Car Wala Game Download – अगर आप कार वाले गेम के शौकीन है तो आप जरूर किसी बढ़िया कार वाली गेम के तलाश में होंगे, वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी Car वाली Game है लेकिन सबको इसके बारे में नही पता होता है, Play Store पर आपको बहुत सारी Car Racing Game मिल जाएगी लेकिन वो सभी बेफिजूल होती है हजारों गेम में कही एक गेम अच्छी होती है
आज हम अपने यूजर के लिए कुछ बेहतरीन Car Game लेकर आए है जिसके बारे में नीचे विस्तार से लिखा गया है और साथ में गेम को डाउनलोड करने के लिए लिंक भी दिया गया है.
दोस्तो वैसे अगर आप गूगल पर Best Car Game Download लिखोगे तो आपको बहुत सारे ब्लॉग दिखाई देंगे जिसपे काफी गेम्स लिस्ट है लेकिन उसमे भी सारे कंटेंट यूजर को गुमराह करने के लिए है. इसलिए मैं ये पोस्ट लिख रहा हु ताकि आप जो सर्च कर रहे है वो आपको बिना परेशान हुए मिल जाए.
हम आपको Top 10+ Car वाले Game Download करने के लिए नाम और लिंक बता रहे है जिसे आप Play Store या फिर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. साथ में मैने डेमो के लिए गेम के वीडियो भी एंबेड कर दिए है जिसे आप देख सकते है.
Car Wala Game Download करिए और फिर खेलिए
नीचे दिए हुए सभी गेम मैंने खुद से डाउनलोड करके खेले है और ये सभी गेम बढ़िया है जितने भी कार गेम मैंने नीचे मेंशन किए है वो सभी Best Car Game के लिस्ट में आते है.
लिस्ट में बताए हुए गेम ऑनलाइन और कुछ गेम को ऑफलाइन ( बिना इंटरनेट ) के भी खेला जा सकता है. आइए देखते है सभी Car वाला Game Download करने के बारे में और फिर Car Game Download करके टाइम पास करते है.
1 – Hill Climb Racing ( Car Wala Game )
Hill Climb Racing ( Car वाला Game ) एंड्रॉयड मोबाइल फोन के लिए बहुत ही बेहतरीन गेम है इसे अब तक Play Store से 500 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
इस गेम को वर्ष 2012 में Oulu, Finland की कंपनी Fingersoft ने डेवलप किया था जिसे भारत सहित और भी देशी ने काफी पसंद किया और देखते ही देखते मिलियन डाउनलोड हो गए.
Hill Climb Car Game पूरी तरह से ऑफलाइन गेम है इसे बिना इंटरनेट कनेक्शन के खेला जा सकता है, गेम में 29+ गाड़ियों के मॉडल है जिसे अपने अनुसार बदल के गेम का लुत्फ उठा सकते है.
2 – Dr. Driving Car वाला Game Download
Dr. Driving Car Wala Game तो शायद आपने खेली भी हो ये गेम शुरुवात में जब एंड्रॉयड फोन लॉन्च हुआ था तो सभी लोग इस गेम को खेलते थे, इस गेम को भी ऑफलाइन खेला जा सकता है.
इस गेम को Sud Inc. जो की एक South Korean Company ने वर्ष 2013 में डेवलप किया था ये गेम पूरे वर्ल्ड में खेली जाती है और अब तक इस गेम को 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
Dr Driving Game को Google Account से लॉगिन करके मल्टीप्लेयर के साथ भी खेला जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट की अवश्यकता पड़ेगी.
3 – Extreme Car Driving Simulator ( बेस्ट Car वाला Game )
Extreme Car Driving Simulator गेम को 2014 में प्ले स्टोर पर पब्लिश किया गया था तब से अब तक इसे 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
यह ऑनलाइन गेम है इसे बिना इंटरनेट कनेक्शन के नही खेला जा सकता है, अगर आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा है तो तभी इस गेम को डाउनलोड करे.
4 – Drive For Speed: Simulator
Drive For Speed Simulator Car Racing Game भी बेस्ट कार गेम की लिस्ट में आती है जिसे एंड्रॉयड फोन में फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
गेम में 20 तरह की कार उपलब्ध है जिसे अपने मोडिफाई करके भी खेला जा सकता है, देखने में ये गेम बिलकुल यूनिक लगती है गेम में 4 तरह के मिशन है जिसे पूरा करना होता है.
इस गेम को Play365 नमक कंपनी ने वर्ष 2016 में डेवलप किया था और हर महीने गेम में लेटेस्ट अपडेट आता रहता है. नीचे वीडियो में गेम का डेमो देखे फिर आप नीचे लिंक पर क्लिक करके गेम को डाउनलोड कर सकते है.
5 – Street Racing 3D Game
Street Racing 3D Car Wala Game को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है यह एक हाई क्लास गेम है जिसे खेलते वक्त रियल कार ड्राइव को महसूस किया जा सकता है. स्ट्रीट रेसिंग 3डी गेम को ऑनलाइन दोस्तो के साथ भी खेला जा सकता है.
गेम में 30+ कार है जिसे आप अपने अनुसार चुन सकते है, यह पूरी तरह से 3डी गेम है जिसे खेलते वक्त आपको मालूम ही नहीं चलेगा की कार वाली गेम खेल रहे है या हकीकत में कार ड्राइव कर रहे है.
इस गेम को भी प्ले स्टोर से 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.
6 – Traffic Tour – Best Car Game
अगर आप Car Games खेलने के शौकीन है तो आपको Traffic Tour Car Game एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए, ट्रैफिक टूर कार गेम एंड्रॉयड मोबाइल के लिए बहुत ही बेस्ट रेसिंग गेम है जिसे Wolves Interactive द्वारा डेवलॉप किया गया है.
