Axis Asap Account Opening Online – अगर आप एक्सिस एसप एकाउंट ओपेनिंग ऑनलाइन इन हिंदी के बारे में जानना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही लिखा गया है , दोस्तो आपको तो मालूम ही होगा Axis Bank अपने ग्राहकों के लिए Axis Asap Account खुद से ऑनलाइन ओपन करने के लिए छूट देती है ।
अगर आप प्राइवेट सेक्टर की बैंक में एकाउंट खुलवाने की सोच रहे है तो आपको तो मालूम ही होगा किसी भी बैंक में एकाउंट ओपनिंग करते वक़्त आपको 5000 से 10000 रुपए तक तुरंत जमा करने होते है तभी एकाउंट खुलता है ।
और सबसे बड़ी बात तो ये कि उसके लिए अपने एकाउंट के मिनिमम राशि को मेन्टेन भी करना होता है , प्राइवेट सेक्टर की बैंक में 5000 स 10000 रुपए से कम राशि होती है तो वो सर्विस चार्ज सहित बहुत सारे चार्ज काट लेती है ।
अगर आपका कोई Existing Account होगा तो आपको ये सब तो मालूम ही होगा , लेकिन Axis Bank सभी ग्राहकों के लिए Axis Asap एकाउंट बिल्कुल फ्री में और बिना किसी मिनिमम राशि मेन्टेन किये आप पूरी आजादी से एकाउंट खोल सकते है ।
तो चलिए फिर आज के इस पोस्ट में हम Axis Asap Account Kaise Open Karte Hai इसके बारे में पढ़ लेते है , दोस्तो आपको How To Open Axis Asap Account in Hindi के अलावा और भी बहुत सारी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी , पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें अगर पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ।
👉 Axis Mobile Banking Registration कैसे करते है ?
👉 Axis Internet Banking Registration कैसे करते है ?
Axis Bank Asap Account ओपन करने के फायदे
एक्सिस एसप खाता खोलने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपको Axis Asap Account में मिनिमम धनराशि Maintain नही करनी पड़ती है । आप अपने एकाउंट को जीरो बैलेंस होने तक यूज़ कर सकते है , और बैंक आपसे इसके लिए कोई चार्ज भी नही लेगी , जबकि अन्य बैंक एकाउंट में आपको बैंक के अनुसार 5000 से 10000 रुपए तक कि रकम को Maintain करना पड़ता है ।
इस एकाउंट को खोलने के लिए आपको कोई राशि एडवांस में जमा भी नही करनी पड़ती है , आप Asap Account को ज़ीरो बैलेंस से खोल सकते है ।
साथ मे ही आपको वो सभी सुविधा भी मिलेगी जो आपको नार्मल अकाउंट में मिलती है , जैसे – डेबिट कार्ड , चेक बुक , पासबुक , इंटरनेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग ।
बाकी एकाउंट में आपसे डेबिट कार्ड के भी पैसे ले लेते है , लेकिन Axis Asap Account में इसके लिए एक भी पैसा चार्ज नही किया जाता है ये पूरी तरह से फ्री है।
Axis Bank Asap Account Open करने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड ( Aadhar Card )
- पैन कार्ड ( Pan Card )
- मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
- ईमेल आईडी ( Email Id )
Axis Bank Asap Account Kaise Khole
Axis Asap Account Open करने के बारे में जानने से पहले आप ये सुनिश्चित करले की आप पास पैन कार्ड और आधार कार्ड जिसमे मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड हो वो आपके पास ही हो ।
तो चलिए अब Axis Asap Account Online Opening के बारे में जानते है , Axis Account खोलने के लिए सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक के एक्सिस असप एकाउंट ओपनिंग पेज पर जाना है ।
1 – सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करे – https://www.axisbank.com/retail/accounts/savings-account/axis-asap/benefits-for-you
- अब Open Axis Asap विकल्प पर क्लिक करे ।
