Cab Book Kaise Kare , Taxi Kaise Book Kare

Cab Kaise Book Kare क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है , अगर आपका जवाब हाँ है तो आप रुक जाइये ये पोस्ट पूरी तरह से आपके लिए ही है , आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि कैसे आप Cab यानी कि Taxi Kaise Book Kar Sakte है ।

इस पोस्ट में , मैं आपको Car , Auto और Bike तीनो वाहन कही आने जाने के लिए बुक करने के बारे में बताऊंगा , अगर आप खुद से Drive करके कही जाना चाहते है तो वो भी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी ।

आपसे बस इतना निवेदन है कि पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें , और अगर पोस्ट पसंद आये तो उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी करे , तो चलिए फिर शुरू करते है ।

इन सारे सवालों का जवाब इस पोस्ट में दिया जाएगा ।

Car Kaise Book Kare ?

Cab Kaise Book Kare ?

Taxi Kaise Book Kare ?

Auto Kaise Book Kare ?

Bike Kaise Book Kare ?

Khud Se Drive Karne Liye Book Kaise Kare

Cab Kaise Book Kare हिंदी में जानकारी

Cab Book करने के लिए आप सबसे आसान तरीका OLA या फिर UBER कंपनी की सहायता ले सकते है ।

क्योंकि आज के समय मे ऑनलाइन Cab Book करने के लिए ये दो कंपनी ही ज्यादा विख्यात है और इन्ही दोनों कंपनी को लोग पसंद भी कर रहे है और सर्विस भी इनकी काफी अच्छी है ।

आपको कही भी जाना हो तो 10 मिनट पहले Cab Book करदे , अगले 10 मिनट में Cab आपके बताई गई लोकेशन पर बिना दुबारा पूछे पहुच जाएगी ।

OLA और UBER के सिवाय और भी बहुत सारी Online Taxi Provider कंपनी है पर वो सर्विस नही है जो OLA और UBER के पास है , इनके अलावा कोई और CAB Book करने पर घंटो लगा देंगे लोकेशन पर पहुचने पर साथ मे अनगिनत बार फोन कॉल भी करेंगे ।

इसलिए में आपको इन्ही दोनों कंपनी से Cab Book करने के बारे में बताना चाहूंगा , और आपको Suggest भी करूँगा की आप भी इन्ही के द्वारा अपनी Cab Book करे ।

और हां OLA और UBER के पास आपको नार्मल Normal Cab से लेकर Luxary Cab भी मिल जाएगी , Audi , Mercedez , जैसे कुछ ब्रांडेड कार को आप इनके द्वारा बुक कर सकते है , अगर आप Bike से सफर करना चाहते है तो आपको Booking में Bike का भी ऑप्शन भी मिल जाएगा ।

अगर आप चाहते है कि मैं खुद से गाड़ी ड्राइव करू तो आप उसके लिए Zoomcar की मदद ले सकते है , Zoomcar अपने ग्राहक को किराए पर डिमांड की गई गाड़ी कुछ शर्तों पर उपलब्ध कर देते है ।

बस आपके पास पहचान Verify करने के लिए कोई सरकार द्वारा Verified दस्तावेज होना चाहिए , साथ मे उनकी कुछ शर्तों को मानना है ।

OLA Cab Book कैसे करे ।

पहले तो OLA के बारे में सामान्य जानकारी ले लेते है , आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ओला एक भारतीय कंपनी है और OLA की शुरुवात भारत मे 3 दिसंबर 2010 में Bhavish अग्रवाल ने की थी , भारत के अलावा OLA ऑस्ट्रेलिया , न्यूज़ीलैंड और यूनाइटेड किंगडम में धड़ाके से चल रही है ।

OLA Cab बुक करने के लिए आपको OLA CAB का App डाउनलोड करना पड़ेगा ।

App डाउनलोड हो जाने के बाद उस एप्प में Signup करते वक़्त 2JJB2MU इस कोड वहां डाले इस कोड से आपको ओला से पहली बार सफर करने में डिस्काउंट मिल जाएगा । अब विस्तार में पढ़े –

सबसे पहले ओला की साइट को Open करले या फिर OLA का Official App इनस्टॉल करले , वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे – Ola.com

और Ola का Official App download करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Ola Cab Booking App

एप्प डाउनलोड हो जाने के बाद App को ओपन करे

ओपन करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन मिलेगा आप मोबाइल नंबर , गूगल और फेसबुक से अपनी आईडी बना सकते है । मोबाइल नम्बर वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।

Cab Kaise Book Kare

अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और Next बटन पर क्लिक करदे , थोड़ी ही देर में आपको OTP ( one time password ) प्राप्त होगा , उसे दर्ज करके Verify बटन पर क्लिक करदे ।

अगले चरण में नाम और ईमेल डाल के सबमिट करदे , इस तरह से आपका OLA का एकाउंट बन जायेगा ।

