Birthday Special Whatsapp Status Video For Download

Birthday Special Whatsapp Status – जन्मदिन एक ऐसा अवसर है जो हम अपने परिवार के साथ धूमधाम से मनाते हैं । लेकिन कभी कभी ऐसा भी वक़्त आता है जब हम अपने परिवार के साथ नहीं होते हैं और ये ख़ुशी का दिन उनके साथ नहीं मना पाते, ऐसे वक़्त पर हम परिवार को बहुत मिस करते हैं और दूर से ही बर्थडे पर्सन को विश करते हैं। ऐसे वक़्त में व्हाट्सएप्प स्टेटस कोट्स, शायरी और वीडियो स्टेटस अपने प्रियजनों को विश करने का एक बहुत ही अलग और अच्छा तरीका है।

व्हाट्सप्प स्टेटस क्या है?

जैसा की हम सब जानते हैं की व्हाट्सप्प एक मेस्सेंजर एप्प है जो आपको फ्री मैसेज को सुविधा देती है। पहले ये एक सिंपल मैसेज अप्प थी पर वक़्त के साथ जब ये अपडेट हुई तो इसमें नए नए फीचर्स आते गए जैसे की डॉक्यूमेंट भेजना, व्हाट्सप्प स्टेटस आदि। व्हाट्सप्प स्टेटस इस बहुत मजेदार फीचर है, इसमें हम अपने विचार, फोटोज और वीडियो अपने सारे व्हाट्सप्प कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर कर सकते हैं। यह एक बहुत ही मजेदार तरीका है लोगों को अपनी फीलिंग्स दिखाने का, जैसे कि अगर आप रोमांटिक फील कर रहे हैं तो आप रोमांटिक गाने के वीडियो अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं, यदि आप प्रेरणाहीन महसूस कर रहे हैं तो आप मोटिवेटेड गाने लगा सकते हैं।

birthday-whatsapp-status-video-download-9573491-3561504

व्हाट्सप्प स्टेटस फीचर तब और ख़ास बन जाता है जब किसी ख़ास अवसर पर आप अपनों के साथ नहीं होते। ऐसे वक़्त में आप व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो के जरिये अपने परिवार या दोस्तों को उस ख़ास दिन के बधाई दे सकते हो। अगर आप एक एक करके सबको बधाई सन्देश भेजते हो तो इसमें समय और मेहनत दोनों ज्यादा लगते हैं। इससे अच्छा है की आप उस ख़ास वक़्त का एक ३० सेकंड के वीडियो डाउनलोड करें और अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगायें, आपका ये एक शुभकामना वीडियो आपके सारे कॉन्टेक्ट्स को दिखेगा और इसमें न तो समय ज्यादा लगेगा और न ही मेहनत। कुल मिला के हम कह सकते हैं कि व्हाट्सप्प स्टेटस इस बहुत ही उम्दा तरीका है खुद की फीलिंग्स दुसरो के साथ शेयर करने का और खुद को एनर्जेटिक रखने का।

व्हाट्सप्प स्टेटस सेटिंग्स

अगर आप अपना स्टेटस सिर्फ चुनिंदा लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप स्टेटस की सेटिंग्स चेंज कर सकते हैं।

स्टेटस सेटिंग्स में जाएँ, यहाँ आपको ३ ऑप्शन मिलेंगे।

१) माय कॉन्टेक्ट्स: इसे सेलेक्ट करके आपका स्टेटस आपके फोन में जितने भी कॉन्टेक्ट्स होंगे सबको दिखेगा

२) माय कॉन्टेक्ट्स एक्सेप्ट: इस ऑप्शन से आप उन कॉन्टेक्ट्स को चुन सकते हो जिनके साथ आप अपना स्टेटस शेयर करना नहीं चाहते

३) ओनली शेयर विद: ये ऑप्शन आपको चुनिंदा लोगो को सेलेक्ट करने में मदद करता है सिर्फ जिनसे आप स्टेटस शेयर करना चाहते हैं।

बर्थडे स्पेशल व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो

आप बर्थडे स्पेशल कोट्स, शायरी, व्हाट्सएप्प स्टेटस वीडियो के द्वारा उन्हें शुभकामना भेज कर उन्हें ये महसूस करा सकते हैं की वो आपके के लिए कितने ख़ास हैं और उनका जन्मदिन आपकी लिए कितना ख़ास दिन है। आपके भेजे गए एक शुभकामना कोट्स, शायरी, वीडियो से उन्हें एक स्पेशल फील होगा और उनको ऐसा देख कर आपको को भी अच्छा लगेगा। आप ये जन्मदिन शुभकामना कोट्स, शायरी, वीडियो सीधे उन्हें भेज सकते हैं या फिर उन्हें और ख़ास महसूस कराने के लिए आप ये कोट्स, शायरी, वीडियो अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस पर भी लगा सकते हैं।

