Battlegrounds Mobile India Download – मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Pubg Mobile Tencent अब Battleground Mobile India के रूप में इंडिया में कमबैक करने के लिए तैयार है। आपको बताते चले हाल मै ही भारत सरकार ने चाइना के 100 से अधिक मोबाइल सॉफ्टवेयर को बैन कर दिया था, उसी में Pubg Mobile और Pubg Mobile Lite का भी नाम था ।
बहुत पापड़ बेलने के बाद भी Pubg Corporation अपने एप्प को भारत में लगे बैन को हटवा नहीं सका जिसके चलते उसने Tencent जिसके पास Pubg के मोबाइल वर्जन का लाइसेंस है उसे भी खुद से अलग कर दिया और एयरटेल एवम जिओ के साथ मिलके काम करने के लिए ऑफर किया लेकिन फिर भी काम नहीं बन सका ।
आखिर में Microsoft के साथ मिलकर डील हुई और Pubg Mobile अब Battlegrounds Mobile India के नाम से भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब बस कुछ ही दिनों में Battleground Mobile India भारत में लॉन्च हो जाएगी जिसे दुबारा से Play Store से डाउनलोड किया जा सकेगा ।
वैसे इस पोस्ट में मै Battlegrounds Mobile Game Download कैसे करे और Battle Ground Mobile Game से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में बताऊंगा । अगर आप भी Battlegrounds Mobile Game खेलकर पैसा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ।
Read – Game Kaise Download Kare ?
How To Download Battlegrounds Mobile India
पब्जी मोबाइल इंडिया डाउनलोड करने के लिए आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Play Store पर जाए और वहां पर Battlegrounds Mobile लिख कर सर्च करे ।
आपको Battlegrounds Mobile का एप्प मिल जाएगा उसे डाउनलोड करले और अकाउंट लॉगिन करके गेम को खेलना शुरू करे ।
Read – Paise Kamane Vala Game Download
Backgrounds Mobile India ApkPure
आप Pubg Mobile India को ApkPure की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है । ApkPure वेबसाइट से Battlegrounds Mobile India Game डाउनलोड करने के लिए गूगल पर आप Battlegrounds Mobile India ApkPure लिख के सर्च करे ।
आपको जो रिजल्ट दिखाई दे उसपे क्लिक करे आपको ApkPure की वेबसाइट पर Battlegrounds Mobile India Game डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड का ऑप्शन वहीं पर मिल जाएगा ।
Read – Garena Free Fire Game Kya Hai
How To Earn Money by Battlegrounds Mobile India Game
अगर आप Pubg Game या कोई भी गेम खेलते है तो आप अपने गेम खेलने के शौक को अपने प्रोफेशन में भी तब्दील कर सकते है । क्योंकि गेम खेलकर आप पैसे भी कमा सकते है वो भी इतना जितना आप सोच भी नहीं सकते है ।
गेम से पैसे कमाने वाले लोगो को गेमर बोला जाता है और इंडिया मै ऐसे काफी गेमर है जो सिर्फ गेम खेलकर लाखो रुपए महीना कमाते है अगर इंडिया के बेस्ट गेमर की बात की जाए तो उनमें से Ajey Nagar ( Carryislive ) , Dynamo Gaming, Mortal आदि मुख्य है ।
तो चलिए फिर “गेम खेलकर पैसा कैसे कमाया जाता है” इसके बारे में जानकारी ले लेते है और आपसे अनुरोध है कि पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको हर छोटी से छोटी बात सही से समझ आ सके ।
Read – Paise Kaise Kamaye 2024 पूरी जानकारी हिंदी में ।
गेम से पैसे कमाने के तरीके
ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए बहुत सारे जरिए है जैसे MPL, Nostra App इत्यादि लेकिन अगर आप गेम को ही अपना प्रोफेशन बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको गेम को लाइव स्ट्रीम करना होगा ।
आप सभी ने फेसबुक और यूट्यूब पर बहुत सारे Gaming Channel देखे होंगे जो गेम के वीडियो और गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करते है ।
जब कोई भी उनकी वीडियो को देखता है तो वीडियो में Advertisment दिखाई देते है जिसके बदले में चैनल के मालिक को पैसा मिलता है ।
आपके चैनल पर अपलोड वीडियो पर जितने ज्यादा व्यू आयेगे आप उतना ही ज्यादा उस वीडियो से कमा पाएंगे, उदाहरण के लिए अगर आपके वीडियो मे 1 मिलियन व्यू आता है तो यूट्यूब के अनुसार आपकी कमाई लगभग 5000 से 7000 रुपए तक होगी ।
दूसरा तरीका वीडियो गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करके आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है क्यूंकि जब आप अपनी गेम के वीडियो को लाइव स्ट्रीम करेगे तो यूट्यूब और फेसबुक पर Super Chat का एक विकल्प होता है जिसके जरिए व्यूअर आपको अपने इच्छानुसार कुछ राशि गिफ्ट और डोनेशन के तौर में देते है ।
आपकी फैन फॉलोइंग जितनी ज्यादा और अच्छी होगी आप उतना ज्यादा सुपर चैट के जरिए राशि एकत्रित कर सकते है ।
अगर आप भी जानना चाहते है कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते है तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में पढ़ सकते है ।
Read – यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ।
तीसरा तरीका आप अपने यूट्यूब चैनल पर प्रोमोशन वीडियो के जरिए भी पैसा कमा सकते है ये तब होता है जब आपका चैनल थोड़ा बड़ा यानी की ज्यादा सबस्क्राइबर वाला हो जाता है ।
जब आपके चैनल की वीडियो ज्यादा लोगो तक जाने लगती है तो बहुत सारी कम्पनी अपने पोडक्ट को आपके वीडियो के जरिए लोगो तक पहुंचाने के लिए आपसे सम्पर्क करेगे तब आप अपने मन अनुसार जितना चाहे उतना पैसे उनसे चार्ज कर सकते है ।
ऐसा तभी होगा जब आपके चैनल पर कम से कम 10K Subscriber और सभी वीडियो पर कम से कम 10K Views आने लगे हो ।
निष्कर्ष
Battleground Mobile India Game Download कैसे कर सकते है इसके बारे में मैंने आपको विस्तार से बताया है उम्मीद करता हूं आपको सभी जानकारी सही से समझ आ गई होंगी ।
वैसे मैंने ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे पोस्ट लिखे हुए है जिन्हे आप Earning की Category में जाकर पढ़ सकते है ।
आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये पोस्ट पहुंच सके ।