जबसे मोदीजी PM बने है तबसे सबकुछ online हो गया है । इसमे education से लेके वहीवट भी सामील हो गया है। ऐसा ही एक गुजरात के निवासी लोगों के लिए एक पोर्टल के बारे मे हम बात करेंगे ।
गुजरात सरकार ने Digital Gujarat Portal नामक पोर्टल बनाया है। जिसमे हम scholarship, नए/डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन, राशन कार्ड में नाम का जोड़/नाम हटाना, किसान प्रमाण पत्र, उच्च शिक्षा योजना/फैलोशिप योजना आदि कार्य कर सकते है।
हम इस आर्टिकल मे Digital Gujarat gov in मे रेजिस्ट्रैशन कैसे करे?, login कैसे करे, scholarship फॉर्म कैसे भरे आदि जानने वाले है, तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे ताकि आपके सारे doubt हल हो जाए।
Digital Gujarat portal मे registration कैसे करे? (ડીજીટલ ગુજરતમાં નોંધણી કેવી રીતે કરાય?)
प्रिय दोस्तों, आपको डिजिटल गुजरात की ऑनलाइन सेवा का उपयोग करना है, तो आपको इस पोर्टल मे registration करना जरूरी है।एक बार नौधणी करने के बाद ही आप इस पोर्टल परकी सारे सेवा के लाभ उठा सकते है।
आपको Digital Gujarat पोर्टल मे पंजीकरण करना है तो हमने दिए गए स्टेप को अनुसरके आप आसानी से रेजिस्ट्रैशन कर पाएंगे :
Online registration करने के लिए सौप्रथम आपको इनकी https://www.digitalgujarat.gov.in/ official साइट पर जाने के बाद आपको नीचे के फोटो जैसा पेज दिखाई देगा इसमे menu पर क्लिक करना होगा ।
digital gujarat registration
Menu पर क्लिक करने के बाद last option मे Registration सिलेक्ट कर दीजिए।
रेजिस्ट्रैशन सिलेक्ट करने के बाद आप….
- Aadhaar No
- Date of Birth
- Mobile Number (इसमे ही OTP आएगा)
- Email ID
- Password( 6-40 के बीच का चाहिए)
- Re-enter Password ( दुबारा पसवॉर्ड डालिए)
- Enter Security Code (पास मे दिया गया)
जैसी मांगी हुई सारी सही माहिती डाल दीजिए और अंत मे save दबा दीजिए।
save बटन दबाने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर 4 अंक का otp आएगा इसे डाल कर OK दबा दीजिए।
digital Gujarat पर की सेवाए
- नए/डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन
- राशन कार्ड सदस्य अभिभावक के लिए आवेदन
- राशन कार्ड में नाम का जोड़/नाम हटाना
- मूलनिवासी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन
- वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- आर्थिक रूप से पिछड़ा प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र [पंचायत]
- केंद्र सरकार के लिए नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट
- आय प्रमाण पत्र
- किसान प्रमाण पत्र
- फसल सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण
- उच्च शिक्षा योजना/फैलोशिप योजना
- अनुसंधान छात्रवृत्ति
- डिजिटल गुजरात स्कालरशिप
Digital Gujarat मे log in कैसे करे?
लोग इन करने के लिए आप डिजिटल गुजरात के login पेज पर जा के कर सकते है। यहा आपको loging using मे email id या mobile no दोनों मेसे एक आपके अनुसार सिलेक्ट कर दीजिए।
उसके अनुरूप user name,password और captcha डाल के login पर क्लिक करके लोगइन कर दीजिए। यह करने बाद लोगइन हो जाएगा।
Digital Gujarat Scholarship Form कैसे भरे ?
