अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना | लाभ, पात्रता, दस्तावेज व अप्लाई प्रक्रिया

Aponar Apon Ghar Home Loan Subsidy Scheme: देश भर में काफी ऐसे परिवार है जिनके पास रहने के लिए अपना घर नही है। इस बढ़ती महंगाई में वह अपनी कमाई से इतना पैसा नही बचा पाते है जिसे की वह अपने सपनों के घर का निर्माण करवा सकें। ऐसे गरीब एवं मजदूर परिवारों के लिए भारत सरकार और देश की अनेक राज्य सरकार के द्वारा घर निर्माण के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है।

जैसे की अभी हाल ही में असम राज्य सरकार ने अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना 2024 को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार राज्य के नागरिकों के लिए घर बनाने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेंगी। इस योजना के तहत 40 लाख रुपए की लागत पर राज्य सरकार 2.5 लाख रुपए की सब्सिडी राशि दी जाएगी।

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना का लाभ कैसे मिलेगा? योजना के लिए पात्रता, दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया क्या है? इसके बारे के हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैम तो अगर आप असम राज्य में रहते है और नक्या घर बनवाने के बारे में सोच रहे है। तो आपके लिए यह काफी कल्यणकारी योजना साबित हो सकती है। तो आइए जानते है-

Table of Contents

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना | Aponar Apon Ghar Home Loan Subsidy Scheme

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना जिसे असम राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। यह एक होमलोन योजना हैम जिसके अंतर्गत राज्य सरकार नया घर खरीदने पर सब्सिडी राशि प्रदान करती है। योजना के अंतर्गत असम नागरिकों को 40 लाख तक का घर खरीदने पर 2.5 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। राज्य में जिन नागरिकों के पास अपना घर नही है उनके लिए यह काफी लाभकारी योजना है।

%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%ae-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a5%8d-2

बैसे भी आज के इस दौर में आम इंसान के लिए घर बनाना काफी मुश्किल काम होता है। क्योंकि जब भी हम नया घर बनवाने या नया घर खरीदने के लिए काफी पैसों की जरूरत पड़ती है। लेकिन आर्थिक रूप से पैसे की कमी होने के कारण आम इंसान चाहते हुए भी अपना घर नही खरीद पाता है।

इसलिए अब असम राज्य में राज्य सरकार के द्वारा अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना 2024 को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार निवासियों को नया घर खरीदने पर कम ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराएगी। बता दे कि योजना के तहत 40 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। जिस पर 2.5 लाख की सब्सिडी राज्य सरकार की तरफ दी जाएगी।

योजना का नामअपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना
राज्य का नामअसम
साल 2024
लाभार्थी असम नागरिक
सब्सिडी 2.5 लाख
होमलोन राशि 40 लाख रूपए
उद्देश्य बेघर लोगों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://assam.gov.in/

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना का उद्देश्य | Objective of Aponar Apon Ghar Home Loan Subsidy Scheme

जब हम नया घर लेने या नया घर खरीदने के बारे में सोचते है तो इस महगाई के दौर में यह काफी मुश्किल काम हो जाता है। एक आम नागरिक की इतनी आय नही होती है कि वह अपनी मजदूरी करके घर के खर्च उठाने के बाद पैसे की बचत कर सकें। इसलिए असम राज्य सरकार ने अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना को शुरू किया हैं।

ताकि योजना के तहत लोन एवं सब्सिडी प्राप्त करके राज्य का हर निवासी बिना पैसे की दिक्क्त के अपने लिए नया घर खरीद सकें। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि असम के हर परिवार के पास अपना घर हो जो अभी तक झुग्गी झोपड़ियों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे है।

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना के लाभ | Benefits of Aponar Apon Ghar Home Loan Subsidy Scheme

  • अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना के तहत असम निवासियों को घर खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस योजना एके अंतर्गत घर खरीदने के लिए निवासी 40 लाख टाक का लोन ले सकते है.
  • अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना के तहत लोन राशि पर 2 .5 लाख तक की सब्सिडी राज्य सरकार के द्वारा दी जाएगी।
  • इस योजना में उन सभी निवासियों को शामिल किया जायेगा। जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है.
  • अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थी को इस योजना में आवेदन करना होगा।

