डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे बनवाएं? | आवेदन प्रक्रिया | आवेदन फॉर्म

भारत के हर नागरिक के लिए भारत सरकार के द्वारा अलग – अलग विभाग के द्वारा कई जरूरी दस्तावेज जारी किए जाते है। जिनका किसी न किसी क्षेत्र में काफी उपयोग किया जाता है। जैसे कि वर्तमान समय मे राशन कार्ड जो हर भारतीय नागरिक के लिए काफी जरूरी बन गया है। राशन कार्ड जिसके आधार पर कार्ड धारक व्यक्ति को हर महीने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (public distribution system) की दुकान प्रतिमाह रियायतीं दरों पर खाद्य सामाग्री प्रदान की जाती है। भारत के लगभग हर नागरिक के राशन कार्ड खाद्य विभाग के द्वारा जारी किया जा चुका है।

लेकिन काफी ऐसे कार्ड धारक है जिनका राशन कार्ड किसी कारण कट – फट गया है फिर खो गया है। जिस कारण से वह सार्वजिनक वितरण प्रणाली (public distribution system) की दुकान पर मिलने वाले राशन को नही खरीद पा रहे है। क्योंकि राशन की दुकान से राशन लेने के लिए राशन कार्ड होना जरूरी है। इस स्थिति में अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है। जी हाँ ज़ अगर आपका राशन कार्ड कट – फट गया है या फिर गुम हो गया है।

तो अब आप डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाक़र खाद्य विभाग के द्वारा स्थापित राशन की दुकान से रियायतों दरों पर खाद्य सामाग्री खरीद सकते है। डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाना भी काफी आसान है। जिसकी पूरी जानकारी नींचे स्टेप बाय स्टेप दी गयी है। आप आर्टिकल में नींचे दी गयी जानकारी को फ़ॉलो करके Duplicate Ration Card Apply कर सकते है।

डुप्लीकेट राशन कार्ड क्या है? What is Duplicate Ration Card?

डुप्लीकेट राशन कार्ड (duplicate ration card) भी सामान्य राशन कार्ड की तरह ही होता है ।जिसका उपयोग करके सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है। और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से हर महीने रियायती दरों पर खाद्य सामग्री खरीद सकते है। भारत के सभी राज्यों में राज्य सरकार के द्वारा बाहर के नागरिकों के लिए काफी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जो मुख्य रूप से राशन कार्ड से जुड़ी होती हैं।

इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड होना हर व्यक्ति के पास बेहद जरूरी है लेकिन अगर किसी स्थिति में राशन कार्ड कट – फट गया है या फिर खो गया है तो इन योजनाओं का लाभ लेना मुश्किल हो जाता है। लेकिन हर राज्य के व्यक्ति को इन सरकारी योजनाओं का लाभ राशन कार्ड के आधार पर मिल सके। इसलिए राशन कार्ड कटने या फिर फटने की स्थिति में खाद विभाग (fertilizer department) के द्वारा एक डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी किया जाता है। जिससे जुड़ी अन्य जानकारी आप नीचे जान सकते है।

डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज Documents required for making duplicate ration card

जिस तरह से नया राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ो की आवश्यकता होती है। उसी तरह से डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ो को आवश्यकता होंगी। जो कि निम्लिखित है।

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड (Aadhar card of the applicant)
  • परिवार के अन्य सदस्यों के आधार कार्ड (Aadhar card of other family members)
  • आय प्रमाण पत्र (income certificate)
  • अगर पुराना राशन कार्ड कट -फट गया है तो उसकी फोटो कॉपी (If the old ration card is torn then its photo copy)
  • पासपोर्ट फ़ोटो (passport photo)

डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे बनवाएं? आवेदन प्रक्रिया How to get Duplicate Ration Card? Application Process

अगर आपका राशन कार्ड कट -फट गया है। या फिर गुम गया है तो आप इस स्थिति में डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नींचे दी गयी है।

  • डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको आवेदन फॉर्म (application form) प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म आफ खाद विभाग के संबंधित कार्यालय या फिर ग्राहक सेवा केंद्र (customer Care Center) से जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको आपको इसमे पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • जैसे कि सबसे पहले आपको राशन कार्ड का प्रकार चुनना है और राशन कार्ड नंबर भरना है।
  • अब आपको राशन कार्ड के अपना पूरा पता जहां साफ – साफ भरना होगा।
  • अब आगे परिवार के मुखिया का नाम, परिवार के सदस्यों के नाम भरें ।
  • नेक्स्ट अपना आधार कार्ड नंबर और परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड नंबर भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद नींचे आवेदनकर्ता को अपना अंगूठा लगाना और उसी के ऊपर हस्ताक्षर करने है।
  • अब इस आवेदन पत्र के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे गए होंगे उन्हें इसके साथ संगलन कर लेना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरी तरह कंप्लीट करने के बाद इसे खाद विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर दें।
  • इस तरह से डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आपका आवेदन हो जाएगा और आवेदन पत्र की जांच कर आपके नाम डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

Duplicate Ration Card Related FAQs

डुप्लीकेट राशन कार्ड क्या है?

डुप्लीकेट राशन कार्ड भी सामान्य राशन कार्ड की तरह ही होता है। जिसका उपयोग करके सरकारी राशन की दुकान से खाद्य सामाग्री खरीद सकते है।

क्या डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए कोई फ़ीस राशि देंनी होगी?

जी हां, डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको पेनल्टी के तौर पर कुछ राशि देनी होगी।

डुप्लीकेट राशन कार्ड कब बनवाया जाता है?

अगर अगर राशन कार्ड खो गया है या फिर कट, फट गया है। तो इस स्थिति में डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाया जाता है।

डुप्लीकेट राशन कार्ड किसके नाम बनाया जाता है?

डुप्लीकेट राशन कार्ड भी सामान्य राशन कार्ड के तरह परिवार के मुखिया सदस्य के नाम जारी किया जाता है। जिसमे परिवार के सभी पात्र सदस्यों के नाम भी शामिल होते है।

डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे बनवाएं?

डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में ऊपर बताया गया है। जिसे फॉलो करके डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवा सकते है।

निष्कर्ष

राशन कार्ड जो कि मुख्य रूप से गरीब परिवारो के लिए आज के समय मे काफी जरूरी डॉक्युमेंट्स है। क्योंकि अगर किसी व्यक्ति के पास राशन कार्ड होगा तो वह बाज़ार में मिलने वाले खाद्य सामाग्री जैसे गेहूं, चावल, दाल को बाज़ार की अपेक्षा काफी कम कीमत पर खाद्य विभाग के द्वारा स्थापित की गई राशन की दुकान से हर महीने खरीद सकता है।

बैसे तो खाद्य विभाग के द्वारा लगभग हर भारतीय गरीब व्यक्ति के नाम राशन कार्ड जारी किया जा चुका है। ताकि वह रियायतीं दरों पर खाद्य सामाग्री खरीद सके। लेकिन कई बार देखा गया है कि राशन कार्ड कट – फट फट जाता है तो इस स्थिति में कार्ड धारक व्यक्ति को राशन कार्ड की सुविधाओं का मिलना बंद हो जाता है। ऐसा न हो इसलिए आज के इस आर्टिकल में डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे बनाएं? आसानी से | आवेदन फॉर्म शेयर किया है।

ताकि राशन कार्ड खोने या फिर कट -फट जाने की स्थिति के राशन कार्ड धारक व्यक्ति डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाक़र राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ आसानी से ले सके। आपको हमारा आज का आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं।

Comments (3)

Leave a Comment