Axis Net Banking Registration – नमस्ते प्रणाम कैसे है आप सब ? उम्मीद करता हु सब कुशल मंगल होगा । दोस्तो इस पोस्ट में आपको Axis Bank Net Banking Registration Demo in Hindi में बताया जाएगा ।
दोस्तो अगर आप Axis Bank के ग्राहक है तो आप Axis Net Banking का उपयोग करके बहुत सारे लाभ पा सकते है , Axis Net Banking की मदद से आप अपने Computer , Tablet या फिर स्मार्टफोन से बहुत सारे ऑनलाइन वर्क जैसे Fund Transfer , Bill Payment , Balance Cheak , Tax Return , Statement और अन्य लेनदेन आदि को ऑनलाइन घर बैठे देख सकते है ।
इसलिए आज हम इस पोस्ट में Axis Bank Net Banking Registration Kaise Karte Hai इसके बारे में जानेगे , तो चलिए फिर How To Create Axis Net Banking Account in Hindi के बारे में विस्तार से पढ़ते है ।
हालांकि आप ये सारे प्रोसेस न करके एक्सिस बैंक शाखा में विजिट करके भी आप एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग रेजिस्ट्रेशन कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको बहुत सारे पेपर वर्क के साथ – साथ टाइम भी स्पेंड करना पड़ेगा ।
लेकिन Online Axis Bank Net Banking Registration से ये काम कुछ ही मिनटों में हो जाएगा, इसलिए मेरे हिसाब से Offline Axis Bank में विजिट करने से बढ़िया आप घर या आफिस से ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन करके अपना कीमती समय बर्बाद होने से बचा सकते है ।
इसे भी पढ़े – Axis Mobile Banking Register Online in Hindi .
Read Also – All Bank Balance Inquiry Number
Axis Net Banking उपयोग करने के सभी फायदे
एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग के उपयोग से आप समझ लीजिए बैंक का सारा काम आपके हाथ मे आ गया है बैंक विजिट करने के लिए बस आपको तभी जाना होगा जब आपको कैश निकालना या जमा करना हो ।
- Axis Balance Cheak कर सकते है ।
- Fund Transfer कर सकते है ।
- FD / RD की पेमेंट कर सकते है।
- Cheque /Credit / Debit Card अप्लाई कर सकते है ।
- क्रेडिट / डेबिट कार्ड इनेबल डिसेबल कर सकते है ।
- Credit Card की पेमेंट कर सकते है ।
- Mutual Fund में इन्वेस्ट कर सकते है ।
- Credit / Debit की Daily Limit बढ़ा घटा सकते है ।
- Loan के लिए आवेदन कर सकते है ।
- Bill Payment , Recharge , UPI इत्यादि ।
- Shoping Deals , Account Transfer , Account Close , Bank Statement जैसे बहुत सारे चीज़ों को आप अपने कंप्यूटर से ऑनलाइन मैनेज कर सकते है ।
एक्सिस Net Banking के लिए जरूरी चीजें
- Customer Id – नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए Customer Id की जरूरत पड़ती है ये आपको Axis Bank की पासबुक में फ्रंट पेज पर देखने को मिल जाएगी ।
- Mobile Number – आपके एकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है ।
- Debit Card – Axis Bank Net Banking के लिए आपको Axis Bank Debit Card की भी जरूरत पड़ेगी ।
Axis Net Banking Online Registration Demo in Hindi
( Axis Bank Online Password Generation )
- सबसे पहले आपको Axis Bank की वेबसाइट के Axis Net Banking पेज पर जाना है । आप डायरेक्ट गूगल पर भी Axis Net Banking सर्च कर सकते है ।
- लॉगिन क्राइटेरिया के नीचे आपको First Time User का विकल्प मिलेगा , उसपे क्लिक करले ।
- अब आपको Login Id डालने का विकल्प मिलेगा , वहाँ पर आपको Customer Id डालना है कस्टमर आईडी आपको बैंक पासबुक और चेक बुक के फ्रंट पेज पर मिल जाएगी ।
- अगले स्टेप में आपसे आपके अकाउंट के बारे में इन्फॉर्मेशन फिल करने को बोला जाएगा । User Information में आप अपना Account Number और Registred Mobile Number दर्ज करें ।
- आपको अब Customer Id , Axis Debit Card Number , Pin Number , Expiry Date और Currency की डिटेल्स फिल करने का ऑप्शन आएगा , सभी सही से फिल करदे , Currency की जगह पर आप INR ( India National Ruppes ) को चुने और Accept Agreement पर Tick करके Proceed बटन पर क्लिक करे ।
- अब आपको अपने Axis Net Banking एकाउंट के लिए एक मजबूत पासवर्ड सेलेक्ट करना है आप अपने हिसाब से मजबूत पासवर्ड चुने , Password में कम से कम 8 डिजिट जिसमे Numeric , Alphabet Upper Case , और Special Character मिक्स करके बनाये , ज्यादा सुरक्षा के लिए मोबाइल नंबर , यूजर आईडी और नाम को पासवर्ड न बनाये । इसी पेज पर आपको OTP फिल करने का भी विकल्प मिल जाएगा अगर रेजिस्ट्रेड नंबर पर ओटीपी न आया हो तो आप Resend ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी भरे और Submit बटन पर क्लिक करे ।
इस तरह से आप Axis Net Banking Online Registration कर पाएंगे , Registration Status आपको आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा । अब आप Axis Net Banking के पेज पर जाकर Axis Net Banking का लाभ उठा सकते है ।
इसे भी पढ़े – ऑनलाइन बैंक एकाउंट कैसे खोले ?
At Last
दोस्तो आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये , उम्मीद करता हु आपको एक्सिस नेट बैंकिंग रेजिस्ट्रेशन कैसे करते है इसके बारे में पढ़के अच्छा लगा होगा ।
अगर आपका कोई भी सवाल Axis Net Banking के बारे में हो तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है , At Last इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये पोस्ट पहुच सके ।
आशा करता हु Axis Net Banking Registration का ये आर्टिकल आप सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे और इस पोस्ट को अधिक लोगो तक पहुचने में हमारी मदद करेंगे ।
Thank You For Reading This Post