एईपीएस क्या होता है? | एईपीएस के लाभ, फुल फॉर्म व कैसे काम करता है? | Aeps kya hai

|| Aeps क्या होता हैं? | Aeps kya hai | Aeps kya hai | AEPS का पूरा नाम क्या है? | AEPS Full Form in Hindi | AEPS से होने वाले लाभ | Benefits of AEPS | AEPS सर्विस देने वाली कंपनी | AEPS Services Company List | AEPS के माध्यम से कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते है? ||

एक समय था जब लोगों को अपने Bank Account से पैसे निकालने के लिए बैंक Branch में जाना पड़ता था लेकिन जब से लोगो के आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से Link किया गया है तभी से लोग आसानी से अपने Aadhar Card के माध्यम से पैसे निकाल लेते है। साथ ही किसी भी दूसरे बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे Transfer भी कर सकते है।

यह सभी AePS System के माध्यम से संभव होता है लेकिन क्या आप जानते हो कि  AePS सिस्टम क्या होता हैं?, यह कैसे काम करता है? अगर आपको इसके बारे में सही जानकारी नहीं है तो आपके लिए हमारा आज का यह आर्टिकल बहुत ही Knowledgewal होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में आज हम AEPS Kya Hai in Hindi, Full Form in Hindi

और इसके माध्यम से कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती है? आदि के बारे में चर्चा करेंगे इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़िएगा। तो और अधिक विलंब किए बिना चलिए What is Aeps in Hindi के बारे में जान लेते है-

एईपीएस क्या होता हैं? | What is AEPS in Hindi

यह एक प्रकार का Online Payment System है जिससे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India) के द्वारा शुरू किया गया है। यह सिस्टम आम नागरिकों को Aadhar Card Number और Fingerprint को Scan करके किसी भी Micro ATM से अपने बैंक अकाउंट नंबर के बिना भी आसानी बैंक अकाउंट से पैसे निकलने की अनुमति प्रदान करता है।

एईपीएस क्या होता हैं एईपीएस के लाभ, फुल फॉर्म व कैसे काम करता है Aeps kya hai

AEPS System के द्वारा Micro Atm से पैसे निकलने या फिर ट्रांसफर करने के लिए बैंक से संबंधित जानकारी जैसे- Bank account number, IFSC code, etc को नही देना पड़ता है बल्कि खाताधारक अपने आधार कार्ड के द्वारा Bank Account से पैसे निकाल सकता है और जरूरत पड़ने पर एक Account से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भी भेज सकते है।

लेकिन अधिकांश लोगों को आज भी AEPS System के बारे में सटीक जानकारी नहीं है और न ही वह AEPS का पूरा नाम क्या है? के बारे में जानते है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ AEPS Full Form in Hindi के संबध में पूरा विवरण विस्तार से उपलब्ध कराया है।

एईपीएस का पूरा नाम क्या है? | AEPS Full Form in Hindi

AEPS भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के द्वारा विकसित किया गया एक सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक पेमेंट सिस्टम है। AEPS का पूरा नाम

Aadhar Enabled Payment System होता है जिसे हिंदी में आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के नाम से भी जानते है। यह सिस्टम लोगो को Aadhar Card Number से बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने और निकलने की आजादी देता है। कहने का मतलब यह है कि इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति Bank जाए बिना और बैंक से संबंधित Details के भी पैसों का लेनदेन कर सकते है।

एईपीएस सिस्टम को क्यों शुरू किया गया है?

हमारे भारत देश में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां Bank branch में मौजूद नहीं है ऐसे लोग अपने गांव से दूर शहरी इलाकों में मौजूद बैंक ब्रांच में अपना Account ओपन कर आते हैं और पैसे निकालने या फिर ट्रांसफर करने के लिए उन्हें Bank branch में जाना पड़ता है जिससे उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर तरीके से Banking Services उपलब्ध कराने के लिए ही AEPS सिस्टम को विकसित किया गया है।

इसके माध्यम से कोई भी नागरिक अपने बैंक अकाउंट में जमा धनराशि को सिर्फ अपने aadhar Card नंबर और फिंगरप्रिंट के माध्यम से घर बैठे निकलवा सकता है और आवश्यकता पड़ने पर एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में Transfer कर सकता है। देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यह पेमेंट सिस्टम बहुत ही लाभकारी है जिसके माध्यम से वह कई तरह की Banking services का लाभ आसानी से उठा सकते है।

