हरियाणा लेबर कार्ड कैसे बनवाएं? | हरियाणा श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Haryana Labour Department Yojana 2024 :- हरियाणा सरकार अपने राज्य में निवासियों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए अनेक योजनाओँ का संचालन कर रहे हैं। जिनका लाभ राज्य के सभी पात्र नागरिको को दिया जा रहा हैं। जब हम राज्य के विकास की बात करते है तो किसान और मजदूरों का नाम जरूर आता हैं। क्योकिं किसान सिर्फ अपनी कृषि और मजदूर अपनी मजदूरी करने का आय का एक मात्र जरिया होता हैं। इसलिए हरियाणा सरकार मुख्य रूप से राज्य के किसानों और मजदूरों के लिए समय – समय पर योजनाओँ को लांच करती रहती हैं।

आज हम आपको सरकारी योजनाओ का लाभ मजदूरों तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू किए हरियाणा लेबर कार्ड के बारे मे बताने जा रहे है। जैसे कि हरियाणा मजदूर नागरिक इस कार्ड को कैसे बनवा सकते हैं?, इसके लिए पात्रता, दस्तावेज और Hariyana labour Card के क्या – क्या फायदे हैं। तो अगर आप हरियाणा मजदूर नागरिक है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। चलिय जानते हैं –

हरियाणा लेबर कार्ड क्या हैं?

हरियाणा लेबर कार्ड कैसे बनवाएं

हरियाणा लेबर कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है। जो राज्य के उन मजदूर नागरिको को जारी किया जाता हैं। जिनका आय का कोई साधन नही है। वह सिर्फ प्रतिदिन कि मजदूरी से अपने परिवार का पालन करते हैं। वर्तमान समय मे Majdor Card की उपयोगिता काफी बढ़ती जा रही हैं। क्योंकि प्रदेश सरकार आमतौर पर किसान और मजदूर के लिए योजनाएँ लांच करतीं हैं। और इन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मज़दूर नागरिक के पास होना बहुत जरूरी होता हैं।

अभी तक मजदूर श्रमिक नागरिको को मजदूर कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ़्तर, तहसील, कचहरी आदि के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब हरियाणा सरकार ने Labour Card Online बनवाने की प्रक्रिया के लिए Labour Department Hariyana Portal Launch किया हैं। जहां पर दिहाड़ी मज़दूरी और कारखानों में काम करने वाले मजदूर आसानी से बनवा सकते हैं। बाकी आप इस कार्ड को कैसे बनवा सकते है इसकी पूरी जानकारी नींचे दी गयी हैं।

योजना का नाम हरियाणा लेबर कार्ड
लाभार्थी मजदूर नागरिक
उदेश्य योजनाओं को एक ही जगह पर उपलब्ध करवाना
लाभसमय और पैसे बचत
हरियाणा लेबर कार्ड बनवाने की तिथि
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhrylabour.gov.in

Labour Department Hariyana Portal

Labour Department Hariyana Portal हरियाणा सरकार एक ऐसा पोर्टल वेबसाइट है जहां पर सरकार अपनी योजनाओ की जानकारी साझा करेंगी।बौर उनके ऑनलाइन आवेदन प्रकिया आवेदन फॉर्म को उपलब्ध कराएगी। मुख्य रूप से यह पोर्टल दिहाड़ी मज़दूरों के लिए जारी किया हैं। ताकि वह घर बैठे ऑनलाइन मजदूर कार्ड के लिए आवेदन कर सकें।

हरियाणा लेबर कार्ड सम्बंधित योजना

हरियाणा लेबर कार्ड जी राज्यों के मजदूर नागरिको के पास होगा। की तरफ से एक योजनाओ दिया जाएगा। नीचे हमने उन योजनाओ और योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता की जानकारी दी है. जो हरियाणा लेबर कार्ड मजदूर को दी जाएँगी।

