आरटीपीएस बिहार आय ,जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

Bihar RTPS Online Portal Apply  :- दोस्तों एक बार फिर आपका स्वागत है हमारे लेख जिसमे आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप घर  बैठे बैठे आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र , मूल निवास आदि के आवेदन कर सकते है इस योजना का लाभ केवल बिहार प्रदेश के लोग ही ले सकते है इसके लिए बिहार सरकार ने एक पोर्टल वेबसाइट का प्रारम्भ किया है जिसे जरिये किसी भी कोने से बैठकर आप मूल निवास ,जाति ,आये आदि के लिए आवेदन कर सकते है जिससे बिहार राज्य के लोगो को बहुत मदद मिलेगी और उनके बहुत समय व पैसे की बचत होगी।

क्योंकि बहुत बार हम देखते है की दफ्तर के चक्कर लगते लगते हम थक जाते है फिर भी हमारे दस्तावेज़ बन नहीं पाते इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने ये कदम उठाया है अगर आप भी बिहार राज्य में रहते है तो ये लेख आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है कि इसके लिए किस किस दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी और उसके लिए कैसे आवेदन करना है।

आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन अप्लाई | Bihar RTPS Online Portal Apply

आप सभी जाते है कि आय,जाति,मूल निवास आदि दस्तावेज़ की हमारे लिए हमेशा जरुरत पड़ती रहती है क्योंकि अगर किसी भी सरकारी योजना या किसी नौकरी के लिए हमें आवेदन करना ह तो यही दस्तावेज़ चाहिए होते है मगर दफ्तरों के के चक्कर ना लगने के चक्कर में हम ये दस्तावेज़ बनवा ही नहीं पते है और बहुत सी सरकारी या निजी सेवाओं से वंचित रह जाते है।

इसी बात का समाधान करते बिहार सरकार ने आरटीपीएस का कदम उठाया है जिससे हम घर से इन दस्तावेज़ों का एप्लीकेशन फॉर्म भर के दस्तावेज़ बनवाने हेतु आवेदन कर सकते है। जिसकी प्रकिया बहुत ही सरल है वस पोर्टल वेबसाइट पर जाना है और पूछी गयी जानकारी को भरना है और पंजीकरण कर देना है आवेदन की पूरी प्रक्रिया हम नीचे स्टेप टू स्टेप नीचे दे देंगे और आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन को शुरू करने का बिहार सरकार का उद्देश्य क्या है  और इसके लिए किस किस दस्तावेज़ की जरुरत होगी आइये इसके बारे में इसके से जानते है।

आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन का उद्देश्य

ये बात तो सभी जानते है कि ये दस्तावेज़ कितने मत्वपूर्ण है फिर प्रदेश के बहुत से लोग इन दस्तावेजों को नहीं बनवा पते है क्योंकि बहुत से लोगो के पास दफ्तर चक्कर काटने का समय नहीं होता और और ग़रीब लोगो की आजकल सरकारी दफ्तरों में सुनता कहाँ है और आजकल रिश्वत खोरी तो इतनी बड़ गयी है कि बिना रिश्वत के कोई काम ही कहाँ होता है इस कदम से पता चलता है बिहार सरकार बिहार सरकार आपने प्रदेश की जनता जे प्रति कितनी जागरूक है और वह प्रदेश की जनत के समय की कितनी कीमत समझती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की प्रदेश का हर व्यक्ति सभी सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकें। और समय और पैसे की खपत करते हुए इस मुख्य दस्तावेजों को बनवा सके।

आरटीपीएस बिहार सेवा प्रमाण पत्र

दोस्तों हम आपको एक एक करके बतायेंगे की इस पोर्टल वेबसाइट के जरिये आप कौन कौन से दस्तावेजों के लिए आवेदन कर है और इसके लिए किस किस दस्तावेज़ की जरुरत पड़ेगी

