|| अटल पेंशन योजना का पैसा कैसे निकालें? | How to Withdraw Atal Pension Yojana Money in Hindi | Atal Pension Yojana 2024 | अटल पेंशन योजना क्या है? | Atal Pension Yojana Kya Hai in Hindi | Atal Pension Yojana 2024 ka Paisa Kaise nikale ||
भारत देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में देश के लोगो को अटल पेंशन योजना का शुभारंभ किया है जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के नागरिक आवेदन करके अपने बुढ़ापे के लिए धन एकत्रित कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला नागरिकों प्रत्येक महीने किस्त भरनी पड़ती है और जब वह 60 वर्ष की आयु का होता तो भारत सरकार के द्वारा लाभार्थी व्यक्ति को 1000 से 5000 रुपये तक मासिक पेंशन दी जाएगी।
लेकिन लोगो के मन में यह प्रश्न है कि अटल पेंशन योजना का पैसा कैसे निकालें? क्योंकि कई ऐसे लोग है जिन्हे यह प्रश्न परेशान करता है कि यदि Atal Pension Yojana 2024 के लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो क्या अटल पेंशन योजना का पैसा निकाला जा सकता है। यदि आप Atal Pension Yojana का पैसा निकलना चाहते हो तो आसानी से निकल सकते है।
इस पोस्ट के द्वारा हमने आपके साथ विस्तार पूर्वक अटल पेंशन योजना का पैसा कैसे निकालें? | How to Withdraw Atal Pension Yojana Money in Hindi के बारे में पूरी जानकारी साझा की है तो अगर आप भी बीच में ही Atal Pension Yojana का पैसा निकलना चाहते है तो अंत तक इस लेख को पूरा पढ़िए।
अटल पेंशन योजना क्या है? | Atal Pension Yojana Kya Hai in Hindi
यह भारत सरकार के द्वारा देश के नागरिकों के भविष्य को सुरक्षित रखने और उन्हें बूढ़ापे के समय अपना जीवन यापन करने में कठनाइयों का सामना करना न पड़े। इस योजना के अंतर्गत किसी भी वर्ग, जनजाति का व्यक्ति आवेदन करके अटल पेंशन योजना का Account खुलवा सकता है जिसके बाद लाभार्थी को इस Account में प्रतिमाह 210 रूपये निवेश करना होगा, जिसके 60 वर्ष होने पर सरकार पेंशन प्रदान करेंगी।
लेकिन कई ऐसे गरीब नागरिक है जो इस योजना के लिए निर्धारित प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाते है ऐसे में वह अटल पेंशन योजना का पैसा निकलना चाहते है इसलिए हम आपके लिए इस Post में How to Withdraw Atal Pension Yojana Money in Hindi के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है ताकि आप Atal Pension Yojana Ka Paisa आसानी से निकाल सकते है।
अटल पेंशन योजना का उद्देश्य | Objective of Atal Pension Yojana
केंद्र सरकार के द्वारा अटल पेंशन योजना को शुरू किया गया है, इस योजना को शुरू करने के मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों के बूढ़ापे को सुरक्षित करना और उन्हें बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि देश के अधिक से अधिक नागरिक अटल पेंशन योजना के अंतर्गत निवेश करके आसानी से पेंशन प्राप्त कर सके। जो भी नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन और बैंक में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
अटल पेंशन योजना के लाभ | Benefits of Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना को शुरू करने के बाद देश के नागरिक कौन है इसके अंतर्गत पंजीकरण किया है और वह इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के बारे में जानना चाहते है अगर आप इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए जानकारी सूचीबद्ध रूप में नीचे दी गई है –
- अटल पेंशन योजना 2024 का लाभ भारत में निवास करने वाले सभी नागरिक उठा सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के 60 वर्ष की आयु होने के पश्चात उसे केंद्र सरकार के द्वारा ₹1000 से लेकर 5000 तक मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
- यह पेंशन लाभार्थी के द्वारा किए गए निवेश तथा आयु के आधार पर केंद्र सरकार वितरित करेगी।
- APY Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा लाभार्थियों को अंशदान भी प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त करने के लिए 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने जमा करवाना पड़ेगा।
- वहीं 40 वर्ष की आयु वाले नागरिकों को ₹297 से लेकर ₹1454 तक का प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
- अब देश के नागरिक इस योजना के अंतर्गत निवेश करके अपने बुढ़ापे के लिए पैसा एकत्रित कर सकेंगे।
अटल पेंशन योजना का पैसा कैसे निकालें? | How to Withdraw Atal Pension Yojana Money in Hindi
ऊपर हमने आपको अटल पेंशन योजना 2024 से संबंधित जानकारी प्रदान की है अब हम आपको Atal Pension Yojana 2024 ka Paisa Kaise nikale? की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे अगर आप अपने अटल पेंशन योजना का पैसा निकालना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए, जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध है।
- अटल पेंशन योजना के जो भी लाभार्थी अपना पैसा निकालना चाहते हैं या फिर अकाउंट बंद करवाना चाहते है, उन्हें सबसे पहले अपने बैंक में जाना होगा। जहां आपने अपना अटल पेंशन योजना बचत खाता खुलवाया है।
- बैंक ब्रांच में पहुंचने के पश्चात आपको बैंक अधिकारी से APY Account Closure form प्राप्त करना होगा।
- अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे – PRAN नंबर , बचत खाते की डिटेल और अकाउंट बंद करने की वजह को दर्ज करना होगा।
- और फिर आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक का अधिकारी के पास जमा कर देना है। इस प्रकार अटल पेंशन योजना का खाता बंद करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- अब बैंक के द्वारा आपके फॉर्म की जांच पड़ताल की जाएगी और उसके बाद आपका अटल पेंशन योजना का अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
- अकाउंट बंद होने के पश्चात पेंशन योजना का पैसा आपके बचत खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
- इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपना अटल पेंशन योजना का पैसा निकाल सकते है।
Atal Pension Yojana Related FAQs
अटल पेंशन योजना क्या है?
