Chhattisgarh Voter list kaise dekhe – यदि आप 2020 की नई मतदान सूचि (Voter List) देखना चाहते है या डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़े।
छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी वेबसाइट पर नई मतदान सूचि अपलोड कर दी है यदि आपने नए मतदान कार्ड (Voter Card) के लिए आवेदन किया था। और नई लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हो तो आप इस तरीके से देख सकते हो।
Chhattisgarh Voter List Kaise Dekhe Aur Downlaod Kre
छत्तीसगढ़ मतदान सूची या छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा। आप यहाँ पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।
- अब आपके सामने कुछ इस तरह के फोटो show हो रहा होगा, जो हमने निचे में दिखाया है।
- अब आपको रेड कलर बाले तीर के आइकॉन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही ऐसा फोटो show होगा जो मैंने निचे में दिखाया है।
- तीर के निचे बाले बटन पर क्लिक करके अपना राज्य का चयन करे फिर Go बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके स्क्रीन पर ये फोटो show हो रहा होगा।
- सबसे पहले आपको अपने जिले और विधानसभा क्षेत्र का चयन करना है।
- फिर मतदान केंद्र की सूची देख पर क्लिक करना है, अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी।
- अब यहाँ पर उस कैप्चा को भर देना है फिर जो आपका मतदान केंद्र है उसको ढूंढे।
- अपना मतदान केंद्र ढूंढने के बाद में आपके मतदान केंद्र के समाने जो देखे बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करना है।
- इस बटन पर क्लिक करते ही छत्तीसगढ़ मतदान सूचि 2024 ( voter list 2024) आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी, जिस आप बहुत ही आसानी से देख पाओगे।
तो इस तरह बहुत ही आसानी से छत्तीसगढ़ मतदान सूची को डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अपने नाम को देख सकते हो
आपने क्या सीखा –
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी की छत्तीसगढ़ मतदान सूची या छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें? यदि आपका Voter list kaise dekhe से सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो हम जल्द जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे। इस जानकारी को अपने दोस्तो व सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तो को भी इसकी पूरी जानकारी मिल सके।