Call Divert कैसे करते है या आपका सवाल Call Forward Kaise Kare आदि है, तो इस पोस्ट में आपको इन सभी सवालो का जवाब मिल जाएगा । इस पोस्ट में हम “Call Divert Kaise Kare” और Call Divert Kaise Band Karte Hai इसके बारे में आपको विस्तार से सभी जानकारी देंगे ।
आज के समय मे मोबाइल लगभग हर आदमी यूज़ करता है , लेकिन शायद आपको मालूम न हो हर मोबाइल में Call Divert ( कॉल फारवर्ड ) का फ्यूचर होता है । मोबाइल चाहे कोई भी हो कॉल फारवर्ड आपको सभी एंड्राइड, विण्डोज और आईओस यहाँ तक कि नार्मल बटन वाले फ़ोन में भी उपलब्ध है ।
और कॉल डाइवर्ट या फिर कॉल फारवर्ड समय – समय पर बहुत उपयोगी भी होता है । तो अब सवाल आता है ? कि क्या आप Call Forwarding या फिर Call Divert के बारे में जानते है ।
अगर नही जानते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इस पोस्ट में आपको Call Divert Kya Hai , Call Divert Kaise Kare और Call Divert की अन्य जानकारी आपको इस पोस्ट में विस्तार से मिल जाएगी ।
इस पोस्ट में हम Call Divert करने से पहले Call Divert Kya Hai इसके बारे में जान लेते है फिर ‘Call Divert Kaise Kare’ और उसके बाद Call Divert Kaise Band करे इसके बारे में पढ़ते है ।
इसे भी पढ़े – Keypad Mobile का Lock तोड़ने का तरीका ।
इसे भी पढ़े – Jio Phone से पैसे कमाने का तरीका ।
Call Divert ( Call Forwarding ) क्या है
फोन Call Forwarding और Call Divert दोनों का काम एक ही होता है और ये दोनों फंक्शन एक ही होते है किसी मोबाइल में आपको Call Forward और किसी फ़ोन में आपको ये फंक्शन Call Divert के नाम से मिलता है ।
Call Divert का मतलब अगर आपके पास दो सिम कार्ड है और दोनों अलग – अलग फ़ोन में लगे है तो आप Call Divert की मदद से एक फ़ोन की कॉल को दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर कर सकते है ।
यानी कि कॉल डाइवर्ट की मदद से आप किसी भी फ़ोन की आने वाली कॉल को दूसरे फ़ोन में फारवर्ड कर सकते है । जिससे जब भी कोई डाइवर्ट फ़ोन पर फ़ोन करेगा तो आपको डाइवर्ट किये गए फ़ोन पर कॉल प्राप्त होगी ।
एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन या एक सिम से दूसरे सिम पर कॉल फारवर्ड करने की प्रक्रिया को ही कॉल फारवर्ड या फिर Call Divert बोला जाता है । और ये फंक्शन सभी मोबाइल में उपलब्ध होता है चाहे वो कोई स्मार्टफोन हो या फिर मामूली सा कोई भी कीपैड फ़ोन ।
कॉल फारवर्ड के इस्तेमाल से आप बहुत सारे लाभ उठा सकते है जिससे आपका काफी काम आसान हो सकता है , कॉल डाइवर्ट सभी मोबाइल में इसी लिये दिए जाता है क्योंकि Call Divert बहुत ही बहुत ही इम्पोर्टेन्ट सेटिंग है ।
Mobile Call Divert Kaise Lagaye इसके बारे में जानने के पहले थोड़ा सा Call Divert के फायदे के बारे में नज़र डाल लेते है ।
Call Divert के फायदे
वैसे Phone Call को Divert करने के बहुत सारे फायदे है और जब आप Call Divert का उपयोग करेंगे तो आपको सभी Call Divert के फायदे के बारे में धीरे – धीरे मालूम चल जाएगा । लेकिन में इस पोस्ट में कुछ Call Divert करने के फायदों के बारे में बता देता हूं ।
- Call Divert की मदद से आप एक फ़ोन की Incoming Call को दूसरे फ़ोन में Recive कर सकते है ।
- आप एक से ज्यादा मोबाइल या सिम का यूज़ करते है तो आप Call Divert का लाभ ले सकते है ।
- अगर आपके एरिया में नेटवर्क की दिक्कत है तो आप Call Divert करके दूसरे फ़ोन में कॉल सुन सकते है ।
- आप किसी भी फैमिली मेंबर के Call को डाइवर्ट करके उनके कॉल को अपने मोबाइल में सुन सकते है ।
Call Divert ( Call Forward ) कैसे करे
कॉल डाइवर्ट करने के लिए आप दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते है । और ये सारे तरीके लगभग सभी मोबाइल फ़ोन में उपलब्ध है । फ़ोन चाहे स्मार्टफोन हो या कोई भी मामूली सा कीपैड फ़ोन । आप Call Divert को USSD Code और मोबाइल की सेटिंग में जाकर Call Divert Kar सकते है ।
