करंट अकाउंट क्या है? करंट अकाउंट के प्रकार व लाभ-हानि

|| करंट अकाउंट क्या है? | Current Account Kya Hota Hai in Hindi | करंट अकाउंट के प्रकार (Types of Current Account in Hindi | करंट अकाउंट के लाभ (Advantage of Current Account in Hindi | करंट अकाउंट कैसे खुलवाएं? | How to open Current Account in Hindi ||

अक्सर लोग बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ही ओपन करवाते है लेकिन Saving Account के अतरिक्त भी बैंको के द्वारा आम नागरिकों के लिए करेंट अकाउंट या चालू खाता की सुविधा प्रदान की जाती है। जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से Bank में जाकर खुलवा सकता है लेकिन अधिकतर लोगो को आज भी Current Account के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है.

और जानकारी के अभाव में वह करंट अकाउंट नहीं खुलवा पाते है। अगर आपके मन में भी Current Account क्या है? करंट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं, करेंट अकाउंट कैसे खुलता है? आदि सवाल है और आप इन सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के इस लेख पर आए तो आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पूरा पढ़ना होगा।

क्योंकि इस Post के माध्यम से हम चालू खाता (Current Account) से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – Current Account Kya Hota Hai in Hindi इसके प्रकार और करंट अकाउंट खोलने के लाभ-हानि के बारे में विस्तारपूर्वक साझा वाले है। तो और अधिक समय को बर्बाद किए बिना चलिए What is a current account? के बारे में जानते है-

करंट अकाउंट क्या है? | What is a current account in Hindi

करंट अकाउंट को ही चालू खाता के नाम से जाना जाता है। आज के वक्त में लगभग हर बैंक के द्वारा Current account खोलने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। करंट अकाउंट को खासतौर पर ऐसे कंपनियों संस्थाओं एवं कारोबारी करवाते है. जिन्हें लगातार पैसों के Transaction करने की आवश्यकता होती है क्योंकि करंट अकाउंट में आप 1 दिन में 1000 बार किसी भी तरह का लेनदेन कर सकते है।

करंट अकाउंट क्या है करंट अकाउंट के प्रकार व लाभ हानि
करंट अकाउंट क्या है? करंट अकाउंट के प्रकार व लाभ-हानि

लेकिन सेविंग अकाउंट की तरह करंट अकाउंट पर किसी तरह का ब्याज नहीं मिलता है और इसे मैनेज करने के लिए एक निर्धारित राशि का Bank Account में होना आवश्यक होता है। जब कोई व्यक्ति करंट अकाउंट खुल जाता है तो उसे बैंक के द्वारा चेक बुक, Debit cards, credit cards and overdrafts जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है।

अगर आप एक कारोबारी है और आपको दिन में अधिक लेनदेन करने की आवश्यकता पड़ती है तो आपके लिए Current account एक बेहतरीन विकल्प है इसमें आप अपने अकाउंट में मौजूदा राशि से अधिक लेन देन कर सकते है।

करंट अकाउंट के प्रकार (Types of Current Account in Hindi)

ऊपर हमने आपको बताया कि Current account क्या होता है। करंट अकाउंट के प्रकार के बारे में जान लेते है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंकों के द्वारा मुख्य रूप से चार प्रकार के Current account ओपन करवाने की सुविधा दी जाती है इनके बारे में विस्तारपूर्वक नीचे बताया जा रहा है।

प्रीमियम चालू खाता (Premium Current Account)

इस प्रकार के करेंट अकाउंट को बैंक के द्वारा higher level लेनदेन करने वाले लोगो के लिए उपलब्ध कराया जाता है। प्रीमियम चालू खाता खुलवाने पर खाताधारक को बैंक की ओर से कई प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाती है। अगर आपको उच्च स्तर पर Transactions करने पड़ते है तो आप बैंक में जाकर प्रीमियम चालू खाता (Premium Current Account) ओपन करवा सकते हो।

मानक चालू खाता (Standard Current Account)

मानक चालू खाता (Standard Current Account) चालू खाता का ही एक प्रकार है जिससे मैनेज करने के लिए धारक को बैंक में एक न्यूनतम राशि बनाए रखने की आवश्यकता होती है. इस करंट अकाउंट को ओपन करवाने के साथ Current Account Holder को नेट बैंकिंग, चेक बुक, डेबिट कार्ड, ओवरड्राफ्ट के साथ साथ No-cost NEFT और RTGS ट्रांजेक्शनल सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती है।

