थर्ड पार्टी के प्रोडक्ट्स को सेल करना, ये जो बड़ी बड़ी E-Commerce कंपनिया होती है ये अपने प्रोडक्ट को को सेल करने के लिए एक Affiliate लिंक प्रदान करती है। उदहारण के लिए आप Amazon , Flipkart और Shopclues आदि कंपनियों को ले सकते है। अगर आप इन कंपनियों से Affiliate लिंक लेके इनके प्रोडक्ट्स को सेल करते हो या बेचते हो। तो ये कंपनियां आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन देती है। मानलो अगर आपने उस लिंक के द्वारा एक 5 हज़ार की घड़ी को बेच दिया तो कंपनी आपको उसमे से 1 हज़ार रुपये तो अवश्य ही देगी। आप अपने कस्टमर को फेसबुक से भी उठा सकते हो तो ये भी बहुत बढ़िया तरीका है, जिसके चलते आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हो। Online Promotion ये भी फेसबुक की मदद से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा साधन है। ऐसा करने के लिए आप फेसबुक ग्रुप या पेज की मदद ले सकते है। ऐसे बहुत से Brands मार्केट में मौजूद है जो ऑनलाइन अपने Brand का प्रमोशन करते और करवाते है। और इसके बदले में काफी अच्छा पैसा भी प्रमोशन करने वाले क्लाइंट को देते है। अगर आपको किसी कंपनी या ब्रांड का प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करने के लिए आफर आया तो आप फेसबुक पेज , ग्रुप में उनके ऐड को शेयर कर सकते हो, यानी कि उनके कंपनी का घर बैठे ऑनलाइन प्रचार कर सकते हो। जैसे अगर आप उनके कंपनी का कोई भी Advertisement किसी 20 हज़ार मेंबर्स वाले पेज में शेयर करते हो, तो उसमें से कम से कम 3-4 हज़ार ग्राहक उस प्रोडक्ट, कंपनी या ब्रांड को देखेंगे और उनके प्रोडक्ट्स को खरीदेंगे। ऐसे में कंपनी का फायदा है, और कंपनी आपको ये सब करने के लिए उचित पैसा देती है । तो दोस्तो में आशा करता हु की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसको शेयर जरूर कर दे, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये की आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी

Leave a Comment