Best Mobile Under 20000 in Hindi – हैल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब उम्मीद करता हु आप सब ठीक ठाक होंगे , बहुत दिनों से आप सभी Best Mobile Phones in Hindi के बारे में कंमेंट करके पूछ रहे थे ।
तो मैंने सोचा चलो आज बेस्ट मोबाइल अंडर 20000 इन हिंदी के बारे में लिख ही देते है । दोस्तो आज मैं जो Best Mobiles के बारे में बताने जा रहा हु वो सारे फ़ोन मेने चला के देखे हुए है ।
कुछ तो मैं खुद चला रहा हु और कुछ मेरे घर के लोग और मेरे दोस्त यूज़ कर रहे है । तो सभी फोन को मैने खुद से चेक किया है सभी मोबाइल फ़ोन चलाने में बिल्कुल Light Weight है और उसमें फ्यूचर भी गजब का है ।
शुरू करने से पहले में बस इतना ही कहना चाहूंगा अगर आप हमारे न्यू रीडर है तो पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी Best Mobile Phones के बारे में पता चल सके । बाकी पुराने रीडर को तो पता ही है ।
इसे भी पढ़े – Refurbished Phone Kya Hota Hai ?
Redmi Mobile Phone Under 20000
Redmi फ़ोन को आखिर कौन नही जानता है भले ही ये चीन का डिवाइस है लेकिन इंडिया में बहुत ही ज्यादा लोग Redmi फ़ोन को खरीदते है रेडमी Xiomi फ़ोन की एक सीरीज है । Xiomi चीन की एक कंपनी है लेकिन बीते 2 साल से Xiomi ने भारत मे एक अलग ही पहचान बनाई हुई है ।
इस फ़ोन को लोगो द्वारा पसन्द करने का ये भी कारण है कि Redmi Mobile में कम दाम पर ज्यादा फ्यूचर मिल जाते है जो फ्यूचर आपको Samsung के 40 हज़ार के डिवाइस में मिलेंगे वो सारे फंक्शन आपको आधे दाम यानी 20 हज़ार से भी कम के आपको मिल जायेंगे ।
Redmi Note 8 Pro
Redmi Note 8 Pro महज 15999 रुपए से स्टार्ट होता है । जिसमे आपको 6Gb – 64Gb से लेकर 8Gb – 128Gb के वैरिएंट में मोबाइल मिल जायेगे ।
Colour की बात करे तो आपको Redmi Note 8 Pro में Shadow Black , Gamma Green , Halo White और Electric Blue में डिवाइस मिल जायेंगे ।
Redmi Mi A3
इस फ़ोन की शुरवाती कीमत 12999 से होती है जिसमे आपको 4Gb+64Gb और 6Gb+128Gb के दो वैरिएंट मिल जायेंगे ।
इसमें भी आपको 3 रंग मिल जायेंगे । अब तक भारत मे Mi A3 मॉडल के 6 करोड़ से ज्यादा फोन सेल हो चुके है ।
Redmi Note 8
रेडमी नोट 8 बिल्कुल Note 8 Pro जैसा ही होता है देखने मे बस थोड़ा सा कैमरा और प्रोसेसिंग में फर्क होता है बाकी बनावट Colour बिल्कुल एक जैसा ही होता है ।
इस फ़ोन में भी आपको 3Gb+64Gb से लेकर 6Gb+128Gb तक के वैरिएंट मिल जायेंगे । इस फ़ोन की शुरवाती कीमत 10999 से शुरू होती है।
Oppo Mobile Phone Under 20000
आपको बता दे Xiomi की ही तरह Oppo भी एक चीनी ब्रांड है । Oppo भी बहुत धड़ल्ले से भारत मे बिकता है पिछले साल Oppo का प्रचार India Cricket Team खुद कर रही थी क्योंकि उन्हें स्पॉन्सर के लिए आफर किया गया था ।
नीचे आपको कुछ टॉप ओप्पो मोबाइल फोन अंडर 20000 बता रहा हु । आप उन्हें सही से अपने हिसाब से रिव्यु कर ले ।
Oppo A7
आपको जान के हैरानी होगी Oppo A7 मोबाइल फ़ोन को मैं खुद यूज़ करता हु और अभी Oppo A7 से ही इस पोस्ट को लिख रहा हु । बीते 2 साल से में इस मोबाइल फ़ोन को यूज़ कर रहा हु लेकिन अभी तक कोई दिक्कत नही आई है ।
जब मैने ये फ़ोन खरीद था तब इसका Price 13000 रुपए था लेकिन अब इस फ़ोन की कीमत 11000 रुपए हो गयी है । आपको इस फ़ोन में 3Gb रैम के साथ 64 Gb का रोम सिर्फ वाला फ़ोन मात्र 11000 रुपए में मिल जाएगा ।
Oppo F 15
अगर आप 20000 से कम कीमत का डिवाइस ढूंढ रहे है तो Oppo F 15 आपके लिए बहुत ही सही ऑप्शन है इस डिवाइस में आपको 8Gb+128Gb तक के वैरिएंट मिल जायेगे ।
कैमरे की बात करे तो इस डिवाइस में आपको 32 मेगापिक्सेल का कैमरा मिल जाएगा । और 4000 Mah की बैटरी । आप इस मोबाइल को 18500 की शुरवाती कीमत से खरीद सकते है।
Oppo A9
अगर आप Best mobile phones की तलाश में है तो Oppo A9 आपके लिए बहुत ही बेस्ट मोबाइल है इस डिवाइस में आपको वो सारे फंक्शन मिल जायेंगे जो एक फ़ोन ओनर को चाहिए होते है ।
इस फ़ोन की शुरवाती कीमत 17390 रुपए है जिसमे आपको 6.5 इंच की स्क्रीन 6Gb Ram और 64Gb Rom मिल जायेंगे । ज्यादा जानकारी के लिए आप Oppo के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है ।
Conclusion
दोस्तो उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा । आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये, आपने इस पोस्ट में पढ़ा ” Best Mobile Phone Under 20000 ” उम्मीद करता हु अब आपको बेस्ट मोबाइल फ़ोन इन हिंदी नेट पर सर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी ।
Thank You For Reading This Post