यह केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है जिसके अंतर्गत निवेश करके लोग 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात पेंशन प्राप्त कर सकते है।
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कितनी राशि मिलेगी?
इस योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद 1000-5000 रुपए तक की सहायता राशि प्रदान करेगी।
इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने के लिए कितना निवेश करना होगा?
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने के लिए 18 वर्ष की आयु के नागरिकों को ₹210 तथा 40 वर्ष की आयु के नागरिकों को ₹297 प्रीमियम का भुगतान हर महीने करना होगा।
अटल पेंशन योजना 2024 की शुरुआत किसने की है?
इस योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में की गई है।
क्या मैं अटल पेंशन योजना का पैसा बीच में निकाल सकता हूं?
जी हां अगर आप अटल पेंशन योजना का पैसा बीच में निकालना चाहते हैं तो आप अटल पेंशन योजना अकाउंट बंद करवा कर अपना पैसा निकाल सकते है।
अटल पेंशन योजना का पैसा कैसे निकालें?
अटल पेंशन योजना का पैसा कैसे निकालें? की प्रक्रिया के बारे में हमने स्टेप बाय स्टेप ऊपर जानकारी दी है आप ऊपर बताए जाने वाले उसको फॉलो करके आसानी से अटल पेंशन योजना का पैसा निकाल सकते हो।
निष्कर्ष
आज हमने आप सभी को अपने आर्टिकल के माध्यम से अटल पेंशन योजना का पैसा कैसे निकालें? | How to Withdraw Atal Pension Yojana Money in Hindi के संबंध में पूरी जानकारी प्रदान की है। हम आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप अटल पेंशन योजना से संबंधित किसी भी प्रकार के अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने प्रश्न नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर कमेंट के माध्यम से प्रदान करेंगे तब तक आप हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे।
Mera Bhi apy ka paisa nhi mila h aur bank wale khte h Ki vo paisa sarkar k pass h mujhe koi jankari nhi h
sir mera to atal penssion yojna ke abhi tak rupay nai aye account me 1month ho gaya hai
बैंक में जानकारी प्राप्त करें।
Mujhe Paisa nikalna aur uska to band karna
आर्टिकल में दी गयी जानकारी के अनुसार पैसे निकाल सकते है.
I have not any application and document submitted at bank which is registered account to sweep Atal pension yojana but APY (pran xxxxx7305) Sanjeev nayan account closed and my amount transferred to canara bank raja bazar patna.800014
I request to you my APY yojana Account will be Continue therefore I got benefit at 60 years old age. Please careful my Application and give proper reply soon.
In this regard, you should go to the bank and get information. You will be able to get proper information from the bank.
sir mujhe apy acount close karna hai. Please mujhe kuch problem ho raha hai. my centrel bank account number 3770417695
pH: 7305263958
आप बैंक से जाकर अपना अकाउंट क्लॉस करा सकते हैं. बैंक में आपको बैंक अकाउंट क्लॉस करने की एप्लीकेशन देनी होगी। उसके बाद आपका बैंक अकाउंट क्लॉस कर दिया जाएगा।
Mera atal pension Jo banaa hai uska jo Paisa kata hai usko turant wapas karo mujhe nahin chalana hai vah band kar do 577 main apna account number dal raha hun use per laga do 7048093605 Mera yahi account number hai ise per laga do Jo paise hamare kate ho
Hamara parson sham ko Paisa kata tha 2 din ho gaye hain Khali vahin se kar do aap
Mera jo Paisa kata hai usko turant wapas karo parson kata hai 2 din ho gaye Khali vah kyon kat liye 577 yahi paise wapas karo turant 7048093605 ISI account per laga do turant