How To Apply Caste Certificate Online – Caste Certificate Online Apply in Hindi – भारत मे Caste Certificate की क्या एहमियत है आप सभी तो जानते ही होंगे , आप कही भी चले जाएं स्कूल , बैंक , या किसी भी सरकारी काम के लिए Caste Certificate लगभग हर जगह एक मुख्य डॉक्यूमेंट के रूप में देखा जाता है ।
अगर आप स्कूल के स्टूडेंट है और आप Scholorship के लिए आवेदन करना चाहते है तो वहाँ पर भी आपको Caste Certificate की एक प्रति लगाना अनिवार्य होता है । बिना Caste Certificate के आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नही कर सकते है ।
अगर आपको Bank से Loan भी लेना हो तो वहाँ भी ब्याज में छूट के लिए Caste Certificate लगाना पड़ता है , सीधी बात करे तो Caste Certificate यानी कि जाति प्रमाणपत्र हर व्यक्ति के पास होना चाहिए ।
यदि आप Goverment Job के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको Caste Certificate के माध्यम से काफी छूट मिल जाती है । Caste Certificate से व्यक्ति के बैकग्राउंड को देख जाता है और उसी हिसाब से उसे जॉब में छूट मिलती है ।
इसलिए अगर आप भी जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करना चाहते है तो आज मैं इस पोस्ट में आपको Caste Certificate Online Apply कैसे करते है इसके बारे में विस्तार से Step by Step बताऊंगा । इस पोस्ट में आपको Caste Certificate Online Apply और Caste Certificate Offline Apply कैसे करते है इसका पूरा प्रोसेस हिंदी में स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताऊंगा ।
तो चलिए फिर How To Caste Certificate Online Apply in Hindi के बारे में जान लेते है । आप से निवेदन है पोस्ट को आखिरी तक पढ़े ताकि आपको जाति प्रमाणपत्र के आवेदन के बारे में पूरा प्रोसेस सही से समझ आ सके ।
इसे भी पढ़े – ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का तरीका ।
ये भी पढ़े – पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट
Caste Certificate के लिए जरूरी दस्तावेज
- Passport Size Photo
- Aadhar Card
- Rashan Card
- Signature
Caste Certificate Online Apply करने का प्रोसेस
हर राज्य के Caste Certificate के आवेदन के लिए राज्य द्वारा CSC Portal बनाया गया है , आप अपने राज्य की CSC Portal पर जाकर Online Caste Certificate के लिए Apply कर सकते है ।
आप जिस राज्य के निवासी है सबसे पहले आपको अपने राज्य के Portal Site पर विजिट करना है फिर वहा पर आपको Caste Certificate के लिए लिंक मिल जाएगा ।
फिलहाल में यहाँ पर Uttar Pradesh Goverment की साइट पर जाकर Caste Certificate के लिए Apply कैसे करते है इसके बारे में ट्यूटोरियल बता रहा हु । आपको कोई दिक्कत न हो इसलिए मैं हर राज्य के CSC Portal का लिंक नीचे Mention कर दूंगा ।
तो चलिए फिर Caste Certificate Online Apply कैसे करते है इसके बारे में Step by Step जानते है । आप नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना खुद का Caste Certificate बनाने के लिए आवेदन करदे ।
Uttar Pradesh Caste Certificate Online Apply
उत्तर प्रदेश में eSathi पोर्टल को सरकार ने आम आदमी के लांच किया है जहाँ से आप ऐसे दस्तावेजो के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । आप eSathi पोर्टल पर जाकर अपना एकाउंट रजिस्टर करले । फिर लॉगिन करके आगे का प्रोसेस चालू करे ।
1 – सबसे पहले Uttar Pradesh की वेबसाइट पर जाए।
2 – अब eSathi का एकाउंट बनाकर लॉगिन करे ।
3 – आवेदन भरे वाले विकल्प पर क्लिक करे ।
4 – सेवा चुने पर क्लिक करके जाति प्रमाणपत्र पत्र पर क्लिक करे । ( आपको यहाँ पर सभी प्रमाणपत्र का विकल्प मिल जाएगा )
5 – अब आपको फॉर्म किस भाषा मे भरना है उसे चुने । English और Hindi दो विकल्प मिलेंगे आपको ।
6 – आपके स्क्रीन पर फॉर्म खुल जायेगा ।
इस फॉर्म को पूरा भर के दर्ज करे बटन पर क्लिक करके रेजिस्ट्रेशन फीस Pay करके फॉर्म सबमिट करदे ।
