Chori Hua Mobile Kaise Khoje

Chori Hua Mobile Kaise Khoje – हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब ,आज में फिर आपके लिये एक Important सी जानकारी ले कर आया हु , जिसे आप शायद नहीं जानते होंगे।

आज हम Chori Hua Mobile Kaise Khoje इसके बारे में बात करेगे, आज कल के भाग दौड़ के समय में व्यक्ति अपना ज्यादातर काम मोबाइल से ही करता है, जब से मोबाइल लोगो के बीच आया है तब से लोगो को काफी आसानी भी हो गयी है काम करने में।

आज हम Chori Hue Mobile Ko Kaise Khoje इसके बारे में बात करेगे, आज कल के भाग दौड़ के समय में व्यक्ति अपना ज्यादातर काम मोबाइल से ही करता है, जब से मोबाइल लोगो

हम अपना ज्यादातर काम Mobile से ही करते है, और ये आसान और जल्दी भी हो जाता है , इसी वजह से हम अपने Persnol चीज़े मोबाइल में ही Save कर लेते है , और काम पड़ने पर झट से निकाल लेते है।

इसे भी पढ़े – Tiktok App से पैसे कमाने का तरीका ।

पर कभी किसी Time हमारा मोबाइल गिर जाता है, या कोई चोरी कर लेता है, तो बड़ा अज़ीब सा लगता है , और Tenssion भी हो जाती है , और हो भी क्यों न , हम अपना सारा Persnol Document उसी में जो Save करके रखते है।

इसलिए आज मैं इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी चीज़े बताऊंगा, जिससे आप अपने फोन का पता लगा सकते हो की वो कहा पर है। यदि आपका सवाल –

तो ये पोस्ट आपके लिए ही है , आज मैं आपको कुछ ऐसे जुगाड़ के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपना चोरी या खोया हुआ Mobile ढूंढ सकते हो।

Chori Hua Mobile की लोकेशन कैसे पता करे

दोस्तों अगर आपका फोन कभी Chori या खो जाता है, तो आप उसे Location के जरिये पता लगा सकते है , की वो Present Time किस जगह पर है,

इससे आपको आपके फोन की Current लोकेशन मिल जायेगी, और आप अपने फोन को आराम से ढूंढ सकते है। मैं आपको उस App के बारे में विस्तार से बताता हु , ताकि आप पूरी तरह से समझ जाये।

इस तरह से चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन खोजे

दोस्तों अगर आपका फोन कभी चोरी या खो जाता है , तो आप Find My Device Application के मदद से अपने डिवाइस को आराम से Trace कर सकते है। ये सुविधा हमें Google ही देती है ।

इसे भी पढ़े – Internet से बिना नम्बर के कॉल कैसे करे ।

Google के बहुत सारे टूल्स से ये भी एक टूल है जिसे ज्यादातर लोग नहीं जानते है, पर आप इसके मदद से अपना मोबाइल ढूंढ सकते है। Find My Device कैसे काम करता है , चलिए इसके बारे में खुल कर बात करते है।

मैं आपको Step by Step बता रहा हु , की Find My Device से Kaise Apna Mobile Khoje.

Chori Hua Mobile Kaise Khoje – Find My Device से

मैं आपको स्टेप by स्टेप ScreenShots के साथ बताता हु की ये Application कैसे काम करती है आप चाहे तो बिना एप्लीकेशन के Direct Bowser से भी ये कर सकते है ,

अगर आप Application से करना चाहते है, तो पहले Google Play Store से इस App को Download करले , या फिर Direct ब्राउज़र में Open करले।

नोट – अगर आप के मोबाइल में पहले से Gmail Id login है, तभी आप अपने मोबाइल को Trace कर सकते हो।

सबसे पहले आपको नए Mobile में उस Email Id को login करना है, जो आपके खोये हुए मोबाइल में login हो, Login करने के बाद आप Find My Device App या फिर Direct इस लिंक पर क्लिक करके अपनी Gmail Id लोगिन करले।

यहा क्लिक करे – Find My Device

Track Lost Mobile via Google Id

Find My Device – की मदद से आप Mobile की Location Trace करने के साथ – साथ आप अपने मोबाइल पर Wirless कॉल, Mobile Lock, औरMobile Data Format भी कर सकते है।

Find My Device – एप्लीकेशन Open करके अपनी उस Email Id से लोगिन करले जो आपके Chori हुए मोबाइल में लोगिन हो, लोगिन करने के बाद कुछ इस तरह show होगा।

तो ये पोस्ट आपके लिए ही है , आज मैं आपको कुछ ऐसे जुगाड़ के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपना चोरी या खोया हुआ Mobile ढूंढ सकते हो - पोस्ट को पूरा पढ़े और अपना .

1- जिस जगह पर आपको Mobile का icon दिख रहा है , Present टाइम में आपका मोबाइल उस जगह पर है , आप Zoom करके सही location पता कर ले।

2- अगर आप अपने फोन पर Call करना चाहते है, तो आप यहाँ से अपने Mobile में कॉल कर सकते है, अगर Mobile में सिम कार्ड नहीं लगी होगी फिर भी ये कॉल Connect हो जायेगी।

3- अगर आपके मोबाइल में पहले से Lock नहीं लगा है, (Like – Pattern, Pin, Password) तो आप यहाँ से अपना मोबाइल Secure कर सकते है।

4- अगर आपको लगता है की आपके मोबाइल में आपकी कुछ Persnol चीज़े है , और आप उन्हें Delete करना चाहते है तो आप यहाँ से अपना मोबाइल Format कर सकते है, जिससे आपके मोबाइल का सारा Data डिलीट हो जायेगा।

इन्हें भी पढ़े – Facebook Deactivate or Delete Kaise Kare

Free Me Blog Website Kaise Banaye

Conclusion

दोस्तों ये था आज का Article जिसमे मैंने बताया है, कि आप अपने Chori Hua Mobile Phone Ko Kaise Khoje, उम्मीद करता हु। आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी, अगर आपका कोई इस पोस्ट से रिलेटेड सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताये।

ऐसी ही technology से जुड़ी हुई जानकारियों के लिए हमारे सहयोगी ब्लॉग पर visit करें allfilmynews.com

Thank you for Visiting LazyPK – Hindi Technology Blog !

Comments (0)

  1. आपका ब्लॉग मुझे बहुत अच्छा लगा,आपकी रचना बहुत अच्छी हैं।

    Reply

Leave a Comment