|| बीमा क्या है? बीमा के प्रकार | Bima Yojana kya hai | Type of insurance in Hindi | बीमा के प्रकार | Type of insurance in Hindi | बीमा कितने प्रकार के होते है? | Bima kya hai ||
बीमा इस शब्द से आप सभी भली भांति परिचित होंगे, लोग अपने परिवार न होने पर अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बीमा योजना का चयन करते है। जो कि लोग अपनी बचत या फीर भविष्य के लिए बीमा योजना (Bima Yojana kya hai) लेते है। वर्तमान समय में कई बीमा कंपनियों के द्वारा लोगों को insurance योजनाएं प्रदान की जाती है जो कुछ कानूनी नियमों से बाध्यत होती है.
इससे यह सुनिश्चित होता है की बीमा करता को प्रीमियम के भुगतान के बदले कितनी अनिश्चित या सुनिश्चित राशि दी जाएगी। बीमा योजना (Type of insurance in Hindi) के अंतर्गत पैसे निवेश करने की कोई भी लिमिट निर्धारित नहीं है. इसे आप मासिक या फिर एक बार में निवेश करके ले सकते है लेकिन किसी प्रकार की insurance योजना लेने से पूर्व बीमा क्या है? और यह कितने प्रकार के होते हैं? के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है।
अगर आप अपने अपने परिवार की सामाजिक सुरक्षा अथवा भविष्य के लिए आय अर्जित करने हेतु किसी प्रकार का बीमा योजना लेना चाहते हैं लेकिन आपको बीमा क्या होता है और बीमा कितने प्रकार के होते है? (Type of insurance) के बारे में अवश्य पता होना चाहिए।
बीमा क्या होता है (What is insurance in Hindi)
बीमा को अंग्रेजी भाषा में Insurance के नाम से भी जानना जाता है। जो वित्तीय नियोजन के द्वारा लोगो के परिजनों और आपकी संपत्ति को भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या परिस्थिति के कारण होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाता है। जब कोई व्यक्ति किसी बीमा कंपनी के द्वारा कोई बीमा योजना लेता है तो बीमाकर्ता को एक निश्चित राशि का भुगतान करना पड़ता है.
जिससे प्रीमियम या आम भाषा में किस्त भी कहा जाता है। बीमा लेने के बाद बीमाकर्ता को एक निश्चित अवधि तक प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ता है और निर्धारित समय पूरा होने के पश्चात बीमा कंपनी के द्वारा भविष्य के नुकसान हेतु निर्धारित राशि से अधिक भुगतान किया जाता है।
लोग अपनी आवश्यकताओं एवं संपत्ति के संरक्षण हेतु बीमा योजना लेते है लोग अपनी अलग-अलग आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग बीमा योजनाओं में निवेश करते है। आज इस पोस्ट में हम बीमा कितने प्रकार के होते है? इसके संबंध में चर्चा करने वाले है.
बीमा के प्रकार (Type of insurance in Hindi)
बीमा कवर देने वाली संस्थाओं एवं कंपनियों के द्वारा बीमा कवर के आधार पर इसमें मुख्य रूप से जीवन बीमा एवं सामान्य बीमा दो भागों में विभाजित किया गया है हमने नीचे बीमा के इन दोनों प्रकारों के बारे में विस्तार से बताया है अगर आप बीमा कितने प्रकार के होते हैं? के बारे में जानकारी प्राप्त करने आए हैं तो आप नीचे बताए जाने बाली सभी जानकारी को ध्यान से पढ़िए।
जीवन बीमा (Life insurance)
जीवन बीमा अन्य सभी बीमा योजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय संसाधन है जो लोगों के द्वारा आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहने कर्ज के रूप में ली गई राशि को दूर करने, भविष्य में किसी अनहोनी की स्थिति में परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने एवं जीवन शैली को बनाए रखने में काफी महत्वपूर्ण योगदान देता है।
मुख्य रूप से जीवन बीमा के अंतर्गत पॉलिसी भी अवधि के अंतर्गत यदि बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमा कंपनी के द्वारा नामांकित व्यक्ति के परिवार को वित्तीय राशि मुहैया कराई जाती है। जिसे मुख्य रूप से पांच भागों में विभाजित किया गया है जो कुछ इस प्रकार से है-
संपूर्ण जीवन बीमा (Whole Life Insurance)
