App Kaise Banaye – Android Application बनाने का तरीका ?

हैल्लो दोस्तो LazyPk में आपका स्वागत है , कैसे है आप लोग उम्मीद करता हु आप सभी ठीक ही होंगे , आज हम जानेगे कि App Kaise Banaye , App Kaise Banate Hai इसके बारे में आपको में Step by Step पूरा प्रोसेस बता रहा हु।

आज हम App Kaise Banate Hai इसके बारे में जानेगे  उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी , और बाकी पोस्टों को भी आपने पढ़ा होगा अगर नही पढ़ा है तो अभी पढ़ले।

आज के समय मे सभी के पास स्मार्टफोन होता है , और सभी डिवाइस में App इनस्टॉल होते है , आपको Google Play पर बहुत सारे app मिल जायेंगे , जो हमारे दैनिक जीवन मे बहुत ही काम आते है।

इन्हें भी पढ़े –

आज के समय में एंड्राइड मोबाइल बहुत ज्यादा यूज़ किया जा रहा है , आप भी अपना App बना सकते है , वो भी बिना प्रोग्रामिंग के अगर आपको App Develop करने का एक्सपीरियंस नही है फिर भी आज हमारे बताये गए जानकारी से मिनटो में अपना खुद का App बना सकते है।

तो चलिए फिर जानते है Android App Kaise बनता है , Android App Kaise Banaye इसकी पूरी जानकारी अच्छे से समझते है , पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ।

App Kaise Banaye

App बनाने के लिए हम कुछ प्रोग्रामिंग की जरूरत पड़ती है , पर हम बिना प्रोग्रामिंग के App बनाने के बात कर रहे है तो हमे Appsgeyser वेबसाइट है जिसपर जाना होगा , वेबसाइट से हम बिना Coding के App बना सकते है App kaise Banaye इसके बारे में लास्ट तक पोस्ट जरूर पढ़ें।

Appsgeyser Se App Kaise Banate Hai

Appsgeyser Se App Kaise Banate Hai इसके लिए सबसे पहले Appsgeyser की वेबसाइट पर जाए और लॉगिन करले , अगर एकाउंट नही है तो Signup कर ले , android-app-kaise-banaye1407656838364283645-5184744-3255326आप Google , Facebook , और Email किसी भी प्लेटफार्म की मदद से वेबसाइट में लॉगिन कर सकते है , लॉगिन करने के बाद देखे ।
इन्हें भी पढ़े – Tik Tok से पैसे कैसे कमाते है ।

Select Category

आपको जिस Category का App बनाना है आप उसे सेलेक्ट कर ले , जैसे मैं वेबसाइट App Kaise Banate Hai इसके बारे में बता रहा हु।

free-android-apps-kaise-banaye1413655964607386728-6063037-9346201
आप जिस साइट का App बनाना चाहते है उस वेबसाइट के यूआरएल को वेबसाइट वाले आइकॉन पर क्लिक करने पर ऐसा पेज ओपन होगा वहाँ पेस्ट करदे ।app-kaise-banate-hai2335523582654268003-7727884-1992001
वेबसाइट का यूआरएल डालने के बाद Next पर क्लिक करदे , अब आपका App आपसे बस थोड़ी दूर ही है
अब आपको अपने App के लिए नाम डालना है Description में App के बारे में लिखना है free-android-apps-kaise-banaye-bina-coding-ke-5-19083581801419148866-7009915-4870992Icon को सेलेक्ट करके आप अपने App के लिए आइकॉन लगा सकते है , सब सही से सेटअप करने के बाद सिम्पली आपको Create वाले बटन पर क्लिक कर देना है।free-android-apps-kaise-banate-hai6611459339601143985-2253933-6638718
लीजिये आपका App तैयार है , बस आपको 2 से 3 मिनट तक का इंतज़ार करना है देखते ही देखते आपका App तैयार हो जाएगा । आपका App बनकर रेडी है अब  अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये , इस तरह से आप जितने चाहे उतने App बना सकते है,

Last Word


दोस्तो इस तरह से आप अपने लिए Free Me App Bana Sakte Hai उम्मीद करता हु अब आप सब App Kaise Banaye और Android Application Kaise Banate Hai सीख गए होंगे। इसी तरह के पोस्ट हम रोजाना लिखा करते है , ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भुले , App Kaise Banate Hai पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद ।

Comments (0)

  1. hello,
    Your Site is very nice, and it’s very helping us this post is unique and interesting, thank you for sharing this awesome information.

    Reply

Leave a Comment