ऑनलाइन बिहार भूलेख कैसे देखे? जमीन का नक्शा, जमाबंदी

दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको बिहार प्रदेश के भूलेख के बारे में जानकारी देने वाले है । बिहार प्रदेश के निवासियों को पहले भूलेख के संबंधित जानकारी लेने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था । इसी कारण बिहार प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों के ऑनलाइन बिहार bhulekh के सुविधा जारी की है , ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करने के कारण बिहार प्रदेश के नागरिक ईसके उपयोग से अपनी भूमि से संबन्धित भूलेख की जानकारी ले सकते है।

इसके अलावा इस पोर्टल में ओर भी बहुत सारी सुविधाओं के विकल्प दिया गए है जिसका आप आसानी से लाभ उठा सकते है । जैसे अपनी भूमि की जानकारी को भी प्राप्त कर सकते है। इस ऑनलाइन पोर्टल की खास बात यह है कि इसमें आप सिर्फ अपना Account number या Adhar number द्वार भी पोर्टल पर से भूलेख की जानकारी ले सकते है। परंतु आज हम सिर्फ आपको यह बताएंगे कि ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आप बिहार प्रदेश भूलेख कैसे देख सकते है ।

ऑनलाइन बिहार भूलेख

बिहार प्रदेश में यदि लोगो को जमाबंदी या फिर जमीन का नक्शा या कोई और सुविधा के बारे में लाभ लेना होता है तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , और यही सबसे बड़ा कारण है कि बिहार प्रदेश राजस्व विभाग ने सारे जमीनी रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिए हैं । अब इस सुविधा के उपलब्ध होने के कारण अब आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में चक्कर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी । आप अपने घर मे बैठकर ही अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से सारी जानकारी आसानी से हासिल कर सकते है ।

यह सुविधा उपलब्ध होना बिहार के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। अब सभी लोग अपना खाता, खसरा-खतौनी नकल, भू-लेख नक्शा की ऑनलाइन जाँच कर सकते है और ऑनलाइन देख भी सकते है । इसके लिए बिहार सरकार की राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने आधिकारिक वेबसाइट lrc.bih.nic.in लांच की है यह वेबसाइट उन्ही नागरिकों के लिए बनवाई गई है जो सरकारी दफ्तर के चक्कर काट काट के थक चुके थे । इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी नागरिक अपने जमीन से जुडी जानकारी हासिल कर सकते है। इसके साथ ही लोग अपना खाता, जमाबंदी नकल, और भू-नक्शा का ऑनलाइन प्रिंट ले सकते है।

दोस्तो ऑनलाइन बिहार भूलेख देखने से पहले हम आपको भूलेख क्या होता है और ऑनलाइन बिहार भूलेख के क्या लाभ होते है इसके बारे में जानकारी देंगे । नीचे दी गई जानकारी आप ध्यान से पढ़िए ताकि बादमे आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े ।

भूलेख क्या होता है?

दोस्तो बहुत से लोगो को भूलेख का सही मायना पता ही नही रहता है , इसीलिए हम ही बता देते है कि भूलेख का सही मायने में अर्थ होता है जमीन का पूरा विवरण यानी कि जमीन के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त होना । इसके द्वारा ही आप अपने जमीन पर मालिकाना हक जता सकते हैं |क्योंकि इसमें आपकी जमीन का सारा विवरण और सारी जानकारी यानी कि आपकी जमीन कितनी बड़ी है और उसका रेट क्या चालू है यह सब दिया होता है |

जमीन के कागजात के द्वारा आप आसानी से किसी भी बैंक से से लोन ले सकते हैं तथा फसल बीमा ले सकते हैं | बहुत बार ऐसा हो जाता है कि किसी कारण वश परिवार में भेद पड़ जाता है और बात बटवारे तक चली आती है तब जमीन का बंटवारा करने के लिए भूलेख ,यानी की जमीन का कागजात बहुत काम आता है ।

1576753984674 6308176

हम आपको इस लेख में भूलेख के बारे में लिखित रूप में जानकारी दे रहे है इसे अच्छेसे पढ़िए ताकि इसके बारे में आप अच्छेसे जान पाए। दोस्तो भूलेख को अलग अलग राज्यों में अलग अलग नामो से जाना जाता है जैसे की – भूमि का ब्यौरा, जमाबंदी, भूमि अभिलेख, खेत के कागजात, खेत का नक्शा, खाता, इत्यादि और भी बहुत ऐसे नाम है जो लोग अपने अपने हिसाब से जोड़ते हैं।

तो चलिए हमने आपको भूलेख क्या होता है और ऑनलाइन बिहार भूलेख के क्या लाभ होते है यह बता दिया है । अब हम आपको  ऑनलाइन बिहार भूलेख कैसे देखे इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है । नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़कर आप भी अपना भूलेख ऑनलाइन देख सकते है ।

जिलावर बिहार भूलेख ऑनलाइन कैसे देख्ने?