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना की ब्याज और समर्थन दरें

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना के अंतर्गत घर खरीदने के लिए किसे कितनी सब्सिडी दी जाएगी। और उस पर कितना ब्याज देना होगा। उसका विवरण आप नींचे टेबल में देख सकते है।

विवरणऔरतपुरुषों
उधार की राशि15 लाख रुपए15 लाख रुपए
ब्याज सब्सिडी3.5 प्रतिशत3.5 प्रतिशत
सब्सिडी के बाद ब्याज दर5 प्रतिशत5.5 प्रतिशत
अधिकतम ऋण अवधि20 साल20 साल

प्रभावी ईएमआई (20 वर्षों के लिए 15 लाख रुपये के ऋण के लिए)

सब्सिडी से पहले13,017 रुपए13,017 रुपए
सब्सिडी के बाद9,899 रुपए10,318 रुपए

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Aponar Apon Ghar Home Loan Subsidy Scheme

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको सरकार के द्वारा निर्धारित की गई पात्रताओं को पूरा करना होगा। जो कि निम्लिखित है-

  • योजना का लाभ लेने वाला आवेदक असम राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदन करता के पास पहले से कोई पक्का घर ना हो
  • आवेदक ने पहले किसी भी आवास के लिए लोन नहीं लिया होम
  • पात्र लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 20 लख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना के लिए दस्तावेज | Documents for Aponar Apon Ghar Home Loan Subsidy Scheme

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थी को आवेदन करना होगा। और आवेदन करने के लिए नींचे दिए गए दस्तावेजो को होना अनिवार्य है।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे करें? | How to Apply for Aponar Apon Ghar Home Loan Subsidy Scheme?

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते है और अगर आपके पास ऊपर बताई पात्रता एवं दस्तावेज है तो आप नींचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना में आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://assam.gov.in पर जाना होगा।
%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%ae-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a5%8d
  • यहाँ अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना का लिंक मिलेगा। उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा। जिसने पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको लोन प्रूफ एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड प्रूफ जैसे सहायक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा
  • अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपका अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना में आवेदन हो जाएगा।
  • आवेदन करने के बाद आपके आवेदन फार्म का सत्यापन करके आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना संबंधित प्रश्न उत्तर (FAQ)

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना कहाँ शुरू की गई है?

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना को असम राज्य में शुरू किया गया है।

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलती है?

इस योजना के अंतर्गत सरकार ग्रहण पर ढाई लाख रुपए की सब्सिडी देती है

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना के तहत अधिकतम कितना होम लोन ले सकते हैं।

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना के तहत आप अधिकतम 40 लख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना के लिए कौन पात्र है?

इस योजना के लिए राज्य के वह अभी नागरिक पात्र हैं जिनके पास रहने के लिए अपना घर नही है। हर वह अपना जीवन यापन गरीबी रेखा में कर रहे है।

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए कौन सा दस्तावेज होने चाहिए?

योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थी के पास लोन प्रूफ एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड प्रूफ जैसे सहायक दस्तावेज होने चाहिए।

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप ऊपर बताया गया है जिसे फॉलो करके आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं

निष्कर्ष

असम राज्य में निवास करने वाले उन सभी नागरिकों के लिए अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना काफी लाभकारी योजना है जिनके पास रहने के लिए अभी तक घर नहीं है। इस योजना के तहत आसानी से वह सभी नागरिक लोन ले सकते हैं जो अपने सपनों घर खरीदना चाहते है।

अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना कलाभाषम निवासियों को कैसे मिलेगा इसके लिए जरूरी पात्रता और दस्तावेज क्या होंगे उसकी सभी जानकारी हम आपको अपनी आर्टिकल के माध्यम से शेयर कर चुके हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि दिए जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। अगर इसके अलावा आपको इस योजना से जुड़ी अन्य किसी तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे धन्यवाद

Leave a Comment