BBA Kya Hai इसके बारे में आपके मन मे कभी न कभी जानने की इच्छा तो हुई ही होगी , आज हम इस पोस्ट में जानेगे BBA Kya Hai और BBA Ka Full Form in Hindi क्या होता है ।
आज के इस आर्टिकल में आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा , पोस्ट को पूरा पढ़े और अपने , अपनो के साथ भी साझा करें ।
BBA Kya Hai in Hindi
BBA एक स्नातक डिग्री होती है जो 12th के बाद की जाती है , BBA की पढ़ाई से आप खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है , साथ ही आप BBA की डिग्री मिल जाने के बाद अच्छी जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते है ।
Read Also – BSC Ka Full Form in Hindi
BBA के कोर्स में आपको बिज़नेस मैनेजमेंट की जानकारी दी जाती है , जो आपके Comunication Skill को बेहतर करता है , और आपके Entrepreneurship के अंदरूनी गुण को बाहर लाती है ।
यह कोर्स पूर्णतः 3 वर्ष का होता है , BBA के कोर्स में 6 सेमेस्टर होते है ,आप BBA के लिए 12th के बाद अप्लाई कर सकते है ।
BBA Ka Full Form
BBA का फुल फॉर्म बहुत ही आसान है इसे आप एक बार मे ही याद कर सकते है ।
BBA Ka Full Form in English – Bachelor of Business Administration .
BBA Ka Full Form in Hindi – व्यवसाय प्रशासन स्नातक होता है ।
BBA में दाखिला लेने के लिए योग्यता
BBA का कोर्स करने के लिए आपको 12th (10+2) होना अनिवार्य होता है , 12th में आपके कम से कम 50 % नंबर जरूर होने चाहिए ।
आप 12th करने के साथ साथ Entrance Exam देकर BBA का Pre – Admission ले सकते है , कुछ कॉलेज BBA के लिए डायरेक्ट एडमिशन ले लेते है , और कुछ कॉलेज एडमिशन के लिए Entrance Exam करा कर एडमिशन लेते है ।
Read Also – NCERT Ka Full Form In Hindi
Exam ज्यादातर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों वाला पेपर ही आता है , अगर आप पढ़ाई में अच्छे हो तो आसानी से इस एग्जाम को पास कर सकते है।
BBA के बाद LifeStyle
BBA करने के बाद आप आसानी से 10 से 1 लाख तक की सैलरी वाली जॉब कर सकते है , कुछ कंपनी आपको डायरेक्ट अच्छी सैलरी के साथ अप्पोइन्ट कर सकती है , और कुछ धीरे आपकी सैलरी बढ़ा सकती है ।
आप BBA करने के बाद बिज़नेस एक्सपर्ट हो जाते है , जिसके कारण आप आसानी से किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है ।
BBA Conclussion
BBA क्या होता है और BBA का फुल फॉर्म क्या होता है , इसके बारे में आपने तो पढ़ ही लिया होगा , उम्मीद करता हु आपको BBA के बारे में पढ़के अच्छा लगा होगा ।
BBA के बारे में इस पोस्ट को शेयर करके अपने दोस्तों को भी बताए BBA के बारे में , और उनसे भी पूछे क्या आपको BBA के बारे में पता है । Like Us On Fb
आपके सारे पोस्ट्स बहुत ही ज्ञानवर्धक और अच्छे होते हैं। धन्यवाद ऐसी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए।
आपके सारे पोस्ट्स बहुत ही ज्ञानवर्धक और अच्छे होते हैं। धन्यवाद ऐसी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए।