बैनामा कितने वर्ष के लिये मान्य होता है?

Bainama Kitne saal ke Liye Manya Hota Hai: जमीन से जुड़े काफी सरकारी दस्तावेज होते है जो सरकार के द्वारा जारी किए जाते है। सभी जमीनी कागजात का अपना अलग – अलग काम होता है। जब हम जमीन से जुड़े कागजातों की बात करते है तो बैनामा प्रॉपर्टी का ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज जो काफी एहम भूमिका निभाता है।

बैनामा एक ऐसा दस्तावेज हो जमीनी मालिकाना हक व्यक्त करता है। इस दस्तावेज की मान्यता सरकारी कार्यों के साथ गैर सरकारी कार्यों में काफी होती है। किसी भी जमीन का बैनामा रजिस्टार ऑफिस में रजिस्टर जरूर किया जाता है। लेकिन अधिकांश ऐसे लोग है जिन्हें बैनामा के बारे में संपूर्ण जानकारी नही है।

जैसे की बैनामा से जुड़ा सबसे बड़ा प्रश्न की आखिर बैनामा कितने वर्ष के लिये मान्य होता है? काफी लोग इस प्रश्न से अंजान है और वह इसके बारे में जानना भी चाहते है। अगर भी इस बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे। क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Bainama Kitne saal ke Liye Manya Hota Hai इसके बारे में बताने जा रहे है। तो आइए जानते है-

बैनामा क्या होता है? | What is a deed of sale?

बैनामा कितने वर्ष के लिये मान्य होता है? इसके बारे में जानने से पहले थोड़ा बैनामा क्या होता है? इसके बारे में भी जान लेते है। तो दोस्तो आपको बता दे कि बैनामा एक ऐसा कानूनी दस्तावेज होता है। जी किसी जमीन के मालिकाना हक को व्यक्त करता है। इस दस्तावेज में जमीन के मालिक का नाम, जमीन का विवरण आदि जैसी जानकारी दी गई होती है।

बता दे कि बैनामा आमतौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर किया जाता है। इस प्रक्रिया के रजिस्टार ऑफिस में दोनों पक्षो के हस्ताक्षर कराए जाते है। अगर बौनामा को और सरल तरीके से समझे तो जैसे की अगर हैं किसी व्यक्ति से उसकी जमीन खरीद कर रहे है। तो उस दौरान जमीन बेचने वाला व्यक्ति अपनी सहमति से रजिस्टार कार्यालय से एक दस्तावेज तैयार करवाता है। जिसे बैनामा के रूप में देखा जाता है। इस दस्तावेज पर बेचने वाले और खरीदने वाले दोनो पक्षो के हस्ताक्षर होते है।

बैनामा में क्या – क्या जानकारी उपलब्ध होती है-

बैनामा काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। अब इसमें क्या – क्या जानकारी उपलब्ध होती है। उसके बारे में आप नींचे पढ़ सकते है-

संपति का विवरण

बौनामा में संपति का पूरा विवरण दिया गया होता है। जैसे कि जमीन के प्रकार, स्थान, क्षेत्रफल, और मूल्य

विक्रेता और खरीदार का का विवरण

बैनामा में जमीन विवरण के साथ-साथ जमीन बेचने वाले और जमीन लेने वाले दोनो पक्षो का विवरण मौजूद होता है। जैसे कि नाम, पता, और पहचान पत्र

बिक्री की शर्तें

बैनामा के कुछ शर्तें भी दी गयी होती है जैसे कि भुगतान की शर्तें, संपंती पर बंधक, लोन आदि

गवाहों का विवरण

बैनामा में क्रेता विक्रेता के साथ – साथ 2 गवाहों के विवरण की पूरी जानकारी दी गई होती है।

बैनामा कब तक मान्य होता है? | Bainama Kitne saal ke Liye Manya Hota Hai

बैनामा से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण सवाल की आखिर बैनामा कब तक मान्य रहता है? तो अब हम आपको इसके बारे में बता दे कि बैनामा कभी रद्द नही किया जाता है। बैनामा तभी रद्द किया जाता है जब किसी कानूनी प्रक्रिया द्वारा या न्ययालय द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है। अगर आपके जमीन में किसी तरह की कोई परेशानी नही या है कोई उस पर न्ययालय के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है। तो आपका बैनामा आजीवन मान्य रहता है।

बैनामा की वैधता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम

बौनामा की मान्यता बनाए रखने के लिए दस्तावेजो को किसी विशेष वकील या रजिस्टार कार्यालय के द्वारा तैयार करवाया जाता है। जिसमे दोनो पक्षो की सहमति होती है। रजिस्ट्रीकरण के बाद बैनामा एक कानूनी प्रमाणित दस्तावेज बन जाता है। जो खरीदार को संपत्ति का मालिकाना हक प्रदान करता है।

बैनामा की वैधता को प्रभावित करने वाले बिंदु

  • बैनामा में दी गयी सभी जानकारी सत्यता के आधार पर होनी चाहिए।
  • दोनो पक्षों के द्वारा हस्ताक्षर व्यक्तियों की पहचान और उसके अधिकार
  • बैनामा का रजिस्ट्रेशन आदि

Bainama Kitne saal ke Liye Manya Hota Hai Related FAQ

बौनामा क्या होता है?

बौनामा प्रोपर्टी से जुड़ा एक कानूनी दस्तावेज होता है। जो किसी भी जमीन का मालिकाना हक व्यक्त करता है।

बैनामा की अवधि कितनी होती है

अगर आप 3 साल तक पंजीकरण नही करवाते है तो आपके बैनामा की अवधि 3 साल तक कि होती है। इस स्थिति में अवधि के अंतर्गत सब रजिस्टर्ड के ऑफिस में उचित दस्तावेज जमा करके बयानामा को पंजीकृत जरूर करा लें।

बैनामा की वैधता से जुड़ी जानकारी कहां से प्राप्त करें

बैनामा सके जुड़ी सभी जानकारी आप रजिस्टार कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

बैनामा पंजीकरण करने के लिए निर्धारित दस्तावेज क्या है?

बैनामा, संपन्ति के मालिक का प्रमाण पत्र, खरीदार और विक्रेता के पहचान पत्र, भुगतान रसीद आदि जैसे दस्तावेज बैनामा रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित किये गए है।

क्या बैनामा स्वयं निरस्त हो जाता है?

जी नहीं, बैनामा स्वयं निरस्त नहीं होता है. बैनामा हमेसा कानूनी कार्यवाही के आधार पर ही निरस्त किया जाता है.

बैनामा की प्रक्रिया कहाँ की जाती है?

बैनामा की प्रक्रिया रजिस्टार कार्यालय में की जाती है.

निष्कर्ष

अब आप जान चुके होंगे कि बैनामा कितने वर्ष के लिये मान्य होता है? अभी भी आपके मन में आबादी भूमि के नियमों से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप अपने सभी तरह के प्रश्न नीचे उपलब्ध कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा सब पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर कमेंट के माध्यम से ही प्रदान करेंगे।


तब तक आप से अनुरोध है कि आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे हैं और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा इस लेख के बारे में आपकी क्या राय है इसे भी नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमारे साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment