नमस्कार दोस्तो, भारत के अंदर सबसे पहले सस्ते इंटरनेट और हाइ स्पीड इंटरनेट मोबाइल के अंदर जियो के द्वारा शुरू किया गया था। आज आपको हर एक मोबाइल के अंदर जियो की सिम देखने को मिल जाएगी। तेजी से बढ़ते इंटरनेट ने अनेक लोगो को अपने मोबाइल के साथ पूरी दुनियाँ को जोड़ा है। जियो के आने के बाद भारत के अनेक ब्लॉगर तथा यूट्यूबर ने एक नयी सफलता का आयाम स्थापित किया।
आज के समय में हमें जियो की सिम के अंदर इंटरनेट, बैलेन्स, मैसेज बैलेन्स तथा टॉकटाइम चेक करने की जरूरत पड़ती है। काफी सारे यूजर ऐसे होते है जिनहे अपना जियो बैलेन्स कैसे चेक करें [ How To Check Jio Balance in Hindi ] इसके बारे में पता नहीं होता है तो आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको जियो बैलेन्स चेक करने के बारे में आपको विस्तार से बताने वाला हूँ।
यह भी पढ़ें –
Online Bank Account Kaise Khole
Google Pay App Se Paise Kaise Kamaye
How to Check Jio Data Balance. जियो डाटा बैलेन्स कैसे चेक करें।
दोस्तो जियो के अंदर इंटरनेट बैलेन्स जानने के लिए आपको काफी बार दिक्कत आती है और हमें इंटरनेट बैलेन्स चेक करने की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। आज मैं आपको जियो की सिम में आप इनेर्नेट बैलेन्स चेक करने के अलग अलग तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ।
Check Jio Data Balance in MyJio App
अगर आपके पास आंड्रोइड मोबाइल है यां फिर आईफोन है तो आप अपने मोबाइल पर माइ जियो एप्प की मदद से बड़ी आसानी से बैलेन्स चेक कर सकते है।
STEP-1 इसके लिए सबसे पहले हमने अपने प्ले स्टोर के अंदर जाकर MyJio App को इन्स्टाल कर लेना है। इन्स्टाल करने के बाद आप जिस मोबाइल नंबर का जियो बैलेन्स चेक करना चाहते है उस मोबाइल नंबर से लॉग इन कर लें।
STEP-2 अब आप जैसे ही MyJio App ओपन करते है तो आपको एप्प के इंटरफ़ेस में सबसे पहले आपको Telecom के सेक्शन में मोबाइल नंबर के नीचे आपकी सिम पर कितने का रीचार्ज किया है तथा आप उसके सामने अपना डाटा बलकने जो अभी तक आज के दिन आपके पास जितना डाटा रहा है उसकी जानकारी मिल जाएगी। अगर आप इपर क्लिक करते है तो आपके द्वारा उपयोग किए गए डाटा की लिस्ट भी आ जाएगी।
इस प्रकार MyJio App की मदद से बड़ी आसानी से अपनी जियो सिम का डाटा बैलेन्स चेक [How to Check Jio Data Balance] कर लेते है।
यूएसएसडी कोड से डाटा बैलेन्स चेक [Check Jio Balance through IVR] –
अगर आप यूएसएसडी कोड की मदद से अपनी जियो सिम का डाटा बैलेन्स चेक करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल का डायल पैड ओपन करके *333# अपनी जियो सिम से डायल कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर जियो डाटा बैलेन्स से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी।
मैसेज से जियो 4G डाटा बैलेन्स चेक करना [Check Jio 4G Data Balance] –
अगर आपके पास आंड्रोइड मोबाइल नहीं है तो आप अपने मैसेज की मदद से भी मोबाइल का बैलेन्स चेक कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाकर MBAL बड़े अक्षर में लिखकर 55333 पर मैसेज भेज देना है। इसके बाद आपके पास मैसेज के द्वारा आपके Jio 4G Data Balance की सारी जानकारी आ जाएगी।
Jio Data Balance Check USSD Code | |
Check 4G data usage | sms MBAL to 55333 |
Know Net balance USSD | *333# |
जियो बैलेन्स वैलिडिटि कैसे चेक करें। How to Check Jio Balance Validity –
जियो के अंदर आपको पोस्टपैड और प्रीपैड दो प्रकार की सिम मिलती है। इन दोनों सिम के अंदर बैलेन्स चेक करने से जुड़ा प्रोसैस थोड़ा सा अलग है तो हम यहाँ दोनों सिम में बैलेन्स चेक करने तथा वैलिडिटि चेक करने से जुड़ी जानकारी आपके साथ में शेयर करेंगे।
Check Jio Prepaid Balance & Validity [जियो प्रीपैड बैलेन्स वैलिडिटि चेक]
दोस्तो अगर आप अपनी जियो सिम का बैलेन्स और वैलिडिटि मोबाइल के अंदर मैसेज से चेक करना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल के अंदर मैसेज बॉक्स में जाकर BAL लिखकर 199 पर मैसेज सेंद कर देना है। इसके बाद आपके पास मैसेज के द्वारा आपके मोबाइल का कितना बैलेन्स है तथा उसकी वैलिडिटि कितने समय तक है इसकी इन्फॉर्मेशन आपको मिल जाएगी।
Check Jio Postpaid Balance & Validity [जियो पोस्टपैड बैलेन्स वैलिडिटि चेक]
अगर आपके पास जियो की पोस्टपोड बैलेन्स चेक करना चाहते है तो आपको जियो पर मैसेज के जरिये चेक करना सबसे आसान होगा। इसकी मदद से आपने सिर्फ 199 पर Bill लिखकर मैसेज कर देना है जिसके बाद पॉस्टपेड बैलेन्स से जुड़ा बिल आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिये आ जाएगा।
कॉल से जियो बैलेन्स चेक करना। Check Jio Balance by Call.
अगर आप अपने मोबाइल के द्वारा नंबर डायल करके कॉल की मदद से अपनी जियो सिम का बैलेन्स चेक करना चाहते है तो यह काफी आसान काम है। जियो का बैलेन्स और वैलिडिटि चेक करने का नंबर 1299 है। सबसे पहले आपने अपने अपने मोबाइल में डायल पैड में 1299 नंबर डायल कर देना है। आपके कॉल करने के कुछ समय के पश्चात जियो कस्टमर करे के द्वारा आपकी कॉल की रिसीव नहीं किया जाएगा बल्कि सामने से कट कर दी जाएगी।
कॉल कट करने के कुछ मिनटों के अंदर आपके मैसेज बॉक्स में आपकी जियो सिम के सभी रीचार्ज प्लान बैलेन्स, वैलिडिटि से जुड़ी जानकारी सेंड कर दी जाएगी। इस प्रकार आप अपने मोबाइल में एक छोटी सी कॉल करके अपनी जियो सिम के अंदर मौजूद सभी बैलेन्स से जुड़ी जानकारी को आसानी से जान पाएंगे। अगर आपको ज्यादा टेक्निकल नॉलेज नहीं है तो आपके लिए अपने बैलेन्स से जुड़ी जानकारी लेने के लिए जियो का यह फीचर सबसे ज्यादा अच्छा रहेगा।
मैसेज से अपना जियो बैलेन्स वैलिडिटि चेक करना।
अगर आपने अपने मोबाइल के बैलेन्स तथा वैलिडिटि के बारे में जानना है तो आपको अपने मोबाइल के अंदर मैसेज बॉक्स में जाकर MBAL लिखकर 55333 पर मैसेज भेज देना है। जिसके बाद आपको मैसेज के जरिये आपका बैलेन्स कितना है उस बैलेन्स की वैलिडिटि कितनी है आपके पास इस समय रीचार्ज के लिए बेस्ट प्लान कौनसा है, इसके आलवा भी आपको अनेक जानकारी मैसेज के जरिये आ जाएगी।
Call Details Kaise Nikale – Airtel – Vodafone – Idea
जियो वैबसाइट से बैलेन्स चेक करना।
वैसे तो आपको इतने तरीके बता दिये है की अब आपको जियो की वैबसाइट पर जाकर बैलेन्स चेक करने की जरूरत ना पड़े। अगर आप जियो की वैबसाइट से बैलेन्स चेक करना चाहते है तो Jio Official Website पर जाकर चेक कर सकते है।
STEP-1 इसके लिए सबसे पहले आपको साइट पर Mobility वाले सेक्शन में जाकर राइट साइड में टॉप SIGN IN में जाकर अपने मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी generate करना है जिसके बाद यहाँ आपकी जियो सिम पर आए ओटीपी को डालकर लॉगइन कर लेना है।
STEP-2 जैसे ही आप लॉग इन करते है आपको जियो की वैबसाइट पर आपकी सिम कौनसी कंपनी के मोबाइल में है उसमें कितना इंटरनेट बैलेन्स है कौनसा रीचार्ज आपने करवा रखा है इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी।
कुछ जरूरी जियो बैलेन्स चेक करने वाले यूएसएसडी कोड –
काफी सारे यूएसएसडी कोड ऐसे होते है जो हमारे सिम के अंदर किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए काफी काम आते है इन कोड की मदद से हम अपना बैलेन्स, सिम के नंबर, कोई भी सर्विस एक्टिवेट हो उससे जुड़ी जानकारी ले सकते है। यहाँ पर हम आपको जियो सिम के कुछ ऐसे यूएसएसडी कोड की लिस्ट दे रहे है जो आपको अपने जियो सिम का बैलेन्स, मिनट बैलेन्स, नेट बैलेन्स तथा वैलिडिटि चेक करने के काफी काम आने वाले है।
JIO SIM USSD CODE LIST | |
Jio Number Check USSD | *1# |
Talktime Balance Check Code | *333# |
Caller Tune Activation Code | *333*3*1*1# |
Jio Balance Check USSD Code | *367# |
Jio SMS Balance Check Code | *3672# |
Check Jio Data Balance Code | *333*1*3# |
अगर आपके पास जियो की सिम है तो ये सभी कोड आपके काफी ज्यादा काम आने वाले है। इन कोड की मदद से आप अपनी काफी सर्विस के बारे में जानकारी ले सकते है।
निष्कर्ष –
सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सिम में से एक जियो है जिसका इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा किया जाता है। इस सिम का आप बैलेन्स कैसे चेक करें इससे जुड़ी जानकारी हमने आज आपके साथ इस आर्टिक्ल की मदद से शेयर की है। इसमें हमें आपको जियो डाटा बैलेन्स कैसे चेक [How To Check Jio Balance] करें, जियो सिम की वैलिडिटि कैसे चेक करें तथा आप अपने जियो सिम में मौजूद प्लान को किन यूएसएसडी कोड की मदद से जान सकते है इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से बताई है। आपको इस आर्टिक्ल को पढ़कर जियो का बैलेन्स चेक करने से जुड़ी जानकारी मिल गयी होगी, इसके अलावा अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपको जियो सिम में किसी भी प्रकार से बैलेन्स चेक करने में कोई भी प्रॉबलम नहीं आने वाली है। आर्टिक्ल पसंद आए तो अपने Social Media Account पर शेयर करना न भूलें।
Bhut achi jankari di sir aapne