अग्निपथ योजना 2024 | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, आयु सीमा, सैलरी और चयन प्रक्रिया | Agnipath Yojana 2024

अग्निपथ योजना को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले सभी सैनिकों का कार्यकाल चार वर्षों का होगा। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको अग्निपथ योजना क्या है और इस योजना में में भर्ती होने की पात्रता और चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे, अगर आप Agnipath Yojana के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

जैसा कि आप जानते है कि देश के युवाओं में आर्मी की नौकरी करने का काफी जूनून होता है और इस कारण सरकार ने अपने देश के युवाओं को आर्मी में जाने के लिए अग्निपथ योजना 2024 (Agnipath Yojana 2024) की शुरुआत की है। देश के जो भी युवा सेना में भर्ती होना चाहते है वो इस योजना में आवेदन करके आर्मी को join कर सकते है।

अग्निपथ योजना क्या है? What is Agnipath Yojana 2024

इस योजना को भारत सरकार द्वारा 14 जून 2022 को मंत्रिमंडल समिति (cabinet committee) की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद लांच किया गया है। इस योजना के शुरू होने से ऐसा छात्र सेना में भर्ती हो सकेगे जो काफी समय में सेना में भर्ती होना चाहते है। अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया काफी सरल है और आप इस योजना में अपना आवेदन करके सेना में भर्ती हो सकते है।

अग्निपथ योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन पात्रता आयु सीमा सैलरी और चयन प्रक्रिया Agnipath Yojana 2023

Agnipath Yojana 2024 एक कैंडिडेट को भारतीय सेनाओं (Indian armies) की तीनों शाखाओं (थलसेना, नौसेना और वायु सेना) में से किसी भी सेना में भर्ती होने का मौका देती है। इसी कारण इस योजना के तहत देश के कई युवाओं को सेना में भर्ती किया जायेगा। इस योजना की सबसे अलग बात यह है कि इस योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को सिर्फ चार वर्ष के लिए ही लिया जायेगा और उसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

Agnipath Yojana का मुख्य उद्देश्य Main Objectives of Agnipath Yojana

सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ रही बेरोजगारी (Unemployment) को कम करना और देश में सेना के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को सेना में भर्ती करना है। अगर आप भी काफी समय से सेना में भर्ती होने का इंतजार कर रहे है तो आप इस योजना में आवेदन करके अपने सपने को सच कर सकते है।

इसके साथ ही सरकार ने इस योजना की शुरुआत करते हुए बताया कि इस योजना को देश की सेना को मजबूत करने के लिए शुरू किया गया है और इसी कारण इस अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) के अंतर्गत भर्ती होने वाले सभी युवा सैनिकों को highskill training प्रदान की जाएगी जिससे वह नौकरी के बाद भी वह अन्य किसी संगठन में नौकरी प्राप्त कर सके।

अग्नीपथ योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी Important Information About Agnipath Yojana 2024 in Hindi