यह जीवन बीमा योजना के अंतर्गत आने वाली एक विवाह योजना है जो बीमाकर्ता के पूरे परिवार को समाजिक सुरक्षा प्रदान करता है। अगर आप अपने परिवार को पूरे जीवन भविष्य में आने वाली परेशानियों या परिस्थितियों से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप अपने पूरे परिवार के लिए संपूर्ण जीवन बीमा पॉलिसी ले सकते है।
इस बीमा पॉलिसी की अवधि 100 वर्ष तक होती है और जब तक व्यक्ति के द्वारा बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान किया जाता है, तब तक इसका लाभ बीमाकर्ता को मिलता रहता है। कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से किसी भी इंश्योरेंस कंपनी जैसे एलआईसी के माध्यम से संपूर्ण जीवन बीमा योजना ले सकता है।
टर्म जीवन बीमा (Term Life Insurance)
टर्म लाइफ इंश्योरेंस एक ऐसी बीमा पॉलिसी योजना है जिसके अंतर्गत कम प्रीमियम के भुगतान पर बहुत अधिक कवरेज मिलता है। टर्म जीवन बीमा पॉलिसी के अंतर्गत बीमा धारक के परिजनों को पॉलिसी राशि का तकरीबन 15-20 गुना बीमा राशि प्रदान की जाती है।
इस पॉलिसी के अंतर्गत निर्धारित अवधि के भीतर पॉलिसी धारक की मृत्यु के मामले में उसके नामांकित परिजनों को बीमा राशि का भुगतान किया जाता है। जिससे बीमकर्ता के परिजन आसानी से टर्म जीवन बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि का उपयोग करके अपने दैनिक जरूरतों एवं लोन इत्यादि का भुगतान कर सके।
बंदोबस्ती की योजना (Endowment Plan)
बंदोबस्त की योजना जीवन को कवर करने के साथ ही जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करती है। इस बीमा कवर के तहत प्रीमियम की राशि को एक निश्चित हिस्सा सम एश्योर्ड के रूप में बीमा कंपनी को देना पड़ता है। बंदोबस्ती की योजना लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ भविष्य के लिए निवेश दोनों की एक साथ अनुमति देता है।
आमतौर पर बंदोबस्ती की योजना को लोग व्यवसाय में होने वाले जोखिम की भरपाई के लिए निवेश करते है। और अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नामांकित व्यक्ति को बीमा की समस्त राशि का भुगतान किया जाता है।
मनी-बैक पॉलिसी (Money-back Policy)
मिनी बैंक पॉलिसी बिल्कुल बंदोबस्ती की योजना के ही समान है जोकि बीमा धारक को बीमा और निवेश दोनों सुविधाएं एक साथ प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत बीमा पॉलिसी के लिए निर्धारित अवधि के अंतर्गत एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है.
अर्थात अगर कोई मिनी बैंक पॉलिसी 20 हफ्ते के लिए लेता है तो उसे पॉलिसी अवधि के पांचवें वर्ष 10 वर्ष और 15 वर्ष के अंत में एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है और पॉलिसी की अवधि पूर्ण होने के पश्चात पॉलिसी देने वाली संस्था के द्वारा बोनस समेत प्रीमियम राशि का भुगतान लाभार्थी के लिए किया जाता है।
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (Unit linked Plans)
इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत लोगो को एकल उत्पाद में निवेश करने के साथ-साथ जीवन बीमा और विभिन्न प्रकार के जोखिम भरे फंडों में निवेश करके कम पूंजी से अधिक पूंजी अर्जित करने का अवसर प्राप्त होता है। यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान एक प्रकार का एंडोमेंट प्लान होता है जो दो हिस्सो मे लोगो को भुगतान और निवेश की आजादी देता है।
इस बीमा पॉलिसी का एक हिस्से में लाइफ कवर और दूसरे हिस्से में रिटर्न कमाने के लिए बाजारों में निवेश किया जाता है और किसी भी प्रकार के जोखिम के मामले में लाभार्थी को अथवा उसके नामांकित को बीमा राशि दी जाती है।
सामान्य बीमा (General Insurance)
जैसा कि हमने आपको बता कि बीमा योजनाओं को। मुख्य रूप से दो भागो में बाटा गया है ऊपर हमने आपको जीवन बीमा (Life insurance) के बारे में बताया और अब हम आपको सामान्य बीमा (General Insurance) के संबंध में बताने वाले है.जो कि लोग विपरीत निर्जीव संपत्ति जैसे घर, वाहन, स्वास्थ्य, यात्रा, बाढ़, आग लगना, चोरी, सड़क दुर्घटना और मानव निर्मित आपदाओ से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए लोगो के द्वारा लिया जाता है।