नोट – अगर आप Caste Certificate के लिए ऑनलाइन खुद से Apply कर रहे है तो आपको फॉर्म सबमिट करने पर जो क्रमांक नम्बर मिला था उस Number को कही सुरक्षित कर ले ।
Caste Certificate अगर सही से भरा गया है तो 7 दिन में बन जाता है और उसे फिर से दुबारा CSC पोर्टल पर जाकर Caste Certificate को खुद से डाउनलोड करना पड़ता है ।
आपको CSC वेबसाइट पर ही आवेदन चेक करने और Certificate डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा आप वेबसाइट पर विजिट करके प्रमाणपत्र डाउनलोड करले । क्योंकि ऑनलाइन आवदेन करने पर प्रमाणपत्र खुद डाउनलोड करना पड़ता है ।
इस तरह से आप Online Caste Certificate के लिए Apply कर पाएंगे । मैंने इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश के निवासी के लिए Caste Certificate आवेदन करने का प्रोसेस बताया है आप इसी तरह किसी भी राज्य की वेबसाइट पर जाकर Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
Caste Certificate ऑफलाइन आवदेन का प्रोसेस
अगर आपको इंटरनेट की ज्यादा जानकारी नही है या फिर आप ऑनलाइन आवेदन न करके ऑफलाइन जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए निर्देशों को पढ़े ।
- सबसे पहले ” Caste Certificate फॉर्म डाउनलोड करे ” या फिर CSC में जाकर Caste Certificate का फॉर्म प्राप्त करे ।
- फॉर्म को बिना किसी गलती के डॉक्यूमेंट के अनुसार भरे ।
- दस्तावेज की प्रति लगाए ।
- एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो चिपकाए ।
- रजिस्ट्रेशन फीस जमा करदे ।
- जाति प्रमाणपत्र का फॉर्म अपने तहसील के CSC पर जाकर जमा करदे और उसकी रसीद प्राप्त करले ।
लगभग 7 दिन बाद CSC पर जाकर पता करें की आपका Caste Certificate बन गया है या नही । अगर Caste Certificate बन गया होगा तो वही से आपको Caste Certificate मिल जाएगा ।
नीचे में सभी राज्यो के CSC Portal वेबसाइट को बता रहा हु । आप अपने राज्य के वेबसाइट पर जाकर अपना जाति प्रमाणपत्र आवेदन करें ।
सभी स्टेट की CSC Portal Site
नीचे बताये गए स्टेट की लिंक पर जाकर आप अपना सर्टिफिकेट बना सकते है । अगर आप यूपी के निवासी नही है तो आप नीचे अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करके सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाईन आवेदन करें ।
- अंडमान निकोबार Go
- अरुणाचल प्रदेश Go
- असम Go
- आंध्र प्रदेश Go
- उत्तराखंड Go
- उत्तर प्रदेश Go
- ओडिशा Go
- कर्नाटक Go
- केरल Go
- गुजरात Go
- गोवा Go
- चंडीगढ़ Go
- छत्तीसगढ़ Go
- जम्मू कश्मीर Go
- झारखंड Go
- तमिलनाडु Go
- तेलंगाना Go
- दमन और दीव Go
- दादरा और नगर हवेली Go
- नागालेंड Go
- पंजाब Go
- पश्चिम बंगाल Go
- पुडुचेरी Go
- बिहार Go
- मणिपुर Go
- मध्य प्रदेश Go
- महाराष्ट्र Go
- मिजोरम Go
- मेघालय Go
- राजस्थान Go
- दिल्ली Go
- लद्दाख Go
- लक्षद्वीप Go
- सिक्किम Go
- हरयाणा Go
- हिमाचल प्रदेश Go
- त्रिपुरा Go
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सिटीजन सर्विस या फिर डायरेक्ट फोरम भरने की लिंक आपको मिल जाएगी । जिसकी मदद से आप अपना ” Caste ” और बाकी भी प्रमाणपत्र का आवेदन ऑनलाइन कर सकते है ।
आश करता हु इस पोस्ट में बताये गए सभी प्रोसेस आपको समझ मे आ गए होंगे अगर आपको सर्टिफिकेट के आवेदन करते वक़्त कोई भी दिक्कत आती है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये । LazyPk टीम के मेंबर तुरंत ही आपके कमेंट के जवाब देने की कोशिश करेंगे ।
Conclusion
Caste Certificate Online Apply करने के बारे में इस पोस्ट में अपने पढ़ा उम्मीद करता हु आपको सारे स्टेप्स Caste Certificate के बारे में समझ मे आ गया होंगे । अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ।
इस पोस्ट को सभी लोगो के साथ साझा करके ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस पोस्ट को पहुचाये ताकि सभी को Caste Certificate Online Apply कैसे करते है इसके बारे में जानकारी मिल सके ।