Bolo App Kya Hai , Bolo App Download in Hindi

Bolo App – दोस्तो हाल में ही गूगल ने Bolo नाम का एक मोबाइल एप्पलीकेशन गूगल प्ले पर पब्लिश किया है , फिलहाल Bolo एप्प इंग्लिश और हिंदी भाषा में ही उपलब्ध है , Google ने जल्द ही इसमें अन्य भाषाएं भी जोड़ने को कहा है ।

आपको बतादे Bolo App को सबसे पहले भारत मे ही लांच किया गया था और इस को उत्तर प्रदेश के 200 प्राइमरी स्कूल में टेस्ट भी किया गया , टेस्टिंग में पता चला है कि ये App प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए काफी Usefull है ।

Bolo App Kya Hai और इसे कैसे यूज़ करते है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बता रहा हु , आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको सारी जानकारी सही तरीके से पता चल सके ।

Bolo App Download

Bolo App को उपयोग करने के लिए सबसे पहले Play Store से Bolo App को सर्च करके डाउनलोड करले , Bolo App आपको Bolo लिखने पर आराम से मिल जाएगा ।

Step #1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store अगर एप्पल मोबाइल है तो App Store में जाये ।

Step #2 अब सर्च Box में  ” Bolo ” लिखे और सर्च कर ।

Step #3 अब पहले Position में ही आपको बोलो एप्प रिजल्ट मिलेगा उसे इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल कर ले ।

bolo-app-download4933436752282727439-8670239

आप चाहे तो डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके App को डाउनलोड कर सकते है ।

Click Here

 

Bolo App Kaise Use Kare

अगर आपने बोलो को अपने डिवाइस में Install कर लिया है तो App को ओपन करले , बोलो एप्प को यूज़ करने के लिए आपको कोई भी Registration या फिर लॉगिन नही करना पड़ेगा।

वैसे तो गूगल द्वारा निर्मित सारे App में Gmail से लॉगिन करना पड़ता है लेकिन प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस App को उपयोग करने के लिए User को नाम मोबाइल नंबर या फिर फ़ोटो अपलोड करने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि ये App बच्चो के लिए बनाया गया है ।

बोलो एप्प में Diya नाम की एक Animated Assistant है जो बच्चों को पढ़ने में मदद करती है , App को उपयोग करने के लिए सारे निर्देश वही बताती है ।

App में 100 से ज्यादा हिंदी और अंग्रेजी कहानियां उपलब्ध है और जल्द ही गूगल इस App में अन्य भारतीय भाषाएं भी शामिल कर सकता है ।

Usefull Link

Twitter App Kya Hai .

Vigo Video Kya Hai .

TikTok Kya Hai .

Conclusion

Bolo App Kya Hai और बोलो एप्प का उपयोग कैसे करते है , इसके बारे में मैने ऊपर आपको बताया है उम्मीद करूँगा की आप दी गयी जानकारी से संतुष्ट होंगे अगर आपको बताई गयी जानकारी में कोई दिक्कत होती है तो हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ।

थैंक यू फ़ॉर रीडिंग दिस पोस्ट ।

Comments (0)

Leave a Comment