इस गेम को आप अकेले और अपने दोस्तो के साथ खेल सकते हो, इस गेम में Coin Collect करना होता है जिससे आप बाद में गेम में ही नई कार खरीद सकते है.
इस गेम को प्ले स्टोर से अब तक 10 मिलियन से ज़्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और 336 हजार लोगो ने 4 सितारा रेटिंग भी दी है, इस को आप एक बार जरूर ट्राई करे ये गेम मात्र 67 एमबी की है जिसे आप बिना ज्यादा डाटा खर्च किए अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है.
7 – Nitro Nation Drag and Drift Racing
अरे भाई ऐसी गेम तो मैंने आज तक खेली नही थी आज आर्टिकल लिखते वक्त इसे खेला सच में ये गेम बहुत शानदार है, Creative Mobile Games पब्लिशर अकाउंट द्वारा इसे प्ले स्टोर पर पब्लिश किया गया है.
अब तक इस गेम को 10 मिलियन से ज्यादा लोगो ने अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड किया हुआ है और 1 मिलियन से ज्यादा लोगो ने 4.5 सितारा रेटिंग दी हुई है.
गेम 874 एमबी की है लेकिन गेम खेलने में बहुत लाइट वेट है अगर आपका मोबाइल फोन 3 जीबी रैम वाला है तो आप इस गेम को आसानी से अपने मोबाइल में खेल सकते है. आप गेम को ट्राई करने के लिए Instant Game Features के जरिए बिना डाउनलोड किए भी प्ले स्टोर से खेल सकते है.
8 – Real Racing 3 Car Game
देखने में मात्र 41 एमबी के इस कार गेम को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और अभी भी इस गेम को गेमर्स डाउनलोड करते जा रहे है, 6 मिलियन गेमर्स ने 4.3 सितारा रेटिंग भी की है.
अगर आप गेम का रिव्यू पढ़ेंगे तो किसी ने भी Real Racing 3 गेम को बुरा नही बताया है. मुझे भी ये गेम खेलने में अच्छी लगी इस गेम के ग्राफिक्स भी काफी अच्छे है जिससे रियल कार रेसिंग का मजा आता है.
अगर आप कार गेम के शौकीन है तो एक बार इस गेम को जरूर ट्राई करे. गेम का लिंक नीचे उपलब्ध है जिसे क्लिक करके गेम को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है.
9 – F 1 Mobile Racing
अगर आप फॉर्मूला 1 के फैन है तो ये गेम आपको काफी पसंद आएगी इस गेम को स्पेशली फॉर्मूला 1 के फैन के लिए बनाया गया है जब आप गेम खेलोगे तो आपको पता ही नही चलेगा की आप गेम खेल रहे हो या रियल में एफ1 कार को चला रहे हो.
इस गेम को ऑनलाइन खेला जा सकता है , गेम को अब तक 10 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और प्ले स्टोर पर इस गेम के काफी अच्छे रिव्यू भी है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की ये Car Wala Game गेम कितना बेहतरीन है.
10 – F 1 Manager – Car Racing Game
Play Store पर Hutch Game द्वारा पब्लिश F 1 Manager Car Racing Gane को अब तक 5 मिलियन लोगो ने अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड किया हुआ है, गेम इतनी बेहतरीन है की जिसे लिख कर बताया नही जा सकता है.
यह गेम पूरी तरह से फॉर्मूला 1 की रियल रेस पर ही आधारित है गेम के 3D Graphics इतने बेहतरीन है की आप जान ही भी पाओगे की रेसिंग गेम खेल रहे है या सच में कार से रेस लगा रहे है.
मैं तो सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि आप एक बार इन गेम्स को जरूर खेले, गेम डाउनलोड करने का लिंक मेने नीचे दे दिया है जिसपे क्लिक करके आप गेम को एक ही क्लिक में अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है.
11 – Crazy Car Racing Game : New Car Game
बेस्ट कार रेसिंग गेम के 11 नंबर पर मैं क्रेजी कार रेसिंग गेम को रखा है, यह गेम मात्र 37 एमबी की है लेकिन इस गेम के फ्यूचर इतने गजब है की जिसके आगे सभी रेसिंग गेम फीके है.
इस गेम को वर्ष 2016 में Gameix नाम के किसी पब्लिशर ने गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश किया था, जिसके बाद देखते ही देखते इस गेम को 10 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया. यह गेम लोगो के बीच काफी पॉपुलर है. अगर आप Crazy Car Game लिख कर सर्च करेगे तो आपको #1 Position पर यह Car Wala Game मिल जाएगी.
गेम डाउनलोड करने की लिंक मेने नीचे दी हुई है आप लिंक और प्ले स्टोर दोनो से ही इस गेम को अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर सकते है.
निष्कर्ष
दोस्तों ये था आज का आर्टिकल जिसमे मैने कार वाला गेम के बारे में बताया है, मैने इस आर्टिकल मै कुल 10 बेस्ट कार रेसिंग गेम के बारे में बताया है जो बहुत ही बेहतरीन कार गेम है. आप एक बार ऊपर बताई गई गेम को जरूर ट्राई करे.
उम्मीद करता हु आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो Car Wala Game Article अपने दोस्तो के साथ भी साझा करे आप सोशल शेयर आइकॉन पर क्लिक करके इस पोस्ट को डायरेक्ट व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर कर सकते है.
स्पेशल रिक्वेस्ट
अगर आप किसी कार गेम को इस पोस्ट में लिस्ट करवाना चाहते है तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते है, या फिर आप हमे हमारे सोशल मीडिया पर गेम का नाम और लिंक इनबॉक्स या पब्लिक में शेयर कर सकते है. yojanadhara.in विजिट करने के लिए धन्यवाद.