Bank Balance Inquiry Number – हैल्लो क्या आप घर बैठे अपना Bank Balance Check करना चाहते है , वो भी सीधे अपने मोबाइल से , तो ये पोस्ट आपके लिए ही है ।
Bank Balance Cheak Toll Free number अगर आप अपने बैंक की बैलेंस स्टेटमेंट अपने मोबाइल से देखना चाहते है तो आज मैं आपको हर बैंक का नंबर बताऊंगा जिसपे आप कॉल करके अपने बैंक खाता में बकाया राशि का पता आप बिना बैंक गए लगा सकते है ।
मैं ये पोस्ट इसलिये लिख रहा हु क्योंकि बहुत से लोग बैंक में घंटो समय युही बर्बाद कर देते है वो भी सिर्फ अपने खाते में बची बकाया राशि का पता लगाने के लिए ।
तो सोचा क्यों न कुछ ऐसा पोस्ट लिखू जिससे मेरे ब्लॉग रीडर अपना कीमती समय किसी और चीज़ को करने में खर्च कर , बैंक बैलेंस चेक करने में तो बस 2 मिनट ही लगता है , वो भी फ्री में ।
लेकिन Bank Balance Check करने के लिए आपको पहले से ही अपने बैंक खाते में वो नंबर डलवाना होता है , जिससे आप अपने बैंक खाते की बकाया राशि देखना चाहते है ।
वैसे तो जब खाता खुलवाते है तभी ज्यादातर लोग एकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर डाल देते है , अगर आपने अपना मोबाइल नंबर उस समय नही डलवाया है तो आप फिर से Bank में जाकर अपना नंबर डलवा सकते है ।
Bank Balance Mobile Se Kaise Check Kare
Bank Balance Check करने के लिए हर बैंक का एक मोबाइल नंबर होता है जिसपे कॉल करके आप अपना खाते की बकाया राशि और उसमें हुए 5 ट्रांसेक्शन की जानकारी ले सकते है ।
Read Also – ONLINE BANK ACCOUNT KAISE OPEN KARE !
अगर आपके स्मार्टफोन है तो आप मोबाइल बैंकिंग की मदद से भी बैंक के सारे काम अपने स्मार्टफोन से कर सकते है , लेकिन अगर आप Bank Balance Call करके देखना चाहते है तो मैं नीचे सभी बैंकों के मोबाइल नंबर बता रहा हु , आप अपनी बैंक का ऑप्शन फ़ास्ट स्क्रोल करके ढूंढ सकते है ।
STATE BANK TOLL FREE BALANCE INQUIRY NUMBER
स्टेट बैंक मिस कॉल नंबर
आप 09223766666 पर कॉल करके बैलेंस की जानकारी ले सकते है ।
या फिर आप SMS भी कर सकते है अपने मोबाइल से Type करे BAL और 09223766666 पर SMS भेज दे ।
आप अपने खाते की मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते है , SBI मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए Type करे MSTMT और 09223866666 पर Sms भेज दे ।
या फिर आप सीधे इस मोबाइल नंबर पर कॉल कर ।
09223866666
BANK OF BARODA TOLL FREE INQUIRY NUMBER
बैंक ऑफ बड़ोदा मिस कॉल नंबर
8468001111 पर मिसकॉल करके बैंक और बड़ोदा का बैलेंस चेक कर सकते है ।
या बैलेंस चेक करने के लिए आप SMS बॉक्स में BAL Type करके 8422009988 पर SMS भेज सकते है ।
बड़ोदा मिनी स्टेटमेंट के लिए आप MINI लिख कर 8422009988 पर SMS करके MINI स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
HDFC BANK TOLL FREE BALANCE INQUIRY NUMBER
एच् डी एफ़ सी बैंक उपभोगता भी MissCall से Balance और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है ।
HDFC Customer 1800-270-3333 पर कॉल करके अपने खाते का बकाया बैलेंस देख सकते है ।
Mini Statement के लिए 18002703355 पर कॉल करके मिनी स्टेटमेंट देख सकते है ।
YES BANK TOLL FREE BALANCE INQUIRY NUMBER
येस बैंक मिस कॉल नंबर
आप 09223920000 पर कॉल करके येस बैंक का एकाउंट बैलेंस देख सकते है ।
मिनी स्टेटमेंट के लिए आप 09223921111 पर डायल करके Mini Statement की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
AXIS BANK TOLL FREE BALANCE INQUIRY NUMBER
ऐक्सिस बैंक मिस कॉल नंबर
अगर आप ऐक्सिस बैंक के उपभोगता है तो आप 1800 419 5858 पर डायल करके अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते है ।
1800 419 5858 पर डायल करने पर आपको ऐक्सिस बैंक में हुए आखिरी 5 लेनदेन के बारे में पता चल जाएगा ।
अगर आप अपने खाते से सीधे अपने मोबाइल का रिचार्ज करना चाहते है तो Axis Bank खाते से मोबाइल रिचार्ज करने की सर्विस भी देता है , आप 08049336262 पर फोन करके बताये गए स्टेप के अनुसार अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकते है ।
PUNJAB NATIONAL BANK TOLL FREE BALANCE INQUIRY NUMBER
पंजाब नैशनल बैंक मिस कॉल सर्विस
पंजाब नैशनल बैंक के उपभोगता 1800 180 2223 पर मिस कॉल करके अपने एकाउंट के बकाया राशि का पता लगा सकते है , पंजाब नैशनल बैंक के उपभोगता 0120 – 2303090 पर भी कॉल करके बैलेंस की जानकारी ले सकते है ।
मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको MINSTMT ××××× लिखकर 5607040 पर मैसेज भेज देना है , ×××× की जगह अपना एकाउंट नंबर लिखना न भूले , मैसेज करते ही थोड़ी देर में आपको MINI Statement आपके इनबॉक्स में मिल जाएगी
ICICI BANK TOLL FREE BALANCE INQUIRY NUMBER
आई.सी.आई.सी.आई बैंक मिस कॉल नंबर
ICICI Bank के ग्राहक 02230256767 पर मिस काल मारकर अपने खाते की धनराशि का पता कर सकते है , कॉल करने पर थोड़ी रिंग बजने के बाद आपका फ़ोन अपने आप डिसकनेक्ट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर मैसेज आ जायेगा ।
UCO BANK TOLL FREE BALANCE INQUIRY NUMBER
यूको बैंक मिस काल नंबर
अगर आप यूको बैंक के ग्राहक है तो इस नंबर पर कॉल करके 9213125125 अपने खाते के आखिरी पांच लेनदेन के बारे में जान सकते है ।
अगर आप केवल बैलेंस पता करना चाहते है तो 09278792787 पर कॉल करके बैलेंस का पता लगाया जा सकता है ।
Conclusion
तो ये था आज का पोस्ट जिसमे मैंने भारत के प्रमुख बैंको का बैलेंस चेक करने के लिए Toll Free Number बताया है , All Bank Toll Free Number वाला पोस्ट पढ़के आपको कैसा लगा , हमे कंमेंट करके जरूर बताएं ।
हो सके तो पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके ज्यादा लोगो तक पहुचने में हमारी मदद करे , हमे Facebook पर लाइक करे ,अगर इस पोस्ट में आपके बैंक का नाम नही है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं , हम शीघ्र ही उस बैंक के बारे में लिखेंगे ।
थैंक यू फ़ॉर रीडिंग All Bank Toll Free Number पोस्ट ।