Atm Se Paise Kaise Nikale

Atm Se Paise Kaise Nikale – हैल्लो दोस्तो yojanadhara.in में आपका स्वागत है , बीते कुछ दिन से मैं बहुत खुश हूं आप लोगो ने इतना प्यार जो दिया उसके लिए दिल से शुक्रिया ,मैं अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को लेकर बहुत परेशान रहता था लेकिन बीते कुछ दिनों से ट्रैफिक में बहुत सुधार हुआ है , जिनमे आप सभी का सहयोग है ऐसे ही अपना प्यार बनाये रखे ।

आज मैं कुछ ऐसी बात के बारे में लिखने वाला हु जिन्हें सब लोग जानते है , लेकिन जो लोग नही जानते है उनके लिए ये पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है , आज हम बात करने वाले है कि हम Atm Se Paise Kaise Nikale इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा पोस्ट को जरूर पढ़े।Atm Card Se Paise Kaise Nikaleआज के समय मे Atm की जरूरत सबको पड़ती है , भागदौड़ की दुनिया मे Atm के आ जाने से मानव जीवन में बहुत से बदलाव आए है पहले लोग बैंक से पैसे निकालने के लिए लाइन में लगे रहते थे और टाइम बर्बाद होता था ।

इन्हें भी पढ़े इंटरनेट से कॉल कैसे करे फ्री में बिना मोबाइल नंबर के

पर जब से Atm आया है तब से लोग मिनटो में Atm Machine से पैसे निकाल लेते है , इसलिए आज के पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि Atm Se Paise Kaise Nikale पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Atm Kya Hai ?

ATM का full form है Automatic Teller Machine. ये एक Electronic device है जिसे केवल bank के customer ही इस्तमाल कर सकते हैं. किसी भी account सम्बंधित transaction करने के लिए इसे इस्तिमाल किया जाता है.

atm-kya-hai7516892426006141906-8146880

यहाँ यूजर अपने Account को Access करने के लिए एक Plasic Card का इस्तमाल करते हैं जिसमें की User Information पहले से ही उस Card के पिछले भाग में एक Black Strip के ऊपर Invisible होकर रहता है।

इन्हें भी पढ़े Youtube से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में ।

ये ब्लैक स्ट्रिप में एक Identification Code रहता है जो की Card के इस्तमाल पर उस Identification Code को Bank Central Computer को Modem के द्वारा भेजा जाता है. तो जब User अपना Card ATM में Insert करता है अपना Account Access करने के लिए तभी उस Identification Code को Match Automatic होती है जिससे अगर Code Match हो गया तब Account Transaction को Process किया जाता है।

Atm Se Paise Kaise Nikale

तो चलिए अब शुरू करते ही कि Atm Se Paise Kaise Nikalte Hai नीचे बताई गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े , अगर आपको फिर भी समझ नही आता है तो आप बेहिचक कमेंट कर हमसे पूछ सकते है।सबसे पहले अपने पास वाले Bank Atm Machine को ढूंढ लें. जिस Bank का कार्ड है, उस बैंक का ही Atm हो, तो बेहतर है.

वैसे फिलहाल किसी भी Atm से किसी भी कार्ड की सहायता से पैसे निकाले जा सकते हैं
अब अपना Atm Card मशीन में डालें. जिस जगह पर एटीएम डालना होता है, वहाँ आम तौर पर हरी लाइट जलती रहती है. एटीएम को मशीन में सीधे तरीके से डालें वरना मशीन Read नहीं कर पायेगा
एटीएम Read करने के बाद Machine आपको भाषा चयन का विकल्प देगी. एटीएम में भाषा अंग्रेजी और हिंदी ही चलती हैं. इन दोनों भाषाओँ में से एक अपनी सुविधानुसार चुन लें

एक बार भाषा चुन लेने पर Atm आगे की कार्यवाही के लिए पिन की मांग करता है।इन्हें भी पढ़े Youtube से वीडियो और फिल्म डाउनलोड कैसे करें ।ये पिन वही पिन है, जो Bank द्वारा एटीएम के साथ आपको दी जाती है.Pin डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज Screen पर खुल जाएगा।

अब आपको अपने अकाउंट के प्रकार का चयन करना होगा।यदि आपका अकाउंट बचत बैंक खाता है, तो Saving Account चुने और यदि आपका अकाउंट चालू खाता है, तो Current Account पर क्लिक करें।
अकाउंट के प्रकार का चयन करने के बाद आपको वो राशि डालनी होगी, जितना आप निकालना चाहते हैं।

VisitVisit Youtube

विभिन्न बैंक और विभिन्न अकाउंट की पैसे निकालने की सीमा अलग – अलग होती हैएक बार मूल्य डाल कर ओके कर देने के बाद मशीन से आपकी डाली गयी राशि निकल आएगी।

ध्यान रहे कि आपने जो राशि डाली है उससे अधिक राशि आपके अकाउंट में जमा होनी चाहिए।इस तरह आपका पहला Transction पूरा हो जाता है, यदि आप और पैसे निकालना चाहते हैं, तो इसका भी विकल्प वहाँ दिया हुआ रहता है.

Last Word

दोस्तो ये था आज का Article जिसमे बताया गया है कि Atm Se Paisa Kaise Nikale उम्मीद करता हु ए Article आपको पसंद आया होगा , पोस्ट पसन्द आया हो तो दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

हमारे वेबसाइट पर विजिट करने के लिए दिल से धन्यवाद ।इन्हें भी पढ़े Android Mobile के लिए बेस्ट वीडियो एडिटर ।अगर आपको ऐसे ही intersted पोस्ट लिखने में रुचि है तो आप भी हमारे साथ लिख सकते है , पोस्ट लिखने के लिए नीचे कमेंट कर के बताए।

Comments (0)

  1. Hello pankaj, can you helping us?
    Hame backlinks badhani hai so kya aap hame backlinks de sakte ho.

    Aur hum aapko backlinks denge.

    Reply

Leave a Comment