Bihar Voter List Kaise Dekhe – बिहार सरकार ने 2024 की नई मतदान सूचि (Voter List) अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है जहाँ से आप बहुत ही आसानी से बिहार की वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हो और देख सकते हो।
यदि आपने नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आप नई सूची मैं अपने वोटर आईडी कार्ड की जानकारी लेना चाहते है या 2024 में आई हुई मतदान सूची में अपने नाम को देखना चाहते हैं।
तो आप इस वेबसाइट की मदद से बहुत ही आसानी से देख सकते हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार की आईडी व पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ती है।
Bihar Voter List कैसे देखे या Download करें?
बिहार मतदान सूची या बिहार वोटर लिस्ट को देखने या डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा। आप यहाँ पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।
- अब आपके सामने कुछ इस तरह के फोटो show हो रहा होगा, जो हमने निचे में दिखाया है।
- यह वेबसाइट all ओवर इंडिया के वोटर लिस्ट के लिए बनाया गया है, जिसमे किसी भी स्टेट का वोटर लिस्ट पहले से upload किया रहता है,
- और साथ ही आप वोटर id बनाने के लिए अप्लाई भी इसी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है, ताकि आप समय समय पर अपना मतदान दे सके।
- आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर यह इमेज show कर रहा होगा जो हमने उपर में दिखाया है, और अब आपको रेड कलर का तीर नज़र आ रहा होगा जिसपे आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक ऐसा फोटो देखने को मिलेगा।
- अब आपको फिर से रेड कलर बाले तीर के निचे एक छोटा सा बटन होगा जिसपे आपको क्लिक करना है,
- क्लिक करते ही आपके सामने इंडिया के सभी स्टेट का नाम आ जायेगा, फिर आपको अपना राज्य find करके क्लिक करना है, फिर तीर के बगल बाले go बटन पर क्लिक करना है।
- सबसे पहले अपना जिला (District) चुने ।इसके बाद अपना ब्लॉक चुने ।फिर पंचायत को चुने ।ओर अंत मे अपना वार्ड चुने और फिर view पर क्लिक करे।
नोट :- एक बात का ध्यान रहे दोस्तों की हर स्टेट का डाउनलोड करने का तरीका अलग अलग दिया गया है, जैसे बिहार बाले में कुछ इस तरह का है, तो गुजरात बाले में इससे अलग है।
- Download बटन पर क्लिक करते ही आपके डिवाइस में एक फ़ाइल डाउनलोड होगी जिसमें 2024 की बिहार की मतदान सूची (Voter List 2024) डाउनलोड हो जाएगी जिसको आप बहुत ही आसानी से देख सकते हो।
- तो इस तरह बहुत ही आसानी से बिहार मतदान सूची को डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अपने नाम को देख सकते हो।
आपने क्या सीखा –
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी की बिहार मतदान सूची या बिहार वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें? यदि आपका Voter list kaise dekhe से सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो हम जल्द जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे। इस जानकारी को अपने दोस्तो व सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तो को भी इसकी पूरी जानकारी मिल सके ।