Axis Mobile Banking Register – अगर आप Axis Bank के उपभोगता है तो इस पोस्ट में आपको Axis Mobile Banking के लिए Registration कैसे करते है इसके बारे में बताया जाएगा , Axis Mobile Banking से आप घर या आफिस में बैठे – बैठे चुटकियों में बैंक का सारा काम अपने मोबाइल से कर सकते है ।
नमस्कार दोस्तो आप सभी का LazyPk Blog पर स्वागत है । उम्मीद करता हु आप सभी सकुशल मंगल होंगे और आशा करता हु आपको हमारे सभी पोस्ट पढ़ने में आनंद आ रहा होगा , अगर आपने अभी तक हमारी पिछली पोस्ट Axis Net Banking Registration Demo in Hindi को नही पढ़ा है तो अभी ही लिंक पर क्लिक करके पढ़ ले ।
तो चलिए फिर आज के Axis Mobile Banking के आर्टिकल के मेन टॉपिक पर Focus करते है और एक्सिस मोबाइल बैंकिंग रेजिस्ट्रेशन करने के बारे में जानते है।
इसे भी पढ़े – All Bank Balance Inquiry Number.
Read Also – ऑनलाइन बैंक एकाउंट कैसे खोले.
Axis Mobile Banking के फायदे
एक्सिस मोबाइल बैंकिंग के तो अनेको फायदे है जिसमे से कुछ महत्वपूर्ण फायदे में नीचे बता रहा हु ।
- एक्सिस मोबाइल बैंकिंग की मदद से आप अपने एकाउंट का Axis Bank Balance चेक कर सकते है ।
- एक्सिस मोबाइल बैंकिंग की मदद से आप Fund Transfer की सुविधा का आनंद घर बैठे ले सकते है ।
- एक्सिस मोबाइल बैंकिंग की मदद से आप Debit / Credit Card के लिए अप्लाई , Deactivate और आर्डर कर सकते है।
- एक्सिस मोबाइल बैंकिंग की मदद से आप Loan Apply कर सकते है ।
- एक्सिस मोबाइल बैंकिंग की मदद से आप Mutual Fund , RD / FD और Loan की पेमेंट कर सकते है ।
- एक्सिस मोबाइल बैंकिंग की मदद से आप Bill Payment , Recharge , Shoping आदि की पेमेंट कर सकते है ।
- एक्सिस मोबाइल बैंकिंग की मदद से आप अपने एकाउंट की डिटेल्स को अपडेट कर सकते है ।
- एक्सिस मोबाइल बैंकिंग से आप एकाउंट की स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते है ।
इसके अलावा भी आप बहुत सारे लेन देन को Axis Mobile Banking की मदद से देख सकते है और उन्हें अपने मोबाइल से मैनेज कर सकते है ।
Mobile Banking के लिए आपके पास स्मार्टफोन या फिर टेबलेट होना चाहिए । ताकि आओ उसमे Axis Mobile Banking का एप्प डाउनलोड कर सके।
एक्सिस मोबाइल बैंकिंग के लिए जरूरी चीजे
Axis Mobile Banking के लिए क्या – क्या चीज़ों का होना जरूरी है वो निम्न है।
- SmartPhone या Tablet.
- First & Last Name
- Date of Birth
- Email Id
- Registerd Mobile Number
- Debit Card
Axis Mobile Banking Online Register
सबसे पहले Axis Mobile Banking एप्प को डाउनलोड करले , और उसे ओपन करे । ध्यान रहे जिस डिवाइस से आप Axis Mobile Banking Registration की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे है उस डिवाइस में आपके एक्सिस बैंक एकाउंट खाते से लिंक सिम लगी होनी चाहिए ।
- Axis Mobile App ओपन करे और लॉगिन बटन पर क्लिक करे .
Login पर क्लिक करते ही आपके Sim से एक SMS सेंड हो जाएगा , और आपका मोबाइल नंबर एक्सिस बैंक से लिंक है या नही इसे वेरीफाई किया जाएगा ।
- अब Asap Account के विकल्प को Skip करके I Do Letter पर क्लिक करे ।
अब आपकी Bank से कनेक्टेड Persnol Information के बारे में फिल करने के लिए कहा जायेगा , उसी अच्छी तरीके से सही से भरे ।
- First & Last Name भरे ।
- Email Id भरे ।
- Date of Birth भरे ।
- Gender का चुनाव करे ।
- Security Question का चुनाव करे ।
- Security Answer भरे ।
- लास्ट में I Agree पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करके आगे बढ़े ।
- अब 6 अंको का मजबूत Mpin दर्ज करें ( जो हैक न किया जा सके )
बस हो गया आपके Axis Mobile Banking का Registration. अब आप वो सभी काम अपने मोबाइल से कर सकते है जो काम Axis Net Banking द्वारा किये जा सकते है ।
कभी – कभी Security Reoson की वजह से Axis Mobile Banking को यूज़ करने के लिए Debit Card या फिर Axis Internet Banking द्वारा सत्यापन करना पड़ता है , अगर एप्प इसके बारे में कहे तो Debit Card या फिर Axis Net Banking से सत्यापन कर दे ।
Last Word
उम्मीद करता हु आपको Axis Mobile Banking Registration के बारे में पढ़के अच्छा लगा होगा , और उम्मीद करता हु आपको Axis Mobile Banking के बारे में पढ़के Mobile Banking Registration के बारे में सभी स्टेप्स समझ मे आ गए होंगे ।
अगर आपको Axis Mobile Bank के बारे में पढ़के अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे ।
Thank You For Reading This Post