होम बीमा (Home Insurance)
होम बीमा पॉलिसी योजना को मुख्य रूप से लोगो के द्वारा घर और घर में मौजूद समान को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचने के लिए लिया जाता है।
आप भी अपने घर और घर में मौजूद वित्तीय संपत्ति की सुरक्षा हेतु होम बीमा पॉलिसी को ले सकते है। वर्तमान समय में कुछ ऐसी संस्थाएं भी है जो लोगो को घर के नवीनीकरण और अस्थायी किराए के खर्च हेतु होम बीमा (Home Insurance) पॉलिसी पर बीमा कवर प्रदान करती है।
मोटर बीमा (Motar Insurance)
मोटर बीमा योजना के नाम से आप समझ गए होगे कि यह बीमा पॉलिसी मुख्य रूप से वाहनों के लिए है जो वाहन के साथ होने वाली दुर्घटना या फिर किसी प्रकार के होने वाले नुकसान से बचाती है और वाहन के एवज में कवरेज दिलाने में सहायक होता है।
मोटर बीमा (Motar Insurance) में वाहन के कारण किसी के साथ दुर्घटना होने पर तृतीय पक्ष के नुकसान की देखभाल और भरपाई की जाती है। आज के वक्त में भारत सरकार के द्वारा मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अंतर्गत सभी दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों के लिए मोटर बीमा करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
यात्रा बीमा (Travel Insurance)
यात्रा बीमा (Travel Insurance) खास तौर पर देश-विदेश में यात्रा करने वाले लोगों के लिए है जोकि यात्रा के दौरान समान के नुकसान, किसी कारणवश यात्रा रद्द होने की स्थिति के कारण होने वाले नुकसान के खिलाफ कवर दिया जाता है। कई मामलों में तो यात्रा के दौरान अस्पताल में एक व्यक्ति की भर्ती होने की स्थिति में भी बीमा कंपनी के द्वारा इलाज के लिए बीमा कवर की सुविधा प्रदान की जाती है।
स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)
यह बीमा प्लान में पूरे परिवार के लिए एक बीमा पॉलिसी भी एक साथ दिया जाता है। स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) के अंतर्गत बीमा निगम के द्वारा परिवार के किसी सदस्य की अचानक होने वाली बीमारी के इलाज के लिए इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है।
इस योजना में बीमा कंपनी लाभार्थी के परिवार या स्वयं के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान आने वाले सभी खर्चों का भुगतान करती है। इसके अलावा किसी प्रकार की गंभीर बीमारी होने की स्थिति में बीमा कंपनी के द्वारा प्रीमियम से 10 गुना से भी अधिक बीमा राशि का भुगतान किया जाता है।
Bima Kya Hai Related FAQs
बीमा क्या होता है?
यह एक ऐसी वित्तीय योजना है जो लोगो के द्वारा उनके जीवन मैं आने वाली परेशानियों एवं परिस्थिति के दौरान होने वाले वित्तीय नुकसान की भरपाई में मदद करता है।
बीमा कितने प्रकार के होते हैं?
मुख्य रूप से बीमार दो प्रकार के होते हैं जीवन बीमा (Life insurance) और सामान्य बीमा (General Insurance)
बीमा के लिए कितना पैसा या प्रीमियम राशि जमा करनी पड़ती है?
अलग-अलग बीमा योजनाओं के लिए बीमा कंपनियों के द्वारा अलग-अलग प्रीमियम राशि ली जाती है और प्रीमियम की अवधि होने के पश्चात बीमा पॉलिसी की राशि को कई गुना अधिक वापस दिया जाता है।
बीमा लेना क्यों जरूरी है?
भविष्य में किसी भी प्रकार के होने वाले नुकसान की भरपाई और मृत्यु की स्थिति में परिवार के पालन पोषण एवं ऋण के भुगतान के लिए बीमा करवाना आवश्यक है।
निष्कर्ष
आज हमने आप सभी के साथ अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बीमा क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं? के संबंध में समस्त जानकारी विस्तार पूर्वक सजा की है आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस लेख में बताएगी समस्त जानकारी समझ और पसंद आई होगी।
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि आप इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा नीचे उपलब्ध कमेंट सेक्शन कमेंट करके हमें यह बताना ना भूले कि आपको इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी कैसी लगी।