पैकेज्ड चालू खाता (Packaged Current Account)

इस Current Account को आप प्रीमियम खाते और मानक चालू खाते के बीच का समझ सकते है क्योंकि इससे चालने के भी न्यूनतम राशि बनाए रखने की जरूरत होती है और साथ ही इसमें अन्य Banking services के साथ खाताधारक को यात्रा बीमा, दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएं भी मिलती है। अर्थात् अगर आपको अपने कामों को सिलसिले में बाहर जाते है तो आप पैकेज्ड चालू खाता (Packaged Current Account) खुलवा सकते है।

विदेशी मुद्रा खाता (Foreign Currency Account)

जो लोग विदेशी करेंसी में निवेश करके लेनदेन करते हैं उनके लिए विदेशी मुद्रा चालू खाता बेहतर Option है। आप करंट अकाउंट को ओपन करवा कर नियमित रूप से विदेशी करेंसी का लेनदेन कर सकते है।

करंट अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents required for opening current account

जाकर अपना करंट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक Documents की जरूरत पड़ेगी अगर आप करंट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसकी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पानी अथवा बिजली का बिल
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड आदि।

करंट अकाउंट कैसे खुलवाएं? (How to open Current Account in Hindi)

अगर आप एक व्यापारी है, फिर आप कोई नया व्यवसाय शुरू कर रहे हैं जिसमें आपको निरंतर लेन-देन करने की आवश्यकता पड़ती है तो आप Current Account ओपन करवा सकते हैं अगर आपको नहीं पता है कि करंट अकाउंट कैसे खुलवाएं? तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

  • चालू खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच में जाना होगा।
  • बैंक ब्रांच में पहुंचने के पश्चात आपको यहां मौजूद अधिकारी से करंट अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना है।
  • अब आपको Application Form में पूछे गए सभी जानकारी ध्यान से भरने होंगे और उसके पश्चात सभी जरूरी दस्तावेजों की Photocopy एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगानी होगी।
  • पूछी गई सभी जानकारी भरने और सभी जरूरी दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करके आपको Application Form को बैंक अधिकारी के पास वापस जमा कर देना है।
  • इसके उपरांत बैंक के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म में भरी गई जानकारी और Documents को वेरीफाई किया जाएगा।
  • अगर आपके द्वारा दिए गए सभी जरूरी दस्तावेज सही होते हैं तो आपका करंट अकाउंट Open कर दिया जाएगा।
  • जिसके उपरांत आप अपने करंट अकाउंट में निर्धारित Amount को जमा कर सकते हैं और अन्य सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

करंट अकाउंट के लाभ (Advantage of Current Account in Hindi)

अगर आप अपना Current Account खुलवा लेते हैं तो आपको अनेक प्रकार के लाभ मिलेंगे जिनके बारे में हमने सूचीबद्ध रूप में नीचे जानकारी प्रदान की है. जैसे-

  • करंट अकाउंट खुलवाने के पश्चात आप 1 दिन में बिना किसी लिमिट के Transactions कर सकते हैं।
  • इसमें आपको ओवरड्राफ्ट जैसे सुविधा मिल जाती है, जिससे आप Account में उपलब्ध राशि से अधिक लेनदेन कर सकते है।
  • करंट अकाउंट धारक को बैंक के द्वारा नेट बैंकिंग, SMS बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी Services भी मिल जाती हैं।
  • इस अकाउंट के माध्यम से आप तुरंत एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं तथा किसी भी ATM मशीन से पैसों का लेन देन कर सकते है।
  • इसे ओपन करने पर आने के पश्चात आप कभी भी अपने अकाउंट का Statment घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

करंट अकाउंट के नुकसान (Disadvantage of Current Account in Hindi)

करंट अकाउंट खुलवाने पर खाता धारक को कई लाभ मिलते हैं वहीं इसे Open करवाने के कुछ नुकसान भी है, करंट अकाउंट के नुकसान कुछ इस प्रकार से है जैसे-

