Facebook Se Paisa Kaise Kamaye in Hindi

Facebook Se Paisa Kaise Kamaye in Hindi – क्या आपको पता है कि जिस Facebook का उपयोग आप केवल चैट , मनोरंजन , और टाइम पास के लिये करते है , उसी Facebook से आप पैसे भी कमा सकते है। अब आप सोचेंगे कि मैं तो सालो साल से Facebook चलाते आ रहा हु मुझे तो कभी एक पैसा भी नही मिला Facebook से ये सब झूठ है , की facebook से पैसा मिलता है। तो आप गलत है।

picsart_02-08-01463709018-6299561-5178265

आज मैं आपको कुछ ऐसी बाते बताऊंगा जिससे आप भी रोजाना एक अच्छी कमाई कर सकेंगे। आप यकीन नही करेंगे Facebook से बहुत से लोग रोजाना हज़ारो रुपए कमा रहे है , और आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि कैसे Facebook Se Paise Kaise Kamaye ” वैसे तो अब फेसबुक भी Youtube के जैसे Publisher को Video monetize करने का ऑप्शन देता है।

लेकिन मैं यहां आपको कुछ अलग बताने वाला हु जिससे आप एक अच्छी Income जेनरेट कर पाएंगे।

Facebook Se Paise Kamane Ke Liye Kya Karna Hai

Facebook से पैसा कमाने के लिए जिन चीज़ों की जरूरत होती है मैं उनके बारे में बता रहा हु , अगर आपके पास वो सब चीज़े है तो ठीक है , नही तो आप उन्हें फ्री ओर पैसे दोनो से बनवा सकते है।

  1. Facebook Account ( फ्री में बनता है )
  2. Facebook Page ( फ्री में बनता है )
  3. Facebook Group ( फ्री में बनता है )
  4. Ek Basic Website (फ्री और पैसे दोनो से बना सकते है )
  5. Adsence Account ( फ्री में बनता है )

Facebook Se Paisa Kaise Kamaye अब विस्तार में समझते है

1 – Facebook Account अगर आप फेसबुक का उपयोग करते है तो आप Account फेसबुक पर बना ही होगा अगर आप नये है तो अब बना लीजिए ये फ्री में बन जाता है।

2 – Facebook Page बनाना कोई मुश्किल का काम नही है ये भी फेसबुक आईडी के जैसे ही बनाते है , अगर आपको Facebook Page बनाना नही आता है तो आप ये लेख पढ़ें – फेसबुक पेज कैसे बनाये – step by step सीखे

3 – Facebook Group दोस्तो वैसे इसकी जरूरत तो नही है , पर अगर आपके पास खुद का ग्रुप है तो अच्छी बात है नही तो आप दूसरों के ग्रुप में जुड़ कर भी काम कर सकते है।

4 – Website का नाम सुनकर आप चोंकिये मत वेबसाइट बनाना कोई बड़ी बात नही है , आप भी वेबसाइट बना सकते है , इसमे कोई ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नही है , हा लेकिन थोड़ा बहुत तो लगाना ही पड़ेगा ।

अगर आपके पास पहले से कोई Blog वेबसाइट है तो ठीक है नही तो आप नई वेबसाइट बना लोजिये , Website पैसे और बिना पैसो दोनो से बना सकते है। अगर आपको वेबसाइट बनाने नही आती है तो आप इस लेख को पढ़े , यहा मैने फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये इसके बारे में step by step बताया है – फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये Step by step सीखे ।

5 – Adsense के बारे में तो आपको पता ही होगा अगर नही पता है तो आप ये पोस्ट पढ़े Google Adsense

वेबसाइट द्वारा फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

अब थोड़ी काम की बात कर लेते है , अब हमने Facebook Page , Website सब कुछ बना लिया है। अब हमें करना क्या आगे, तो दोस्तो अब आपको अपनी वेबसाइट में कुछ कंटेंट लिखने है , ओर उन्हें वेबसाइट पर पब्लिश करने है । पब्लिश करने के बाद उसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर करना है।