Digital Gujarat portal मे scholarship फॉर्म भरने के लिए आपने डिजिटल गुजरात पर रेजिस्ट्रैशन कर दिया है तो लोगइन करले।
लोगइन करने के बाद फोटो मे दिखाई गए scholarship ऑप्शन पर क्लिक करे।
Digital gujarat scholarship
scholarship पर क्लिक करने के बाद यदि आप पहली बार scholarship का फॉर्म भर रहे हो तो upper की साइड मे Request a new service पर क्लिक कर दीजिए और यदि आपने पिछली साल फॉर्म भरा है और इसे renew करना चाहते हो तो उसे भी कर सकते है।
इसके बाद finacial year मे 2024/23 सिलेक्ट कर लीजिए और अपनी केटेगरी choose कर ले। अंत मे Continue To service pr clickवक्र दीजिए।
अब आपको Scholarship form भरने के लिए 4 step से गुजरना पड़ेगा।
First step – Registration Details डालिए
रेजिस्ट्रैशन details मे मांग के अनुसार भर दीजिए ।
- irst Name, Middle name, Last Name डालिए
- Name (As per Adhar card), Date of birth
- Adhar Number and verify it.
- Mother Name
- Select your category
- select your caste
- Religion ( धर्म डालिए)
- Marital Status (unmarried)
- Parent/Guardian occupation(apke pitaji/vali ka business kya karte hai vah select kijiye)
- Annual Family Income (aapke income certi me jo bhi lkha hoga ise select kar dijiye)
- is Orphan (anath ho to yes varna no kijiye)
- Mibile Number
- Email id
- Day scholar/hosteler ( hostel me rahate ho to yes kijiye)
- Hostel type( hostel ke bachho ke liye)
- Habitation Types ( Rural-gav vale ke liye and Urban-city valo ke liye)
Current Address Info
- Current Address State – Gujarat
- District (apka jilla daliye)
- Taluka (Apka taluka daliye)
- Rural(village vale select kriye) / Urban (city vale ke liye)
- Current address
- pincode
Permanent Address डाल दीजिए और Save & Next कर दीजिए।
Second step – Bank Details के लिए
- IFSC code (Passbook me likha hoga/direct search kr sakte ho)
- Bank Name (apki bank ka name)
- Bank branch name ( apki bank kaha hai vah branch ka name)
- Bank account Number(apke bank account number 2 bar dalna hoga)
- Name as per Profile ( passbook me jo bhi name hai vahi daliye)
- अंत मे Save & Next कर दीजिए ।
Third step – Academic Details के लिए
- Select your admission Type
- University Enrollment Number
- Select Your Present Course/class/Trade Type
- Studying in
- Present Institution District ( jaha study karte ho vaha ka district daliye)
- Present Class Start Date ( apki institute details de denge)
- Present Class completion Date
- Previous stream ( pichale sal ka stream)
- Previous class/course (pichale sal ka class)
- Previous passing year (pichale sal ka year)
- Previous percentage(%) (pichale sal ka percentage)
- Add previous years some details
- Any break or Gap after passing last University/board/Annual exam (apne koi year ka break liya hai to yes varana no kijiye)
- Admission Fees details ( apka school/institute details dega)
- Then Press Save & Next
Fourth step – Document Attach के लिए
मांगे गए सारे document अपलोड कीजिए। यह फ़ोटोज़ JPG/JPEG मे होने चाहिए और 200 kb से ज्यादा नहीं होने चाहिए। फ़ोटोज़ अपलोड कने के बाद Save As Draft दीजिए ।
Save As Draft के बाद Verify Mobile Number पर क्लिक कीजिए । इसके बाद OTP mobile पर आएगा उसे डाल के confirm कर दीजिए।
अब फाइनल सबमिट करने के लिए Confirm & Final Submit कर दीजिए। अंत मे बाद इसकी प्रिन्ट निकाल के school / institute मे देनी पड़ेगी।
तो आज हमने सीखा की Digital Gujarat Portal पर कैसे registration, login, इसकी सेवाए और scholarship फॉर्म कैसे भरे यह सीखा।
इन्हे भी पढे