आज की यह पोस्ट आपके जिंदिगी के लिए बोहत लाभधायक होने वाली है। आज हम आपको यह बताने वाले है , ब्लॉग्गिंग के बारे में जैसे ब्लॉग्गिंग क्या है, ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे, ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए, Blogging शुरू करने के फायदे, एक सफल ब्लॉगर कैसे बने आदि। आज की यह पोस्ट में मै आपको विस्तार से बताने जा रहा हु कि ब्लॉग्गिंग क्या है, और इससे किस तरह से पैसे कमाए जा सकते है तो चलिए आजकी इस पोस्ट को शुरू करते है।
Also Read :-
- Helo App से पैसे कैसे कमाए – How To Earn Money With Helo App
- ट्विटर से कमाए पैसे – ट्विटर से कमाई करने के आसान तरीके
- पैसे कैसे कमाए यूट्यूब से – How To Earn Money With Youtube In Hindi
Blogging क्या है
ब्लॉग्गिंग एक ऑनलाइन जर्नल या सूचनात्मक वेबसाइट है, जिसमें नवीनतम पोस्ट पहले दिखाई देती हैं। यह एक वेबसाइट की तरह काम करता है जहां एक लेखक यहां अपनी सफर , जिंदगी इत्यादि के बारे में विस्तार से बताता है। Then आप इससे अपनी जिंदगी ही नहीं बल्कि हम एक अपनी कंपनी का वेबसाइट भी तैयार कर सकते है। बहुत कोई इसका प्रयोग मूवीज के बारे में बताते है, बहुत कोई टेक (TECH) पे अपने ब्लॉग बनाते है और बहुत जम के पैसे कमाते है |
अगर आप अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाते हैं जैसे Blogger और WordPress आदि। अपनी एक वेबसाइट बनाने के बाद आपको अपने मात्र भाषा अच्छी से आनी चाहिए।
ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए ?
ब्लॉग्गिंग से पैसे बनाने का एक मात्र जरिया है विज्ञापन मतलब की (ADS) अगर आपको (ADS) के बारे में पता नहीं है। So, मै आपको विस्तार से बताता हु। अगर कोई आदमी एक नया कंपनी खोले हैं और उसको उस कंपनी के बारे में सारे आदमी को सूचित करना है। तो वह सबसे पहले अपनी अपने प्रोडक्ट की विज्ञापन लगाएंगे मतलब कि ऐड्स लगाएंगे, वह अपनी ऐड्स टीवी अखबार रेडियो इत्यादि के माध्यम से बता सकते हैं।
परंतु ब्लॉगिंग आने के बाद वे अपनी अपनी ऐड कोई वेबसाइट या ब्लॉग पर भी डाल सकते हैं। जब कोई आदमी अपनी विज्ञापन को किसी के ब्लॉग या वेबसाइट पर डालना चाहता है तो वह गूगल एड्स से बात करेगा, गूगल ऐड से बात करने के बाद वह उन्हें कुछ पैसे देकर अपनी प्रोडक्ट का विज्ञापन के लिए सारे ब्लॉग वेबसाइट पर भेज देगा। उसी तरह जब गूगल ऐड उस विज्ञापन को सारे ब्लॉग वेबसाइट में भेज देगा, उसी तरह हमारे भी ब्लॉग और वेबसाइट में वह विज्ञापन आ जाएगा।
विज्ञापन (ADS) से हमें कैसे फ़ायदा होगा ?
अगर हम अपनी ब्लॉग को शुरुआत करें और उससे कुछ समय लाभ ना हो तो हमें क्या फायदा इसलिए जो विज्ञापन कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट के लिए गूगल एड्स को देती है तो गूगल एड्स उस विज्ञापन को हमारे ब्लॉग वेबसाइट में डाल देता है, इससे यह फायदा होता है। कि अगर कोई भी आदमी हमारे ब्लॉग मैं आता है और उसे वह विज्ञापन देखने में अच्छा लगता है, और यदि वह उस पर क्लिक कर कर देखता है वह हमारा पैसा बनता है।
Blogging के 5 बड़े फायदे
So, मैंने आपको ब्लॉग के बारे में बहुत कुछ बता दिया है अब बात करते है ब्लॉग्गिंग के फायदों के बारे में और जानते है की अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरू करे तो आपको क्या क्या फायदे होंगे।
- आपके लेखन कौशल में सुधार :-
- आपकी ऑनलाइन पहचान बनेगी :-
- आप पैसा कमा सकते है :-
- कंपनी में जॉब आसानी से :-
- लोगो को अपनी ब्लॉग के साथ कनेक्ट करे :-
एक सफल ब्लॉगर कैसे बने
So, मैं आपको नीचे कुछ टिप्स बता रहा हूं अगर आप इन बताये गए टिप्स और तरीको को ध्यान से पढ़ेंगे और इनपर अमल यानी इनको Try करेंगे तो आप 200% एक सफल ब्लॉगर बन जाओगे।
- आपको हर दिन कुछ ना कुछ ब्लॉग में टाइप करना होगा जिससे कि जो व्यक्ति आपके ब्लॉग में आए और उन्हें आपका यह ब्लॉग बहुत अच्छा लगे और हमेशा आपकी ब्लॉग में आते जाते रहे।
- हमें प्रतिदिन कम से कम 1 से 2 पोस्ट अपने ब्लॉग में लिखना चाहिए लिखना चाहिए।
- आप अपने ब्लॉग को बहुत सुन्दर बनाये जिससे की किसी व्यक्ति को आपके ब्लॉग में आने के बाद उन्हें इसकी सुंदरता देख कर आपके ब्लॉग के पोस्ट पढ़ने में भी मजा आये।
- अपने ब्लॉग में ज्यादा विज्ञापन ना डाले जिससे की कोई व्यक्ति को आपके पोस्ट को पढ़ने में दिक्कत हो।
- आप अपने ब्लॉग को सारे दोस्तों को शेयर करे।
निष्कर्ष
So, मैंने आज आपको पुरे ब्लॉग्गिंग के बारे में बता दिया कि Blogging क्या है और Blogging से पैसे कैसे कमाए हिंदी में, Blogging के फायदे आदि । अगर आपके मन में कुछ सवाल अभी भी है So आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे मै आपका सवाल हल करने का पूरा कोशिश करूँगा।
Thank You…..