अब आपको अगर Ride करनी है तो आपको OLA App को खोल कर उसपे Ride Sechudule करनी है , आपको Ride के लिए Normal Car से Luxury Car मिल जाएगी । Car मॉडल्स के हिसाब से ही Estimated किराया चार्ज होगा , Mini और Micro की Category में आपको नार्मल किराए पर नार्मल Car मिल जाएगी Ride के लिए ।

Ola Cab Book करने के लिए सबसे पहले तो ओला एप्प ओपन कर ले –

Cab kaise book kare

इस स्क्रीनशॉट में मैंने Lal Qila से India Gate के लिए Mini Cab Book की है , जिसका Fare मुझे 115 रुपए देने होंगे ।

अब Pickup वाले ऑप्शन पर जहा पर आप है वो एड्रेस डाल दे या फिर ऑटो लोकेशन सेलेक्ट कर ले ।

और Drop वाले ऑप्शन पर जहा आप जाना चाहते है वहा का एड्रेस डाल दे ।

नीचे आपको Mini , Micro , Prime , Auto , Bike , Luxury , Suv के ऑप्शन मिल जायेंगे , जिस कैब को आप Hire करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके Ride Now वाले बटन पर क्लिक करदे ।

अब आपको Estimated Fare और Payment Method के बारे में पूछा जाएगा उसे Review करके Confirm Booking पर Click करदे ।

इस तरह से आपकी OLA Cab Book हो जाएगी ।

UBER Cab Book कैसे करे ।

अगर आप OLA Cab Book करना सीख जाओगे तो UBER Cab Book करने में आपको कोई प्रॉब्लम नाहक होगी , क्योंकि OLA Cab और UBER Cab Book करने का तरीका लगभग एक ही है ।

फिर भी चलिये एक बार UBER Cab Book कैसे करते है इसके बारे में विस्तार से जान लेते है।

सबसे पहले यहा पर क्लिक करके UBER App को Install करले ।

Uber App Install करने के बाद आपको इस तरह का Interface देखने को मिलेगा ।

uber cab

जिसमे आपको Maps के साथ Park हुई Cab दिखाई देगी , अब आपको जहाँ भी जाना हो उसे Where To वाले ऑप्शन पर लिख दे , Where To पर क्लिक करने पर आपको कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा ।

uber

मैंने Where To वाले Option पर India Gate जाने का Location डाला है , जैसे ही मैने लिख कर Enter किया अपने आप Cab के Model और Price शो हो गया है ।

अब आपको जो Cab book करनी है उसपे क्लिक करके Confirm UBERGO पर क्लिक कर देना है , क्लिक करते ही आपको Uber Cab Book हो जाएगी ।

Uber Cab में भी आपको हर तरह की Car , Auto , Bike राइड करने के लिए मिल जाएगी , आप अपने हिसाब से fare देख कर Cab बुक कर सकते है ।

इस तरह से आप Online Uber Cab Book कर सकते है ।

Cab Rent पर Book कैसे करे ।

अगर आप खुद से किराए की कार चलाकर कही जाना चाहते है तो आपको ऑनलाइन वो भी ऑप्शन मिल जाता है , Cab Rent Par Book करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे लेकिन उनमें सबसे बेस्ट Zoom Car कंपनी है ।

Zoom Car की मदद से Car Rent पर कैसे लेते है , इसके बारे में , मै आपको विस्तार से बताता हूं , पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।

Zoomcar से कार कैसे बुक करें ।

ZoomCar से Car बुक करने के लिए सबसे पहले तो आप Google Play Store में जाकर Zoomcar App को डाउनलोड करले ।

ZoomCar App को डाउनलोड करने के बाद Zoomcar की आईडी बना ले ।

zoomcar

Get Started पर क्लिक करके आगे बढ़े । और एकाउंट बना ले ।

zoomcar

अब आप जिस शहर से है , उसे चुन लें ।।

zoom car

आप आप अपना अड्रेस और कार कब चाहिए उसे फिल करके Find Car पर क्लिक करदे ।

zoomcar

जिस कार को आप Rent पर लेना चाहते है उसे चुने , आप Without Fuel और Fuel के साथ कार रेंट में ले सकते है । लेने के लिए Book बटन पर क्लिक करे ।

zoomcar

आप अब फाइनल स्टेज पर है , रिव्यु करले और Proceed To Pay पर क्लिक करदे , आप से कुछ Security Deposit भी जमा करने को बोला जाएगा , जो पूरी तरह से वापस भी हो जाता है ।

इस तरह से आप Zoomcar की कार रेंट पर ले सकते है ।

Usefull Post

TikTok Se Paise Kaise Kamaye ?

Conclusion

हैल्लो दोस्तो उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आयी होगी , आपने इस पोस्ट में Cab Kaise Book करते है इसके बारे में जाना है ।

अगर आपको ये पोस्ट पज़न्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे , और उन्हें भी Ola Cab Book करने के बारे में बताए ।

Comments (0)

  1. You’ve made some good points there. I looked on the internet to find out
    more about the issue and found most people will go along with your views
    on this web site.

    Reply
  2. You’ve made some good points there. I looked on the internet to find out
    more about the issue and found most people will go along with your views
    on this web site.

    Reply

Leave a Comment