Best Photo Banane Vale Application – दोस्तो आज की ये पोस्ट में उन भाइयो और बहनों के लिए लिख रहा हु, जो Selfie और फ़ोटो खींचने के शौकीन होते है।
अगर आप भी Photo के शौकीन है , तो आज मैं आपको कुछ ऐसे Application के बारे में बताऊंगा , जिनसे आप अपनी Simple Photo को Professional Photo में बदल पायेंगे ।
दोस्तो मैने कुछ Best Photo Banane Vale App को Download किया और उन्हें यूज़ करके मैने कुछ Top Photo Banane Vale App की लिस्ट बनायी है , जो मैं आज आपको बताऊंगा।
अगर आपके फ़ोन का कैमरा साफ नही चलता है, या photo में सही से Brightness नही आती है तो, मैने नीचे कुछ Best Photo Banane वाले App बताये है। उन्हें यूज़ करके आप अपने Image में Special Effect डाल सकते है।
Read Also – Online Irctc Ticket Kaise Book Kre
Best Photo Banane Vale App – फ़ोटो बनाने के लिए बेस्ट एप्लिकेशन
ये कुछ Best Application है, जिनसे आप अपनी photo को बढ़िया सा Professional look दे सकते है।
1 – AirBrush: Easy Photo Editor
AirBrush – अगर आप ज्यादा टाइम गवायें बिना जल्दी से एक बढ़िया photo edit करना चाहते है, तो आपके लिए AirBrush Easy Photo Editor बेस्ट Application है ।
AirBrush से आप चुटकियों में अपनी Photo को edit कर सकते है, अगर इस App के Feauter की बात की जाए तो,
इसमें आप बहुत सी face और skin editing के features जैसे की blemish remover – teeth whitening – eyes brighter – reshaping tools – Acne Remover जैसे और भी बहुत सारे फिल्टर्स Free में यूज़ कर सकते है।
Google Play Store पर इस App को 885k लोगो द्वारा 4.8 की Rating मिली है। App को यहाँ से Download करे – Download AirBrush App
2 – InstaBeauty – Makeup Selfie Cam
अगर आपकेे mobile के कैमरे से फ़ोटो खीचने पर photo साफ नही आती है, तो आप InstaBeauty – Makeup Selfie Cam का यूज़ करके आप अपनी धुंदली Photo को बिल्कुल साफ कर सकते है।
इस app में आपको Photo College, Filters , Sticker, Emoji, Blemish Removal, के साथ साथ ओर भी बहुत कुछ कर सकते है।
Google Play स्टोर पर इस App को 4.3 की Rating मिली है। App को यहाँ से Download करे – Download InstaBeauty App
3 – PhotoLab Picture Editor: face effect, art frames
PhotoLab Picture Editor एक ऐसा फ़ोटो एडिटर App है , जो दिन के दिन और भी पॉपुलर होता जा रहा है, Google Play Store पर 100+million Download है।
इस App से आप अपने फोटो में Realistics Effect, Natural , Photo college, Filters Cartoon Filter जैसे बहुत से Function यूज़ कर सकते है।
Play Store पर 100m+ download के साथ – साथ 4.5 रेटिंग भी मिली है। App को यहाँ से Download करे – Download PhotoLab Editor
4 – Adobe Photoshop Express: Photo Editor College Maker
आखिर इस नाम से कोन वाकिफ़ नही होगा, आपने तो सुना ही होगा जितने भी फ़ोटो स्टूडियो होते है , वो सब Adobe Photoshop से ही Photo बनाते है। Photoshop कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के लिए उपलब्ध है।
इस app से आप crop, filters, auto fix जैसे feauture उपयोग कर सकते हो ।
Google Play पर 4.3 Rating के साथ 100 मिलियन डाउनलोड भी है। App को यहा से Download करे – Download Adobe Photoshop App
5 – Photo Studio: Image Editor
बेस्ट Photo Banane Vale App में Photo Studio भी बहुत अच्छा App है,हालांकि ये अभी ज्यादा पॉपुलर नही हुआ है , लेकिन अगर आप फ़ोटो फ़िल्टर करना चाहते है तो, इस App में 640 से भी ज़्यादा Filter उपलब्ध है।
Google Play Store पर 4.2 रेटिंग मके साथ 10M+ Download है । App को यहाँ से Download करे- Download Photo Studio App
6 – Photo Director: Image Editor
ये App भी Play Store में काफी Popular है, शुरू से ही इसे लोगो ने बहुत पसंद किया है।
इसमे आपको बहुत से features मिलेंगे, और ये reliable भी है. इसमें आपको one-touch enhance mode की facility मिलेगी. इसके साथ साथ आपको इसमें variety of manual adjustments भी मिलेंगे जिससे आप contrast, saturation, colour brightness, temperature etc को adjust कर सकते हैं. इसमें आपको stickers, filters, and cosmetic tools जैसे red eye fixing, blemish remover, and teeth whitener भी मिलेंगे।
Google play store पर इस App को 4.8 Rating के साथ 50M+ Download है , App को यहा से Download करे – Download Photo Director App
7 – LightX Photo Editor & Image Effect
अगर आप फ़ोटो के बैकग्राउंड को चेंज करना चाहते है , तो LightX Photo Editor बेस्ट ऍप्लिकेशन है। इस app में आपको फ़ोटो बैकग्राउंड , फ़ोटो इफ़ेक्ट, फ़ोटो कॉलेज, फ़ोटो merge, जैसे Awesome future मिल जाते है।
Google Play Store में इस app को 4.4 Rating के साथ 10M+ डाउनलोड है । App को यहा से Download करे – Download LightX Photo Editor
8 – PicsArt Photo Studio: College Maker & Pic Editor
PicsArt photo studio app काफी टाइम से पॉपुलर है , लोगो को ये app बहुत ही पसंद है , PicsArt में आपको unlimited tools मिल जायेंगे जैसे कि फ़ोटो बैकग्राउंड चेंज, manual एंड auto change, Effect ,Blur, hdr, Text, फ़ोटो collge, Frames Etc. मैं अपने ब्लॉग के लिए PicsArt का ही use करता हु।
Google Play Store पर इस app को
4.5 Rating के साथ 100M+ Download है । App को यहा से Download करे – Download PicsArt Photo Studio
ये थे कुछ Best Photo Banane Vale App की लिस्ट आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी Application को डाऊनलोड करले , वैसे अगर आपको सारे एप्लीकेशन के Future एक ही App में ही चाहिए तो आप PicsArt का ही use करे।
दोस्तो ये थी मेरी आज की पोस्ट जिसमे मेने कुछ Best Photo Banane vale App के बारे में बताया है, अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आयी हो तो दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।
Read Also – Free Me Website Kaise Banaye A to z Tutorial
अगर आप के नजर में कोई और अच्छा App हो तो comment करके जरूर बताये। Thankyou For Visiting LazyPk .
Me bhi PicsArt hi use krti hu
Me bhi PicsArt hi use krti hu