जिससे आपके फेसबुक पेज के सब्सक्राइबर आपकी वेबसाइट विजिट करेंगे , अब आप जितना ज्यादा ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर ले जाओगे उतने ज्यादा आप इनकम कर पाओगे।

Viral Post के लिये टिप्स

दोस्तो अगर आप वेबसाइट पर फेसबुक से ट्रैफिक ले जाना चाहते है तो आपको कुछ ऐसे पोस्ट करने पड़ेंगे जो लोगो को पसंद आये , लोग उस पर कमेंट कर थोड़ी बात करे कमेंट में , और आगे भी शेयर करे इसके लिए आपको कुछ ऐसे पोस्ट लिखने है जो उस टाइम trending पर हो।

उदाहरण के लिए समझ लीजिए अगर आप किसी इवेंट के ऊपर पोस्ट लिख रहे है तो , वो इवेंट आने वाले 6-7 दिन या बीते हुए 2-3 दिन का ही हो।

मतलब अगर 5 दिन बाद होली आने वाली हो तो आप उस पर पोस्ट लिख कर उसे फेसबुक पर शेयर कर दीजिए , इससे होगा ये की होली Treding Topic होगा और लोग आपका पोस्ट देख कर उसे पढ़ने की कोशिस करेगे। ओर आपके साइट पर ट्रैफिक आएगा जिससे आप इनकम कर पाओगे।

जितना ज्यादा ट्रैफिक उतना ज्यादा पैसा। ट्रैफिक के लिए आप पोस्ट boost भी कर सकते हों।

Facebook Page Se Post Ko Boost करे

दोस्तो आप जल्दी से ट्रैफिक लाने के लिए अपने पोस्ट को बूस्ट भी कर सकते है, मतलब आप कुछ पैसे खर्च करके अपने पोस्ट को वायरल कर सकते है । जिससे आप की वेबसाइट का Link भी viral होगा और आपके साइट पर ट्रैफिक आएगा।

ध्यान रहे उसी पोस्ट को हमेशा बूस्ट करे जिस पर ज्यादा लोग बिना पोस्ट को बूस्ट किये पसन्द करे रहै हो।

Viral Post Idea Kaha se Laaye

वायरल या ट्रेंडिंग topic के लियर आप अपनी वेबसाइट category जैसे वेबसाइट को विजिट कर सकते है , आप वहा से Idea ले सकते है ध्यान रहे आप उसकी वेबसाईट से सिर्फ कॉपी पेस्ट न करे। इस से आपको Copyright की प्रॉब्लम हो सकती है। बस आप वहा से Idea लो और उस पोस्ट को खुद से उस साइट से अच्छा लिखो।

उम्मीद करता हु अब आप Facebook / Website Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में समझ गए होंगे , अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले। Thanks For Visiting Lazypk

Comments (0)

  1. Nice Content Bro, Aapne Kafi Aache se Explain Kiya hai. Facebook se paisa kamane ke bre me bhut achi information shere ki he aap ne

    Reply
  2. Simply wish to say your article is as astounding.
    The clarity in your submit is just nice and
    that i can think you are professional in this subject

    Reply
  3. Simply wish to say your article is as astounding.
    The clarity in your submit is just nice and
    that i can think you are professional in this subject

    Reply
  4. Excellent content, it’s very helpful!! Thank you for sharing such a nice and easy to read & understandable article . Your blog is thoroughly amazing and illuminating.Looking forward to your next insights!!!

    Reply
  5. Excellent content, it’s very helpful!! Thank you for sharing such a nice and easy to read & understandable article . Your blog is thoroughly amazing and illuminating.Looking forward to your next insights!!!

    Reply
  6. Nice Content Bro, Aapne Kafi Aache se Explain Kiya hai. Facebook se paisa kamane ke bre me bhut achi information shere ki he aap ne

    Reply

Leave a Comment