  • इस योजना को भारत सरकार द्वारा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख द्वारा 14 June 2022 शुरू किया गया है
  • अग्नीपथ योजना के अंतर्गत देश की सेना की तीनों शाखाओं (थलसेना, नौसेना और वायु सेना) में भर्ती की जाएगी, इससे देश के ऐसे युवा जो भारतीय सेना में जाना चाहते है, इस अग्नीपथ योजना से वह अपने सपने सच साबित कर सकेगे।
  • अग्नीपथ योजना के तहत जितने भी सैनिकों की भर्ती की जाएगी उन सभी का कार्यकाल चार साल का होगा।
  • अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले सभी सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा।
  • इस योजना से सेना में भर्ती होने वाले सैनिकों की औसत उम्र में कमी आयेगी और साथ ही देश में रोजगार में भी वृद्धि होगी।
  • अग्नीपथ योजना के द्वारा सेना में भर्ती होने वाले सभी सैनिको को अन्य सभी लाभ दिए जायेगे जो एक सैनिक को मिलते है।
  • अग्नीपथ योजना के माध्यम से देश के सभी युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए Equal Opportunity प्रदान की जाएगी और उनका चयन पारदर्शी तरीके से किया जाएगा और साथ ही Tech Institute के माध्यम से भी अग्निवीरों का चयन किया जाएगा।
  • अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुए सैनिक का अगर Candidate Permanently Enroll हो जाता है तो उस स्थिति में उस सैनिक को Specialised Training भी प्रदान की जाएगी इसी कारण इस योजना के अंतर्गत Multiple Enrollment Model लागू किए जाएंगे जिससे कि अग्निवीरों का चयन किया जाएगा।
  • अग्नीपथ योजना के तहत सेवा देने वाले सैनिक को अपने मासिक वेतन का 30% का योगदान देना होगा जिससे चार साल बाद सेवा समाप्ति के समय सैनिक को को 11.71 लाख रुपए की धन राशि प्रदान की जाएगी जो आयकर से मुक्त होगी।
  • अग्नीपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होने वाले सैनिक का 44 लाख रुपये का गैर अंशदाई जीवन बीमा कवर कराया जायेगा जिससे अगर सेना में सेवा के दौरान किसी सैनिक की म्रत्यु हो जाती है तो उस सैनिक के घरवालों को इस धनराशि को मुआवजे के तौर पर दिया जायेगा।
  • और अगर किसी दुर्घटना में किसी सैनिक को अपंगता हो जाती है तो इस स्थिति में चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर 44, 25 या 15 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
  • अग्नीपथ योजना में अपना चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सैनिक को सेवा से मुक्त कर दिया जायेगा और उसको सेवा निधि दी जाएगी और साथ ही कौशल प्रमाण पत्र और उच्च शिक्षा के लिए क्रेडिट का लाभ भी दिया जायेगा।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया Application Process of Agnipath Yojana

जैसा कि आप जानते है कि सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा कर दी गयी है और जल्दी ही सरकार द्वारा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जायेगे और नीचे दी जा रही प्रकिया के अनुसार सैनिको की भर्ती की जाएगी।

  • आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों का चयन करने के लिए सेना में भर्ती होने के पुराने तरीके ही इस्तेमाल किये जायेगे और अन्य कोई अलग Model फॉलो नहीं किया जाएगा।
  • अग्निपथ योजना के लिए आवेदक को सबसे पहले अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करना होगा।
  • इसके बाद युवाओं को फिजिकल टेस्ट देना होगा जिसमे कैंडिडेट से रेस और बाकि के अन्य फिजिकल टेस्ट लिए जायेगे।
  • जो भी कैंडिडेट इस फिजिकल टेस्ट में पास हो जायेंगे उनको एक लिखित के लिए बुलाया जायेगा और इस लिखित परीक्षा को पास करना होगा।
  • इसके बाद सेना के अधिकारीयों द्वारा सभी कैंडिडेट की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, इसके बाद इस मेरिट लिस्ट के अनुसार ही युवाओं को अग्निपथ योजना में भर्ती किया जायेगा।
  • जैसा कि आप जानते है कि सेना के Selection Centre पूरे देश में स्थित है और इन्ही centre पर पुरे देश में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।
  • इस अग्निपथ योजना के अंतर्गत युवाओं को सेना में सिर्फ 4 वर्ष के लिए ही नियुक्त किया जाएगा।
  • लेकिन भर्ती होने वाले कुछ अग्निवीरों को उनकी सैन्य कौशल के अनुसार परमानेंट भी किया जा सकेगा। सरकार के अनुसार लगभग 25% अग्निवीरों को परमानेंट सैनिक के तौर पर नियुक्त कर लिया जाएगा।
  • अग्निपथ योजना के तहत इस वर्ष लगभग 46000 अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।

Agnipath Yojana के लिए जरुरी पात्रता Eligibility for Agnipath Yojana 2024

अगर आप अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ पात्रता में पास होना जरुरी होगा इसके बाद ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और सेना में भर्ती हो सकते है।