क्रमांक जिलावार
नालंदालखीसराय 
सुपौलकिशनगंज 
अररियामधुबनी
अरवलमुजफ्फरपुर 
औरंगाबाद नवादा 
बाँकापटना
बेगूसरायपूर्णिया 
भागलपुर रोहतास
भोजपुरसहरसा 
बक्सर समस्तीपुर
दरभंगासारन
पूर्वी चम्पारण शेखपुरा
गयाशिवहर
गोपालगंजसीतामढ़ी
जमुईसीवान
जहानाबादवैशाली
कटिहारपश्चिमी चम्पारण

ऑनलाइन बिहार भूलेख कैसे देखे?

ऑनलाइन बिहार भूलेख देखने के लिए नींचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

Total Time: 30 minutes

पोर्टल वेबसाइट पर जाएं

ऑनलाइन बिहार भूलेख देखने के लिए सबसे पहले, आपको राजस्व और भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट ( http://lrc.bih.nic.in/ ) पर जाना होगा। आप चाहें तो यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट जा सकतें हैं।

जिलां चुनें

जैसे ही आप बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करते है वैसे ही यहाँ पर आपको “अपना खाता देखें” विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने नक्शा खुल जायेगा। जिसमें आपको अपने जिला का चुनाव कर लेना हैं।
ऑनलाइन बिहार भूलेख कैसे देखे

अंचल का चुनाव करें

अब यहां एक नया नक्सा खुलेगा। इस नक्शे में आपको अपने ‘अंचल’ के नाम को ढूंढना होगा। जैसा आप नींचे स्क्रीन शार्ट में देख सकते हैं।
ऑनलाइन बिहार भूलेख कैसे देखे

जानकारी भरें

इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी देना आवश्यक है। जैसे कि मौजा का नाम सेलेक्ट करना है और खाता खोजे पर क्लिक कर देना हैं।
ऑनलाइन बिहार भूलेख कैसे देखे

अपना नाम चुनें

खाता खोजे पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको रयतधारी में अपना नाम की जांच करके अधिकार अभिलेख सेक्शन में देखें पर क्लिक कर दें।
ऑनलाइन बिहार भूलेख कैसे देखे

भुलेख डाउनलोड करें

देखें पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके जमीन का विवरण निकलकर आ जायेगा। यहाँ पर आपको डाउनलोड बटन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दें।
ऑनलाइन बिहार भूलेख कैसे देखे

प्रिंट करें

अगर आप बिहार भुलेख, जमाबंदी, खतियान को प्रिंट करना चाहते हैं। तो नींचे दिए गए फ़ोटो के अनुसार आप इसे प्रिंट कर सकते हैं।
ऑनलाइन बिहार भूलेख कैसे देखे

ऑनलाइन बिहार भूलेख पोर्टल के लाभ –

1. सबसे पहला लाभ यह है कि आप बिहार प्रदेश भूलेख ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते है ताकि आप अपनी संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर पाए और आप इससे अपना दावा कर सकते हैं।

2. दूसरा जरूरी लाभ यह है कि आप घर बैठे अपना जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। आपको भूमि रिकॉर्ड के संबंध में पटवारी कार्यालय का दौरा नहीं करना पड़ेगा।

3. इसका तीसरा मुख्य लाभ यह है कि आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाने के बाद आप अपना बहुत समय और पैसा बचा सकते हैं।

4. डिजिटल इंडिया मिशन के अनुसार, भारत सरकार, केंद्र और राज्य सरकारें डिजिटल रूप में भूमि के रिकॉर्ड को आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध रखेंगी।

FAQ

बिहार भूलेख ऑनलाइन कैसे देखे?

ऑनलाइन बिहार भूलेख आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/ जाकर चेक कर सकते हैं।

बिहार भूलेख, जमाबंदी किस विभाग के द्वारा जारी किया जाता हैं?

बिहार भूलेख जमाबंदी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के द्वारा जारी किया जाता है।

क्या तहसील से बिहार भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?

जी हां, अगर आप अपने ज़मीन से जुड़े विवरण के बारे में किसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो तहसील में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

भूमि से जुड़े विवरण भुलेख, खतियान से जुड़ी किसी तरह की समस्या आने पर क्या करें?

अगर आपको बिहार भूले खतियान देखने में किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप अपने तहसील हल्का कार्यालय या फिर पटवारी से संपर्क कर सकते हैं।

दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको बिहार के भूलेख के बारे में जानकारी दी है । यदि ऑनलाइन बिहार भूलेख कैसे देखे? जमीन का नक्शा, जमाबंदी लेख आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।

Comments (0)

    • My name is satyendra Prasad sin .my father name is late Bitasbar Prasad sin .vill+post-konchi p.s-guraru Distyck-Gaya state-bihar pin code -824118

      Reply

Leave a Comment