  • सेविंग अकाउंट की तरह करंट अकाउंट पर किसी भी तरह का Interest नहीं मिलता है।
  • करंट अकाउंट को ओपन करने के लिए एक मिनिमम राशि को Bank Account में सदैव रखना पड़ता है।
  • इस अकाउंट को ओपन करवाने पर ज्यादातर सुविधाएं लेने के लिए Bank को पैसे देने पड़ते है।
  • करंट अकाउंट पर चेकबुक और फ्री डिमांड ड्राफ्ट पर एक निर्धारित Limite सेट होती है जो सेविंग अकाउंट पर नहीं होती।
  • करंट अकाउंट का मेंटेनेंस चार्ज भी अन्य प्रकार के Account की तुलना में अधिक होता है।
  • इसे केवल उच्च लेवल Transactions करने वाले लोग ही खुलवा सकते है।

सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में अंतर | Difference between Savings Account and Current Account

  • सेविंग अकाउंट को बचत खाता और करंट अकाउंट को चालू खाता कहा जाता है।
  • सेविंग अकाउंट पर जमा राशि पर ब्याज मिलता है जबकि करंट अकाउंट में ब्याज की सुविधा नहीं दी जाती है।
  • करंट अकाउंट में लेनदेन की कोई सीमा नहीं होती जबकि सेविंग अकाउंट में लेनदेन की एक निर्धारित सीमा होती है।
  • सेविंग अकाउंट के माध्यम से आप किसी भी तरह का लेन-देन कर सकते हैं लेकिन करंट अकाउंट पर केवल व्यापार से संबंधित लेनदेन ही किया जा सकता है।
  • सेविंग अकाउंट को चलाने के लिए न्यूनतम राशि होनी आवश्यक नहीं है जबकि करंट अकाउंट को चलाने के लिए एक न्यूनतम राशि अकाउंट में होनी चाहिए।
  • करंट अकाउंट में पैसे निकालने की कोई सीमा नहीं होती लेकिन सेविंग अकाउंट में आप कम पैसे भी निकाल सकते है।

Current Account Related FAQs

करंट अकाउंट कौन खुलवा सकता है?

करंट अकाउंट को कोई भी व्यक्ति ओपन करवा सकता है जिसे निरंतर लेनदेन करने की आवश्यकता पड़ती है जैसे कारोबारी सौम्या संस्था।

बैंक के द्वारा करंट अकाउंट कितने दिनों में खोल दिया जाता है?

बैंक के द्वारा करंट अकाउंट 3 दिनों के अंदर खोल दिया जाता है लेकिन कभी-कभी इसे खोलने में 7 दिन भी लग जाते है।

करंट अकाउंट खुलवाने के लिए कितने पैसों की आवश्यकता होती है?

अगर आप करंट अकाउंट ओपन खुलवाना चाहते हैं तो इसे ओपन करवाने में लगभग ₹10000 की आवश्यकता होती है लेकिन अलग-अलग बैंकों में यह धनराशि अलग-अलग हो सकती है।

करंट अकाउंट को मैनेज करने के लिए कितना बैलेंस रखना पड़ता है?

करंट अकाउंट को मैरिज करने के लिए मिनिमम ₹5000 रखना जरूरी होता है हालांकि कुछ बैंकों में यह धनराशि कम भी होती है।

करंट अकाउंट में कितना पैसा रखा जा सकता है?

करंट अकाउंट में आप जितने चाहे उतने पैसे रख सकते हैं यह बैंक के द्वारा निर्धारित शर्तों के ऊपर निर्भर करता है कि करंट अकाउंट में कितने पैसे रखे जा सकते है।

क्या करंट अकाउंट में जमा राशि से ही लेनदेन कर सकते हैं?

आप करंट अकाउंट में जमा राशि से अधिक भी लेनदेन कर सकते हैं क्योंकि बैंकों के द्वारा करंट अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा दी जाती है।

करंट अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है?

बैंकों के द्वारा केवल सेविंग अकाउंट पर ब्याज की सुविधा प्रदान की जाती है आज के वक्त में जितने भी बैंक करंट अकाउंट की सुविधा उपलब्ध कराते हैं उनके द्वारा करंट अकाउंट पर कोई ब्याज नहीं दिया जाता है।

https://www.youtube.com/watch?v=xVuVoAzGNIs&t=2s

निष्कर्ष

आज मैंने आप सभी के लिए इस पोस्ट के माध्यम से चालू खाता क्या है, इसके प्रकार और करंट अकाउंट खोलने के लाभ-हानि के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है। अगर अभी भी आपके मन में करंट अकाउंट से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप आप अपने प्रश्न नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर कमेंट के माध्यम से प्रदान करेंगे तब तक आप हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Comments (3)

Leave a Comment