क्रमांकयोजना का नाम सहायता राशि
मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना500000 रुपये की सहायता
2दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता15000 रुपये की सहायता
3घातक बीमारियों के इलाज हेतु100000 रुपये तक की सहायता
4मकान की खरीद/निर्माण हेतु ऋण200000 रुपये की सहायता
5 मृत्यु सहायता 200000 रुपये की सहायता
6पेंशन की योजना2750 रुपये की सहायता
7अपंगता पेंशन3000 रुपये की सहायता
8पारिवारिक पेंशन500 रुपये की सहायता
9अपंगता सहायता150000 से 300000 रुपये तक की सहायता
10कामगारों के मेधावी बच्चों के लिए प्रोत्साहन राशि21000 रुपये की सहायता
11कोचिंग कक्षाओं के लिए वित्तीय सहायता20000 रुपये की सहायता
12व्यवसायिक/तकनीकी संस्थानों में हॉस्टल सुविधा20000 रुपये की सहायता
13कन्यादान योजना51000 रुपये की सहायता
14बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता50000 रुपये की सहायता
15शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता8000 रुपये की सहायता
16पैतृक घर जाने पर किराया100 रुपये की सहायता
17मुफ्त भ्रमण सुविधा100 रुपये की सहायता
18चिकित्सा सहायता योजनावित्तीय सहायता न्यूनतम मजदूरी के अनुसार सहायता
19कन्यादान योजना51000 रुपये की सहायता
20अश्रम बच्चों को वित्तीय सहायता2500 रुपये की सहायता
21साइकिल योजना3000 रुपये की सहायता
22बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता (सुपुत्री)50000 रुपये की सहायता
23औजार खरीदने हेतु उपदान8000 रुपये की सहायता
24सिलाई मशीन योजना3500 रुपये की सहायता
25विधवा पेंशन2000 रुपये की सहायता
26पितृत्व लाभ21000 रुपये की सहायता
27मातृत्व लाभ36000 रुपये की सहायता
28मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना5100 रुपये की सहायता
29बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता (सुपुत्र)21000 रुपये की सहायता

हरियाणा लेबर कार्ड के लिए पात्रता और दस्तावेज

राज्य के सभी दिहाड़ी मज़दूर हरियाणा लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए मजदूर नागरिक के पास नींचे दी गयी पात्रता और जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य हैं –

  • मजदूर लाभार्थी हरियाणा नागरिक होना चाहिए।
  • हरियाणा लेबर कार्ड बनवाने वाला लाभार्थी श्रमिक होना चाहिए।
  • मज़दूर नागरिक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं।
  • 90 दिन काम करने का प्रूर्फ सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

हरियाणा श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आपने अभी तक हरियाणा मजदूरी कार्ड नहीं बनवाया है तो अब आप आसानी से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से https://hrylabour.gov.in/ पोर्टल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

  • हरियाणा लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले https://hrylabour.gov.in/ पोर्टल पारा जाना हैं.
  • अब पोर्टल वेबसाइट के होमपेज पर आपको अगर आपके यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से इस पोर्टल पर लॉगिन कर लेना हैं.
  • लॉगिन करते ही आपके सामने हरियाणा लेबर कार्ड से जुड़ा आवेदन फॉर्म मिलेगा जहाँ पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि को भर देना है.
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको NEXT पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने NEXT पर ओपन हो जाएगा जहाँ पर आपको अपने जरूरी दस्तवेजो को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • इस तरह से सभी जानकारी और जरूरी दस्तवेज अपलोड करने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म में दिए गए नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं.
  • इस तरह हरियाणा लेबर कार्ड लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। और 15 से 20 दिन आपका लेबर कार्ड बनकर आपके पते पर विभाग के द्वारा भेज दिया जाएगा।

हरियाणा लेबर कार्ड संबंधित प्रश्न उत्तर

मजदूर कार्ड क्या हैं?

हरियाणा मजदूर लेबर कार्ड राज्य के श्रमिक मज़दूर वर्ग के नागरिको को जारी किया जाने वाला सरकारी दस्तावेज हैं। जिसके आधार पर मज़दूरों सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता हैं।

क्या ऑफ़लाइन हरियाणा लेबर कार्ड बनवा सकते हैं?

जी हाँ, आप आप जन सेवा केंद्र पर जाकर हरियाणा लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा लेबर कार्ड की वेबसाइट क्या हैं?

लेबर कार्ड की https://hrylabour.gov.in/ वेबसाइट हैं।

हरियाणा लेबर कार्ड कितने दिन में बन जाता हैं?

हरियाणा लेबर कार्ड ऑनलाइन करने के 15 से 20 दिन बाद बनकर पते पर आ जाता हैं।

लेबर कार्ड कौन बनवा सखता हैं?

लेबर कार्ड सड़क निर्माण करने वाले, लोहार, बिल्डिंग मज़दूर, मोची, प्लम्बर, रंगाई, पुताई करने वाले मज़दूर बनवा सकते हैं।

संक्षेप में

मज़दूरी करने वाले करने वाले नागरिक आमतौर पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे जाते है। क्योंकि सरकारी के पास मजदूर नागरिक का कोई भी डेटा नही होता हैं। जिस कारण मजदूरों की पहचान कर पाना थोड़ा मुश्किल होता हैं। इसलिए अब हरियाणा सरकार ने राज्य के गरीब मजदूरों का डाटा लेने और उन्हें सरकारी योजनाओँ का लाभ आसानी से मिल सके।

इसलिए हरियाणा सरकार ने Haryana Labour Department portal वेबसाइट को लांच किया हैं। जहां पर जाकर आप लेबर कार्ड बना सकते हैं। बाकी आप हरियाणा लेबर कार्ड कैसे बनवाएं? | हरियाणा श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इसके बारे में आप इस आर्टिकल में जानकारी दे चुके हैं।

Leave a Comment