Gmail Account Kaise Banaye | Email Id Kaise Banaye?

Gmail Account Kaise Banaye | Email Id Kaise Banaye in Hindi – दोस्तो आपको मालूम ही होगा कि एंड्राइड मोबाइल में जितना जरूरी नेट रेचार्ज का है, उतना ही जरूरी उसमे Email – id का भी है। बिना रिचार्ज के उसमे नेट नही चलेगा , और बिना Email के Android Mobile नही चलेगा।

Gmail kaise banaye

Read Also >> Google Se New Movie Kaise Download Kare

अगर आप Android यूजर है तो आपको , आपके मोबाइल के लिए Email – id बनाना जरूर आना चाहिए, क्योंकि Android Mobile में Email – id का होना बहुत ही जरूरी होता है।

फिलहाल हम बाकी की बातों को यही पर खत्म करते है, और Email id Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी लेते है। पर उससे पहले हम थोड़ा ईमेल आईडी के बेसिक जानकारी की बात कर लेते है।

Read Also >> Free Me Website Kaise Banaye .

What is Email Id / Email Id Kya Hoti Hai .

आसान भाषा में अगर कहा जाये तो E – Mail का मतलब उसके नाम से ही पता लग जाता है, की इसका मतलब संदेश ( सूचनाएँ ) भेजने के लिए किया जाता होगा।

कहा जाता है कि पहला Email साल 1971 में रे टॉमलिंसन ने ARPANET के लिए एक कार्यक्रम में भेजा था, जिसे पहले Electric Mail कहा गया था, उसके बाद साल 1978 में भारतीय मूल के एक मात्र 14 साल के लड़के जिनका नाम Shivam Ayyadurai है इन्होंने अमेरिका में Scientist, engineering की पढ़ाई है, इन्होंने साल 1978 में Email सोफ्टवेर का निर्माण किया । और तबसे लोगो के बीच मे ईमेल भेजा जाने लगा।

ज्यादा जानकारी के लिए आप विकिपीडिया की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है, इस पोस्ट में मैने जो भी लिखा है ये सब मैने इंटरनेट से ही जानकारी लेकर लिखा है।

फिर बाद में बहुत सी ईमेल कंपनिया बन गयी जिनकी माध्यम से लोग ईमेल भेज सकते है, जैसे कॉल करने के लिए बहुत सारी Sim Provider उपलब्ध है अब, इसी तरह गूगल ने भी अपना Google Mail लॉन्च कर दिया।

भारत के गूगल मेल Gmail के नाम से जाना जाता है, आपको तो पता ही होगा Google अमेरिका की बहुत बड़ी कम्पनी है। गूगल ने सभी Android Mobile Phone निर्माताओ से बात करके हर मोबाइल में गूगल के एप्लीकेशन फैक्ट्री से ही इनस्टॉल करके डिवाइस को सेल करने के Right खरीद लिए है।

इसीलिए हर एंड्राइड मोबाइल में Gmail का होना जरूरी हो गया है।

चलिये अब इन सब बातों को यही खत्म करते है और पता करते है कि Email Id Kaise Banaye.

Read Also >> Facebook Page Kaise Banaye .

How To Make Gmail Account / Gmail Account Kaise Banaye / Email Kaise Banaye / gmail kaise banaye

अगर आप मोबाइल के लिए Gmail Account बना रहे है तो Gmail App आपके मोबाइल में Preinstalled होगा , आप उस Gmail Application के द्वारा ही Account बनाये।

अगर आप ब्राउज़र से बनाना चाहते है तो Google Chrome Browser का ही उपयोग करे, ब्राउज़र के लिए www.Gmail.com पर विजिट करे, और मोबाइल एप्प में बनाने के लिए App को ओपन करले।

Gmail App और Chrome Browser दोनों का स्क्रीनशॉट्स एक ही इमेज में Example में देख सकते हो।

Step – 1 >> Gmail खोलने के बाद Create Account बटन पर क्लिक करे।

Gmail App Browser

Email kaise banaye

Step – 2 >> अब चित्र के अनुसार डेटा फिल कर दे ।

Gmail App Browser

Email id kaise banaye

Step-3 >> अब अपनी जन्म तिथि और Gender सेलेक्ट करलो , अगर Recovery Email मांगे तो अपने जानने वाले का ईमेल डालडो।

Gmail App Browser

Email Account kaise banaye

Step -4 >> अब जीमेल एप्लीकेशन वाले अपने पसन्द के अनुसार अपना जीमेल का नाम सेट करदे, और Browser वाले Verify के लिए मोबाइल नम्बर डाल दे।

Gmail App Browser

Gmail account kaise banaye

Step-5 >> अब आपका Gmail Account सफलतापूर्वक बन चुका है , अब आप Privacy Policy पढ़ना चाहे तो पढ़ ले , अन्यथा I agree बटन पर क्लिक करके Next बटन पर क्लिक करदे।

How to create email ind hindi

लीजिये अब आपका Gmail Account बन चुका है। अब आप आराम से अपने मोबाइल में बहुत से Application जैसे Google Play Services को यूज़ कर सकते है।

आज आपने सीखा की What is Email और Email Kaise Banaye अगर आपको कही पर प्रॉब्लम आये तो कमेंट करना ना भूले।

Read Also >> Facebook se Paisa Kaise Kamaye

>>Tik Tok Se Paisa Kaise Kamaye .

>>Online Money Kaise Earn Kare .

Last Word

ये थी आज की पोस्ट जिसमे मैने आपको बताया कि कैसे आप Email Create कर सकते है, आशा करता हु अब आप खुद के लिए Email id किसी और को नही बनाने को कहोगे।

पोस्ट पसन्द आया हो तो दोस्तों को जरूर शेयर करे।

Comments (10)

Leave a Comment