खेत नापने वाले 5 सबसे अच्छे ऐप | Best Khet Napne Wala App

अगर आप अपने खेत या प्लाट को नापने के लिए एक अच्छे Application को खोज रहे है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी अहम हो सकता है क्योंकि आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको  खेत नापने  वाले 5 सबसे अच्छे Application के बारे में जानकारी देंगे। अगर आप ये जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर आपको खेत नापने वाले कई Application मिल जायेंगे लेकिन हमारे इस आर्टिकल में बताये गये सभी Application हमारे द्वारा यूज़ किये गये है इसके बाद ही हम आपको इन Application के बारे में बता रहे है जिससे आपको अपने प्लाट को नापने में किसी तरह की कोई समस्या ना हो।

खेत नापने वाले 5 सबसे अच्छे Application

इन Application की मदद से आप अपने फ़ोन से ही अपने खेत को हेक्टेयर, बीघा में नाप सकते है जबकि सरकारी रिकॉर्ड में जमीन हेक्टेयर के रूप में होती है और इस कारण किसान भाई अपनी जमीन का आंकलन ठीक तरह से कर नहीं पाते है। लेकिन इस आर्टिकल में बताये गये Application की मदद से आप अपने खेत को नाप सकते है।

Area Calculator for Land

किसी खेत या प्लाट को नापने के लिए Area Calculator for Land सबसे अच्छा Application है क्योंकि इस Application में आपको अपने खेत को नापने के कई फीचर मिल जाते है जिसके कारण यह App हमारी इस सूची में पहले नंबर पर आता है। Area Calculator for Land आपके खेत या प्लाट को नापने के लिए आपके फ़ोन के जीपीएस का इस्तेमाल करता है जिससे उस जमीन का नाप बिलकुल सही होता पाता है।

इस App की मदद से खेत को नापने के लिए आपको अपने खेत के चारो ओर चलना होता है जिसके बाद यह App आपके खेत की परिधि को कैलकुलेट करके आपके खेत का क्षेत्रफल बता देता है। Area Calculator for Land भूमि की पैदावार, किसान के लिए क्षेत्र को मापें, नक्शे पर एकरेज की गणना करने के लिए मददगार है। अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।

GPS Fields Area Measure

किसी खेत, प्लाट या मैदान की एरिया को नापने के लिए GPS Fields Area Measure भी काफी अच्छा Application है। इस App में आपको किसी प्लाट या खेत की दूरी और परिधि को नापने के लिए कई अच्छे फीचर मिल जाते है। इस App पर आपको अपने खेत और प्लाट को नापने, किसी जगह के आवश्यक बिंदुओं को मार्क करने के फीचर मिल जाते है।

इस App पर आपको सटीक पिन प्लेसमेंट के लिए स्मार्ट मार्कर मोड का आप्शन भी मिलता है और नापे गये खेत या प्लाट को आप rename और शेयर भी कर सकते है। इसके अलावा इस App पर आपको सभी मापन कार्यों के लिए “प्रीवियस” बटन का फीचर भी मिलता है। अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गये लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।

Land Calculator App

अगर आपको ऊपर बताये गये Application में कोई समस्या आ रही है तो आप इस Land Calculator app को डाउनलोड कर सकते है। Land Calculator App आपको अपनी जमीन, खेत नापने के लिए कई फीचर देता है। आप इस App की मदद से अपने खेत, जमीन, प्लाट आदि को नाप सकते है और उसको एकड़, हेक्टेयर, बीघा आदि में बदल सकते है।

आप इस App की मदद से किसी भी आकार के जमीन को नाप कर उसका क्षेत्रफल बता सकते है। यह App आपको अन्य App के साथ पॉइंट टू पॉइंट दूरी को बताता है। अगर आप इस Land Calculator App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।

Map Area Calculator App

अगर आप अपने खेत या प्लाट को नापना चाहते है तो आप Map Area Calculator को डाउनलोड करके अपना कम कर सकते है। इस App को कोई भी यूजर काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि इस App का यूजर इंटरफ़ेस काफी सिंपल है।

यह App अपने यूजर को बहुत ही कम समय में जमीन को नापने का फीचर प्रदान करता है। अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।

Area Calculator App

Area Calculator App से भी आप अपने खेत और जमीन को नाप कर उसका क्षेत्रफल पता कर सकते है। Area Calculator App पर आपको जमीन नापने के कई आप्शन मिलते है। अपनी जमीन का एरिया पता करने के लिए आप इस App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष

तो यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमनें आपको खेत नापने वाले 5 सबसे अच्छे ऐप | Best Khet Napne Wala App को शेयर किया है। जिनकी मदद से आप आसानी से अपने खेत की लंबाई, चौड़ाई नाप सकते है। उम्मीद करता हूँ कि दिए गए एप आपके लिए उपयोगी साबित होंगे।

दोस्तो हम आपको बता दे कि हम अपनी वेबसाइट पर जमीन से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी शेयर करते रहते हैं। कि हमारी वेबसाइट पर बनी रहे और अगर आपको जमीन से जुड़ी किसी तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment