What is Dp / Dp ka Full Form Kya Hai – कैसे हो आप सब आशा करता हु, आप सब ठीक ही होंगे, दोस्तो आप सब अक्सर लोगो से सुनते होंगे कि आज मैंने Dp चेंज की है। अगर आप इंटरनेट चलाते होंगे तो आपने जरुर सुना होगा।
आपके दोस्त भी आपसे कहते होंगे , क्या Dp लगाई है यार, Dp में बहुत मस्त लग रहै हो या फिर वो आपसे पूछते होंगे कि मेरी आज वाली Dp कैसी है।
अकसर लोग कहते है मैने Dp चेंज की है आज, या कहते है मैने Dp लगाई है, पर क्या आपको पता है, कि DP ka Full Form Kya Hota hai.
अगर आप नही जानते है, तो आज मैं आपको विस्तार में बताऊंगा की Dp ka full form kya hota hai, or लोग अपनी Whatsapp और facebook जैसी प्रोफाइल पिक्चर को Dp ही क्यों बोलते है।
इन्हें भी पढ़े – फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये – A to Z Information
Dp Ki Meaning Kya Hoti Hai
वैसे तो Dp ki meaning की बात की जाए तो Dp के बहुत सी meaning मिल जाएगी आपको , पर जो आज कल लोग बोलते है, मैं उस Dp के बारे में ही बात करूंगा।
एक दिन पता क्या हुआ मेरे School के समय की बात है , Computer की क्लास चल रही थी , इतने में सर ने खड़ा करवाया और मुझसे पूछा Dp ka full form kya hota hai.
मैंने बिना सोचे पूरे विश्वास के साथ कह दिया , “Sir Data Processing ” मुझे तो यही Full Form पता था , इतने में सब बच्चे हसने लगे मेने सोचा क्या गलत बोल दिया, जो सब हसने लगें।
उस दिन मुझे पता चला कि DP Ka Full Form , Display Picture Hota Hai.
इन्हें भी पढ़े – TikTok App से पैसे कैसे कमाये जाते है?
DP Ke Other Full Form
वैसे तो Dp ke full form अलग – अलग टॉपिक पर डिपेंड करता है, हर जगह Dp Ka Full Form एक ही नही होता है।
अगर Computer Science Student की नज़र में Dp ka full form देखा जाए तो , उनकी नज़र में Dp ka full form – Data Processing ही होगा।
लेकिन इस तरह के Full Form के नाम बस कुछ सीमित लोगो तक ही है, ओर जो हम सब ज्यादा तर बोलते है , उस Dp का नाम अलग ही है।
अगर आप नॉर्मली किसी से पूछोगे की Dp ka full form kya hota hai? तो में उम्मीद के साथ कह सकता हु, वो “Dekstop Picture” ही कहेगा । पर ये बिल्कुल गलत जवाब है।
इन्हें भी पढ़े – Google से एक ही क्लिक में Full Movie कैसे डाउनलोड करे ?
(DP) Display Picture Name Kaise Rakha Gaya
पहले हम जो फ़ोटो अपनी सोशल मीडिया एकाउंट के प्रोफाइल में लगाते थे, जैसे Twitter, Linkdein, Pinterset वगैरा में उसे पहले “Profile Picture” कहा जाता था।
बाद में Facebook ने इसमें बदलाव किया , Profile Picture को धीरे – धीरे short नाम मे बदलते चले गए, और लोग फिर Profile Picture की जगह बिल्कुल छोटा सा नाम Dp यानी कि Display Picture बोलने लगे।
अब आप समझ गए होंगे Dp ka full form kya hota hai, और प्रोफाइल पिक्चर को Dp क्यों बोलते है। पर अब हम जानेंगे Dp अपने Social Media Account में लगाने से क्या फायदे है।
इन्हें भी पढ़े – Online पैसा कैसे कमाये – घर बैठे ?
DP Lagane Se Kya Fayde Hote Hai ( Dp Full Form )
दोस्तो जैसा कि हम सब जानते है, हर सोशल मीडिया एकाउंट में हमे अपनी प्रोफाइल अपनी इच्छा के अनुसार सेट करने को दिया जाता है।
जिसमे Name, Email और Contact Imformatiom जरूरी होती है, पर Social Media पर Dp का अलग ही महत्व है।
एक Dp लगाने से बहुत से जगह पर आपके Face को recognized कर लिया जाता है, इस लिये सोशल मीडिया में NIP का ऑप्शन दिया जाता है।
NIP का मतलब N – Name, I – Email, Number, Adress, और P का मतलब Profile Picture जिसे हम आम भाषा मे Dp के नाम से जानते है।
Dp लगाने से ये फायदा है कि एक ही नाम से सोशल मीडिया पर बहुत से लोग होते है, अगर हम अपनी Dp नही लगाते है तो हमे ढूंढने वाले परेशान हो जाते है, और हमे ढूंढ नही पाते है।
इन्हें भी पढ़े – Facebook से पैसा कैसे कमाया जाता है ?
आम भाषा में – Dp का फुल फॉर्म
अक्सर हम Dp तब बोलते है जब हम अपने सोशल मीडिया एकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर अपडेट करते है, तब हम अपने साथियों को बोलते है।
मेरी Whatsapp Dp कैसी है, Facebook की Dp केसी है, मतलब Display Picture कैसी है।
अब आप सब समझ गए होंगे Display Picture और Profile Picture को लोग Dp क्यों बोलते है, और Dp का Full Kya Hota है।
Consulssion
दोस्तो ये था आज का पोस्ट जिसमे आपने पढ़ा Dp ka full form kya hota hai , उम्मीद करता हु अब आप किसी और से नही पूछोगे की Dp ka full form kya hota hai.
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। ThankYou For Visiting yojanadhara.in !
Visit My Friend Blog – Click here…
amazing bro. aap bhi sahi gyan bat rahe hai. bahut khoosi hui jaan kar. I love hindi bloggers.
Thank you mukesh bhai.. aap sab blogger se hi motivation milti hai
Very good post.
thank you so much..
Really Amazing Blog
information post brother
thank you