आय प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र  क्या है आप जानते ही होंगे फिर भी आप की जानकारी के लिए बता दें ये एक अधिकारी दस्तावेज  राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है जिसमे व्यक्ति की वार्षिक आय कितनी है इसकी जानकरी दी जाती है आय प्रमाण पत्र तीन साल से लिए मान्य होता है और हर  तीन साल से बाद इसे द्वारा रिनीवल करना परता है। आय प्रमाण पत्र का उपयोग बहुत सी सरकारी योजना और नौकरी पाने के लिए जरुरत पड़ती है। आरटीपीएस बिहार सेवा के जरिये आप इसको बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है।

निवास प्रमाण पत्र

आरटीपीएस बिहार सेवा से आप निवास प्रमाण पत्र भी बनवा सकते है ये पते का पक्का सबूत होता है जिससे पता लगाया जाता है कि आप कहाँ के रहने वाले है और इसके आवश्यकता पानी के कनेक्शन ,बिजली कनेक्शन आदि के ,लिए किया जाता है आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन सेवा से इस दस्तावेज़ को भी बनवाया जा सकता है।

जाति प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र एक आधिकारिक दस्तावेज़ है जिसका उपयोग इस बात की पहचान करने में किया जाता है कि आप किस जाति के व्यक्ति है जैसे- अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति,पिछड़ा वर्ग आदि। आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन सेवा का लाभ लेकर आप इस दस्तावेज़ क भी बनवा सकते है।

आरटीपीएस ऑनलाइन पोर्टल के लाभ

  • इन दस्तावेज़ का उपयोग करके आप scholarship का फॉर्म भर सकते हो और स्कूल या कॉलेज में एड्मिशन ले सकते है।
  • इन दस्तावेजों से आप बिजली कनेक्शन और पानी कनेक्शन करवा सकते है।
  • इस योजना से आपके समय और पैसे की बचत होगी।

ज़रुरी दस्तावेज़

आय प्रमाण पत्र के लिए

  • आधार कार्ड /पहचान पत्र /आदि कोई भी पहचान का प्रमाण
  • राशन कार्ड को फोटो कॉपी
  • पाते का सबूत

निवास प्रमाण पत्र हेतु 

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पेन कार्ड
  • मतदान पहचान पत्र

जाति प्रमाण पत्र के लिए 

  • आय विवरण
  • आवासीय प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • राशन कार्ड

आरटीपीएस बिहार सेवा हेतु आवेदन कैसे करें ? | Bihar RTPS Online Portal Apply

  • सबसे पहले आपको आरटीपीएस बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह खुल जायेगा।
  • जिसके बाद आपको Apply Online का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद अगला पेज आपकी स्क्रीन पर कुछ इस तरह खुल जायेगा।
आरटीपीएस बिहार
  • जिसपर उच्च महत्वपूर्ण सुचना लिखी होंगी उन्हें पढ़कर मैं सहमत हूँ मर क्लिक करना है तथा बातये गए विकल्पों में से एक सही विकल्प चुनना है।
आरटीपीएस बिहार

दूसरा चरण 

  • जिसके बाद एक पेज जिस पर लिखा होगा आप अपना प्रमाण पत्र कहाँ से प्राप्त करें जिसके नीचे एक फॉर्म होगा जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी भरनी है।और भीड़ Next पर क्लिक कर देना है
  •  जिसके बाद आपको ये चयन करना है की आप कौन सा प्रमाण पत्र बनवाना कहते है।
  • फिर आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर को OTP द्वारा वेरिफाई करवाना है।
  • मोबाइल नंबर वेरिफाई होने के बाद एक फॉर्म खोलेगा उसमें पूछी गयी जानकारी को आधार कार्ड से मिलका भरना है। और फिर से चेक करके में सहमत हूँ पर क्लिक करना है।
Bihar RTPS Online Portal Apply
  • उसके बाद आपको एक रजिस्टेशन स्लिप मिलेगी उसे सुरक्षित करके रख लें।
  • इसके बाद आपको प्रमाण पत्र लेने के अपने दवरा निर्धारित काउंटर पर जाना पड़ेगा।

Leave a Comment