  • अग्निपथ योजना में आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी जरुरी है।
  • इस योजना में केवल उन्ही कैंडिडेट को लिया जायेगा जिन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढाई कम से कम 45% अंकों से पास की है और इसके अलावा grading system में कैंडिडेट को प्रत्येक subject में न्यूनतम C2 Grade मिली हो।
  • Agnipath Yojana के अंतर्गत जो कैंडिडेट technical लाइन में जाना चाहते है उनको 12वीं कक्षा में physics, chemistry, math और English के साथ कम से कम 50% अंक से पास होना जरुरी है।
  • इस अग्निपथ योजना में वो छात्रों भी आवेदन कर सकते है जिन्होंने ITI course का कोर्स किया है और जिनके पास अपना डिप्लोमा है।
  • वह भी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। उनके द्वारा न्यूनतम 1 साल का required field में NSQF लेवल 4 या इससे ऊपर का कोर्स किया होना चाहिए।
  • इसके अलावा पात्रता से जुडी हुई जानकारी के लिए आप अग्निपथ योजना का Official Notification पढ़ सकते है।

अग्नीपथ योजना में भर्ती होने के लिए जरुरी कागजात Important Documents for Agnipath Yojana 2024

  • अग्नीपथ योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास तहसील से जारी किया गया एक निवास प्रमाण पत्र होना भी जरुरी है।
  • देश के जो भी युवा इस अग्नीपथ योजना में अपना आवेदन कर रहे है उनके पास अपना आयु का प्रमाण होना भी जरुरी है।
  • अग्नीपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने के लिए आवेदक का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होनी जरुरी है।
  • अग्नीपथ योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना भी जरुरी है।
  • इसके अलावा आवेदक के पास अपना एक वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।

अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों को मिलने वाले लाभ Benefits of Agnipath Yojana 2024

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को कुछ लाभ भी प्रदान किये जायेंगे जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है।

  • अग्नीपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले सभी अग्निवीरों को वो सभी सुविधाएँ प्रदान की जाएगी जो एक सेना के सैनिक को दी जाती है।
  • अग्निवीरों को 1 वर्ष में 30 Annual Leave और Medical Advice के अनुसार Sick Leave दी जायेंगी और इसके अलावा उनको Service Hospital के माध्यम से Medical Facility की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
  • अग्नीपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले सैनिको चार वर्ष से पहले सेना को नही छोड़ सकेगे लेकिन कुछ विशेष स्थिति में सरकार द्वारा उनको अनुमति दी जा सकेगी जिसके बाद वह सेना से release हो सकते है।
  • अगर अग्नीपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाला कोई सैनिक चार वर्ष से पहले सेना छोड़ता है तो उसको इस स्थिति में उसको सेवा निधि की राशि में केवल अग्निवीर द्वारा किया गया contribution प्रदान किया जाएगा।
  • अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीरों के फण्ड के लिए सरकार द्वारा Agniveer Corpus Fund Create बनाया जायेगा जिसमे अग्नवीर और सरकार द्वारा Contribution किया जाएगा।
  • अग्नीपथ योजना  के तहत बनने वाले Agniveer Corpus Fund की धनराशि को अग्निवीर द्वारा सेना में 4 साल पुरे करने के बाद ही प्रदान की जाएगी और इसी कारण अग्निवीर को किसी भी सरकारी PF में Contribute करने की आवश्यकता नहीं है।

अग्नीपथ योजना के अंतर्गत डिस्चार्ज से सम्बंधित जरुरी जानकारी Agniveer Release Information about Agnipath Yojana 2024