2 – अब आधार कार्ड और बिना आधार कार्ड वाले किसी एक पर Tick करे ।
- Tick करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करे ।
- आधार कार्ड से ऑनलाइन और बिना आधार कार्ड के लिए आपको Branch जाना होगा ।
3 – अब आपको एक फोरम मिलेगा उसे सही से ध्यानपूर्वक भरे ।
- Full Name – पूरा नाम लिखे ।
- Mobile Number – अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे ।
- Aadhar Number – आधार संख्या दर्ज करे ।
- PAN – परमानेंट एकाउंट नंबर दर्ज करे ।
अगर आप Tax Pay करते है तो Yes नही तो No पर Tick और Agreement पर Tick करके नीचे Next बटन पर क्लिक करे ।
- अब आपके आधार कार्ड से रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करे , और Validate OTP पर क्लिक करे ।
4 – चौथे स्टेप में आपको Pernsol Information फिल करनी है ।
- आपका नाम और एड्रेस तो आपके Addhar Authentication से आ जायेगा ।
- Father Name दर्ज करे ।
- Mother Name दर्ज करे।
- Marrital Status चुने ।
- Ressidental Adrees Type चुने ।
- Occupation चुने ।
- Annual Income चुने ।
- State चुने ।
- City चुने ।
- Branch जिस ब्रांच में आप खाता रखना चाहते हो उसे चुने ।
5 – अब Nominee Add करने के लिए पेज ओपन होगा ।
- Nominee Name भरे ।
- Nominee RelationShip चुने ।
- Nominee Adrees पर Tick करे।
- DOB दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करे अगर आप Nominee नही जोड़ना चाहते है तो Skip पर क्लिक करदे ।
6 – अब आपको अपने Debit Card के लिए Pin सेट करने का विकल्प मिलेगा उसे सेट करे ।
- Virtual Debit Card का पिन 4 अंको का रखे , जो हैक न किया जा सके , और Set Pin पर क्लिक करदे ।
7 – अब आपको अपने Axis Asap Account को एक्टिवेट करने के लिए राशि एड करनी है ।
- आप कम से कम 10000 और ज्यादा से ज्यादा 90000 तक ऐड कर सकते है ।
- राशि दर्ज करे Agree पर Tick करे और Add Money पर क्लिक करदे ।
8 – अब आप Partner Website पर Redirect हो जायेगे ।
- आप यहाँ पर अपने इच्छा अनुसार जिस माध्यम से पेमेंट करना चाहते है, पेमेंट कर सकते है पेमेंट कन्फर्म होते ही आपके एकाउंट में पैसे जमा हो जायेगे और आपको आपका Axis Asap Account Number मिल जाएगा ।
देखा दोस्तो कैसे आप मिनटो में घर बैठे ऑनलाइन Axis Asap Account Open कर सकते है । आपको आपके Account Number , IFSC Code और Virtual Card की जानकारी ईमेल और मोबाइल नंबर SMS के जरिये भेज दी जाएगी ।
Why Need Axis Bank Asap Account Full Kyc Verification
आपको थोड़े दिन में ही Full KYC के लिए कहा जायेगा , आप आधार कार्ड और पैन कार्ड से Axis Asap Account तुरंत तो खोल लेंगे लेकिन उसको पूरी तरह से Verify करने के लिए आपको Nearst एक्सिस बैंक की ब्रांच में जाकर Full KYC करवाना पड़ेगा ।
अगर आप Full KYC नही करवाते है तो आप अपने एकाउंट में 90000 से ज्यादा जमा नही कर सकते और एक साल बाद आपका एकाउंट भी बंद हो जाएगा ।
इसलिए आप टाइम निकाल कर Axis Asap Account की Full KYC करवाकर उसके आफर का लाभ उठाएं ।
Last Word
Axis Bank Asap Account Opening के ट्यूटोरियल को पढ़के आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये , अगर आपको Axis Asap Account खोलने में कोई भी दिक्कत होती है तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये ।
हो सके तो इस पोस्ट को Social Media पर सभी के साथ साझा करें और सबको Axis Asap Account Online Open करने के बारे में इस ट्यूटोरियल की मदद से समझाए ।
Thank You For Reading This Post