व्हाट्सएप्प कोट्स और शायरी के लिए अभी आप सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं। इस वेबसाइट पर आपको हर वर्ग की बहुत ही सुन्दर शायरी और कोट्स मिल जायेंगे। जहाँ तक मेरा ख्याल है महाकाल स्पेशल व्हाट्सएप्प कोट्स और शायरी के लिए वेबसाइट https://yojanadhara.in/ अपनी श्रेणी में सर्वश्रेस्थ विकल्प है।

बर्थडे स्पेशल व्हाट्सएप्प स्टेटस वीडियो कहाँ से डाउनलोड करें?

वैसे तो आप गूगल पर सर्च करके बहुत सी वेबसाइट ढूंढ सकते हैं जो बेस्ट व्हाट्सएप्प स्टेटस वीडियो प्रदान करने का दावा करती हैं पर उनमे से ज्यादातर गलत दावा करती हैं। आपको बहुत सी वेबसाइट ऐसी मिलेंगी जो सिर्फ आपको यूट्यूब की वीडियो प्रदान करती हैं, जिनको आप ऑनलाइन देख तो सकते हो पर अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं कर सकते और अगर मोबाइल में डाउनलोड नहीं कर सकते तो फिर ये वीडियो आपके किसी काम की नहीं।

आपको बहुत सी वेबसाइट ऐसी भी मिलेंगी जिन पर वीडियो होती ही नहीं है सिर्फ विज्ञापन होते हैं और ऐसी वेबसाइट भी आपके किसी काम की नहीं।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो आपको अपनी इच्छानुसार व्हाट्सएप्प स्टेटस वीडियो प्रदान करती है। इस वेबसाइट पर आपको हर वर्ग की व्हाट्सएप्प स्टेटस वीडियो मिल जाएँगी, जैसे की बर्थडे स्पेशल स्टेटस वीडियो, रोमांटिक स्टेटस वीडियो और हर त्यौहार या ख़ास दिन से सम्बंधित स्टेटस वीडियो।

तो अगर हाल फिलहाल में आपके किसी प्रियजन का जन्मदिन है और आप उसके लिए वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो देर मत कीजिये अभी से डाउनलोड करिये।

व्हाट्सएप्प स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

 जन्मदिन स्पेशल व्हाट्सएप्प स्टेटस वीडियो डाउनलोड करना बेहद ही आसान है। आपको सिर्फ एक अच्छी और विश्वसनीय वेबसाइट पर जाना है, वहां आपको अपनी जन्मदिन वाला वर्ग चुनना है। यहाँ आपको जन्मदिन से सम्बंधित बहुत सारी वीडियो मिल जाएँगी, यहाँ आपको अपनी पसंदीदा वीडियो चुननी है। इस वीडियो को आप ऑनलाइन प्ले करके भी देख सकते हो, और यदि आपको वीडियो पसंद आती है तो वीडियो के नीचे दिए गए डाउनलोड बटन को दबा कर आप उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

बर्थडे स्पेशल वीडियो कैसे स्टेटस पर लगाएं?

अगर आप एंड्राइड यूजर है तो व्हाट्सप्प स्टेटस अपलोड करना बहुत ही आसान है। अपना व्हाट्सप्प खोलें, यहाँ पर आपको सबसे ऊपर एक ऑप्शन दिखेगा स्टेटस लिखा हुआ, वहां क्लिक करें। स्टेटस ऑप्शन खुलने के बाद आपको यहाँ पर २ ऑप्शन मिलेंगे, एक ऑप्शन होगा स्टेटस लिखने का, जिसे सेलेक्ट करके आप अपने विचार स्टेटस पर लिख सकते हैं। और दूसरा ऑप्शन मिलेगा व्हाट्सप्प स्टेटस अपलोड करने का, यहाँ आप या तो लाइव फोटो क्लिक करके स्टेटस पर लगा सकते हैं या फिर अपनी फोन की गैलरी में से कोई भी फोटो या वीडियो सेलेक्ट करके उसे व्हाट्सप्प स्टेटस पर अपलोड कर सकते हैं और यही आपको करना है।

जो बर्थडे स्पेशल व्हाट्सप्प वीडियो अपने डाउनलोड की है, आपको वही वीडियो सेलेक्ट करनी है और अपलोड करनी है।

Leave a Comment