  • अग्नीपथ योजना के तहत सेना में अपनी 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीर को रिटायर कर दिया जाएगा और सरकार द्वारा तय की गयी सेवा निधि की धनराशि को अग्निवीर को दे दिया जायेगा।
  • इस अग्नीपथ योजना में काम करने के लिए अग्निवीर को किसी भी प्रकार की कोई पेंशन का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • अग्नीपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीर को एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम, कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट फैसिलिटी, एक्स सर्विसमैन स्टेटस  जैसे लाभ प्रदान नही किये जायेगे।
  • अग्निवीर द्वारा सेना में सेवा के बाद अगर किसी प्रकार की कोई गुप्त जानकारी सार्वजनिक या किसी से साझा की जाती है तो उस सैनिक पर ऑफिशल सीक्रेट एक्ट, 1923 के अंतर्गत क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

अग्नीपथ योजना के अंतर्गत मिलने वाले सेवा निधि पैकेज से संबंधित जरुरी जानकारी Important Information about Seva Nidhi Package

  • अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर को चार वर्ष का पूरा कार्यकाल पूरा करने के बाद उसको 10.04 लाख रुपये का सेवा निधि पैकेज प्रदान किया जायेगा।
  • अग्नीपथ योजना के अनुसार चार वर्ष के बाद यदि किसी अग्निवीर को सेना में स्थाई तौर पर recruit कर लिया जाता है तो इस स्थिति में उस अग्निवीर को केवल उसके contribution की ही धन राशि प्रदान की जाएगी।
  • अगर किसी कारणवश अग्निवीर चार वर्ष की अवधि से पहले से सेना से resign दे देता है तो इस स्थिति में अग्निवीर द्वारा सेवा निधि पैकेज में जमा किये गये पैसे का अपना ही हिस्सा प्रदान किया जायेगा।
  • अग्नीपथ योजना के अंतर्गत मिलने वाला सेवा निधि पैकेज package income tax exempt है जिससे इसपर किसी भी प्रकार का कोई टेक्स नही लिया जायेगा।
  • अग्नीपथ योजना के अंतर्गत सेना में शामिल होने वाले अग्निवीर को dearness allowance एवं military service pay नहीं प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही अग्निवीर को risk and hardship, ration, dress एवं travel allowance ही प्रदान किए जाएंगे।
  • अगर कोई कैंडिडेट हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद सेना में भर्ती होता है तो उसको 4 साल की सेवा प्रदान करने के पश्चात 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने का certificate भी प्रदान किया जाएगा।

अग्नीपथ योजना से जुड़े हुए कुछ FAQ

अग्नीपथ योजना में एक सैनिक का कार्यकाल कितना होगा?

अग्नीपथ योजना में एक सैनिक का कार्यकाल 4 वर्ष का होगा।

अग्नीपथ योजना से अंतर्गत एक सैनिक को कितना वेतन दिया जायेगा?

अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिक को 4 वर्ष में सबा निधि पैकेज सहित कुल 23.4 लाख रुपये मिलेगे।

क्या अग्नीपथ योजना को वापस लिया जायेगा?

अग्नीपथ योजना की घोषणा के बाद देश में युवाओं ने इस योजना का काफी विरोध किया है जिसके बाद भारतीय सेना द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया गया है, इस बयान में कहा गया है कि सरकार द्वारा अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा।

अग्नीपथ योजना के तहत पहला बैच सेना में कब भर्ती किया जायेगा?

अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों का पहला बैच दिसम्बर 2022 तक सेना में भर्ती कर लिया जायेगा।

अग्नीपथ योजना के तहत दूसरा बैच सेना में कब भर्ती किया जायेगा?

अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों का दूसरा बैच फरवरी 2022 तक सेना में भर्ती कर लिया जायेगा।

अग्नीपथ योजना के तहत क्या तीनों सेनाओं में भर्ती की जाएगी?

जी हाँ, अग्नीपथ योजना के अंतर्गत थल सेना, जल सेना और वायु सेना में भर्ती की जाएगी।

निष्कर्ष

आज हमने आपको अपने इसलिए के माध्यम से अग्निपथ योजना 2024 | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, आयु सीमा, सैलरी और चयन प्रक्रिया | Agnipath Yojana 2024 सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा किए हैं। जो की युवाओ के लिए शुरू की गयी काफी कल्याणकारी योजना है.

Leave a Comment