Airtel Payment Bank Account Opening – अगर आप ऑनलाइन लेनदेन के लिए अपना पर्सनल बैंक खाता खोलना चाहते है तो आप Airtel Payment Bank में अपना ऑनलाइन डिजिटल सेविंग खाता खोल सकते है.
इस पोस्ट मे विस्तार से इसी विषय के बारे में बताया गया है आप पूरा पोस्ट पढ़े और एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलते है इसके बारे में सीखे. एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलना बहुत ही आसान है जिसे आप आनलाइन घर से ही अकाउंट ओपन के लिए आवेदन कर सकते है.
हालांकि एयरटेल सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपके पास Airtel Sim का होना जरूरी है बिना एयरटेल सिम के आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते है. खाता खोलने के लिए क्या – क्या डॉक्युमेंट लगते है और इसका पूरा प्रोसेस क्या है इसके बारे में नीचे पढ़े.
Airtel Payment Bank में खाता खोलने के फायदे
दोस्तो एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए एक या दो फायदे ही नही है, अगर आप एयरटेल में खाता खोलने है तो आपको अनेक फायदे होंगे जिसमे से कुछ मैंने नीचे बताए है.
- एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए आपको बैंक नही जाना पड़ता है.
- आप एयरटेल बैंक से किसी भी बैंक में फंड ट्रांसफर कर सकते है.
- एयरटेल बैंक से आप अन्य बैंको से ज्यादा ब्याज पा सकते है.
- एयरटेल बैंक से आप मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट कर सकते है.
- एयरटेल बैंक आपसे सालाना या मंथली किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेती है.
- आप जब चाहे एयरटेल पेमेंट बैंक ऑनलाइन बंद कर सकते है.
Airtel Bank Account खोलने के लिए दस्तावेज
- Pan Card
- Aadhaar Card
- Driving License
- Passport
- Votar Id Card
ऊपर बताए हुए दस्तावेज में से आप किसी एक को एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता नहीं बनाना चाहते है तो आप एयरटेल वॉलेट का भी इस्तेमाल कर सकते है, एयरटेल वॉलेट क्रिएट करने की पूरी प्रक्रिया नीचे लिखी है.
Airtel Wallet कैसे Activate करे
एयरटेल वॉलेट एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में My Airtel App को इंस्टाल करे.
माय एयरटेल एप्प इंस्टाल करने के बाद उसे खोले और अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से लॉगिन करे.
1 – अब Banking वाले कॉलम पर क्लिक करे.
2 – अब सभी विकल्प को सही से भरे. और Continue पर क्लिक करदे.
3 – आपको mPin Create करना है, ऑप्शन में mPin Create करे. और Done पर क्लिक करे.
4 – अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जायेगा उसे दर्ज करे और Confirm पर क्लिक करदे.
इस तरह से आप My Airtel App से अपना Airtel Wallet Activate कर सकते है. जिसमे बाद में वॉलेट फंड जोड़ कर मोबाइल डीटीएच रिचार्ज इत्यादि कर सकते है.
Airtel Bank में Online खाता खोलने का तरीका
ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है, अगर आपके पास ये दोनो डॉक्युमेंट उपलब्ध है तो आप गूगल पर Airtel Bank Video KYC या फिर एयरटेल बैंक
वीडियो केवाईसी पर क्लिक करके ऑनलाइन खाता खोलने का प्रोसेस पूरा कर सकते है.
- सबसे पहले एयरटेल बैंक वीडियो केवाईसी पर क्लिक करे.
- अब ओपन अकाउंट पर क्लिक करे.
- टर्म ऐंड कंडीशन पढ़े और Get Started पर क्लिक करे.
- अब अगले चरण में अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड का नंबर दर्ज करे और नेक्स्ट पर क्लिक करे.
- अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करे और Next पर क्लिक करदे.
- अब आपके साथ एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर सर्विस अधिकारी के लोग कनेक्ट हो जायेगे.
- अधिकारी से बात करे और उनके सवालों का जवाब दे.
इस तरह से आपका एयरटेल पेमेंट बैंक ऑनलाइन बिना एयरटेल स्टोर गए वीडियो केवाईसी के जरिए खुल जायेगा.
Airtel Payment Bank Account ओपन करने का तरीका
हा तो अगर आप “एयरटेल पेमेंट बैंक खाता खोलने” को सोच रहे हो तो आप ऊपर बताए गए किसी भी एक दस्तावेज को लेकर अपने नजदीकी एयरटेल रिटेलर या फिर एयरटेल स्टोर पर जाकर अपना एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता खुलवा सकते हो.
ये पूरी तरह से मुफ्त है इसके लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होता है और न ही इसका कोई सालाना चार्ज लगता है. आप एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के तुरंत बाद डेबिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते है जिसे आप किसी भी बैंक के एटीएम में इस्तेमाल कर सकते है.
Airtel Bank Customer Care Number
अगर आप एयरटेल ग्राहक है तो 400 यदि नॉन एयरटेल है तो 8800688006 पर कॉल करके ग्राहक प्रतिनिधि से बात कर सकते है.
Airtel Payment Bank Balance Check Number
एयरटेल पेमेंट बैंक में बकाया राशि जानने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9971199711 पर कॉल कर सकते है ये नंबर पूर्ण रूप से Toll – Free है.
Airtel Bank IFSC Code
एयरटेल पेमेंट बैंक में RTGS और IMPS से पैसे मंगवाने के लिए आप IFSC Code जो कि AIRP0000001 का उपयोग कर सकते है.
Airtel Payment Bank खाता खोलने के प्रोसेस की वीडियो
निष्कर्ष
हेल्लो दोस्तो उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल समझ में आ गया होगा जिसमे मैने एयरटेल बैंक में खाता कैसे खोलते है इसके बारे में बताया है. आशा करता हु आपको कोई भी स्टेप्स समझने में तनिक भी परेशानी नहीं हुई होगी.
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया की मदद अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा करे और उन्हें भी एयरटेल में खाता खोलने के बारे में बताए.
Kaise khulega khata
खाता खुलवाना है एयरटेल पेमेंट बैंक
Bhai mere ko khata khulbana hai
Airtel payment Bank me