मोबाइल की सेटिंग से Call Divert करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Call Divert या फिर Call Forward के सेटिंग में जाना है । आप अपने मोबाइल में Call Forward या फिर Call Divert की सेटिंग को ढूंढ ले ।
Call Forwarding या फिर Call Divert की सेटिंग को ढूंढ लेने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करे , नीचे में आपको Step by Step विस्तार से Images के साथ बता रहा हु ।
नीचे में ट्यूटोरियल और स्क्रीनशॉट्स में Oppo A7 मोबाइल के माध्यम से दे रहा हु Call Forwarding का विकल्प किसी मोबाइल में Setting में और किसी मे Dial Pad की सेटिंग के पास मिलता है ।
Phone Call Forward करने के लिए सबसे पहले Call Forwarding पर जाए ।
1 – सबसे पहले Setting पर क्लिक करे ।
2 – अब Carrier Call Setting पर क्लिक करे ।
3 – Call Forwarding वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
4 – Voice Call या वीडियो कॉल को चुने ।
5 – आपको यहाँ पर चार ऑप्शन मिलेंगे किसी एक को चुने ।
- Always Forward – सभी कॉल फारवर्ड करने के लिए ।
- Forward When Busy – व्यस्त होने पर Call फारवर्ड करे ।
- Forward When UnAnswered – उत्तर न मिलने पर कॉल फारवर्ड करे ।
- Forward When UnReachable – उपलब्ध न होने पर कॉल फारवर्ड करे ।
6 – अब जिस नंबर पर आप Call Divert या Call Forward करना चाहते है वो नंबर दर्ज करे और Enable पर क्लिक् करदे ।
इस तरह से आप कुछ ही मिनटों में Call Divert ( Call Forward ) कर सकते है । देखा आपने Call Divert करना कितना आसान है । अब आप इनकमिंग कॉल को फ़ॉर्वर्डेड नंबर पर प्राप्त कर सकते है ।
How To Call Forward in Jio
यदि आप Jio की सिम या फिर Jio Phone का इस्तेमाल करते है तो आप आप डायरेक्ट USSD Code का इस्तेमाल करके जिओ सिम कॉल फारवर्ड इनेबल और जियो सिम कॉल फारवर्ड डिसेबल कर सकते है ।
जिओ सिम और जिओ फ़ोन की सभी कॉल फारवर्ड कफ़न के लिए आप जिस फ़ोन की कॉल फारवर्ड करना चाहते है उस फ़ोन से *401*××××××× (Cut की जगह मोबाइल नंबर लिखे ) डायल करे ।
डायल करने पर आपको कंप्यूटर की आवाज़ सुनाई देगी उसे फॉलो करें इस तरह से आपकी जिओ सिम कॉल फारवर्ड हो जाएगी ।
नोट – Call Divert करने पर आपके सिम कार्ड से Tarrif Plan के हिसाब से पैसे भी कटते है । जैसे आप किसी नंबर पर कॉल करते है तो आपके पैसे कटते है उसी तरह कॉल डाइवर्ट करने पर भी tarrif plan के हिसाब से चार्जेज लगते है ।
कॉल डाइवर्ट करने से पहले चेक करले की सिम कार्ड में कॉल करने के लिए बैलेंस उपलब्ध है या नही , बैलेंस न होने पर कॉल डाइवर्ट नही हो पाएगी ।
अब कॉल डाइवर्ट बन्द कैसे करते है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप ” Call Forwarding Kaise Hataye ” इसके बारे में लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
Call Divert Kaise Kare – निष्कर्ष
उम्मीद करता हु आपको Call Divert कैसे करते है इसके बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा , और Call Divert ( Call Forward ) करने के सभी प्रोसेस आपको समझ भी आ गए होंगे ।
अगर आपको Call Divert करने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप बेहिचक हमें कमेंट कर सकते है । हमारी टीम तुरंत ही आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिस करेगी ।
स्मार्टफोन , इंटरनेट और टेक्नोलॉजी सी जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है , आप अपने सवालो को कमेंट करके हमसे पूछ सकते है ।
At Last अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो फैमिली मेंबर के साथ सोशल मीडिया और व्हाट्सएप्प पर जरूर शेयर करे । ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Call Divert कैसे करते है इसके बारे में जानकारी पहुच सके ।
और अगर आपका हमारा आज का पोस्ट पढ़के अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये, आपके कमेंट को पढ़के हमे उत्साह मिलता है इसलिए कमेंट जरूर किया कीजिये ।