एईपीएस से होने वाले लाभ | Benefits of AEPS

जब से एइपीएस सिस्टम को शुरू किया गया है तब से कई लोग इसका उपयोग कर रहे है, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का उपयोग करने के कई अनगिनत लाभ हैं जिनकी पूरी सूची विस्तारपूर्वक नीचे उपलब्ध कराई गई है-

  • जिन क्षेत्रों में बैंक ब्रांच मौजूद नहीं है उन क्षेत्रों के लोग माइक्रो एटीएम पर जाकर AEPS के माध्यम से सभी बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते है।
  • यह पेमेंट सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित और आम नागरिकों के लिए काफी सुविधाजनक है जो तेजी से पैसों का लेनदेन करने का कार्य करता है।
  • AEPS सिस्टम के द्वारा आप बैंक ब्रांच में जाए बिना घर बैठे बैठे पैसे निकाल सकते हैं।
  • जीपीएस सिस्टम से पैसे निकालने अथवा भेजने के लिए बैंक संबंधित किसी भी तरह की जानकारी की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि AEPS सिस्टम पैसे निकालने या फिर ट्रांसफर करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेता है।
  • इसके साथ ही पैसे निकालने या फिर भेजने के लिए कोई फॉर्म भी नहीं भरना पड़ता है।
  • इस सिस्टम के द्वारा खाता धारक अपने आधार कार्ड नंबर और फिंगरप्रिंट के माध्यम से पैसों का लेनदेन कर सकता है।
  • AEPS सिस्टम का लाभ खाताधारक तभी उठा सकता है, जब खाता धारक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा।
  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग को अब पैसे निकालने के लिए city में स्थित बैंक ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं होती बल्कि वह माइक्रो एटीएम से पैसे निकाल सकते है।

एईपीएस के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएं

AEPS अर्थात् Aadhaar Enabled Payment System के अंतर्गत मुख्य रूप से छह प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जैसे –

  • eKYC- Best Finger Detection
  • IRIS Detection
  • AEPS Transaction
  • AEPS Balance Enquiry
  • AEPS Cash Withdrawal
  • Cash Deposit

एईपीएस सिस्टम कैसे काम करता है? | How does AEPS system work?

जैसा कि हमने आपको बताया कि AEPS सिस्टम के माध्यम से खाता संख्या और आईएफएससी कोड के बिना सिर्फ Aadhaar card number and fingerprint के द्वारा बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते है. लेकिन इसके लिए आपका आधार कार्ड आपके Bank Account से लिंक होना बेहद आवश्यक है। जिसके बाद आप माइक्रो एटीएम मशीन में खाताधारक का आधार कार्ड नंबर Enter किया जाता है.

 उसके पश्चात फिंगरप्रिंट या आखों को Scan किया जाता है, इसके पश्चात यदि खाताधारक का फिंगरप्रिंट मैच हो जाता है तो वह अपने Bank Account में उपलब्ध धनराशि को निकालने के साथ-साथ किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकता है। वर्तमान समय में यह Payment System भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक उपयोग किया जाता है और अधिकतर गांव में रहने वाले लोग AEPS के माध्यम से ही पैसों का लेनदेन करते है।

एईपीएस के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट

हमारे बीच बहुत से ऐसे लोग हैं जो यह जानना चाहते हैं कि AEPS के माध्यम से पैसा Transfer करने की लिमिट निर्धारित की गई है तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा एइपीएस सिस्टम पर पैसे ट्रांसफर करने की कोई भी Limit नहीं है लेकिन इसका दुरुपयोग होने से रोकने के लिए अलग-अलग बैंकों के द्वारा अलग-अलग Ruls निर्धारित किए गए है. जिनके अनुसार कोई भी खाताधारक 1 दिन में AEPS के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ₹50000 का लेन देन कर सकते है।

एईपीएस सर्विस देने वाली कंपनी | AEPS Services Company List

हमारे देश में कई प्रकार के बैंक और फाइनेंस कंपनियां हैं जो AEPS सिस्टम के माध्यम से लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचा रहे हैं ऐसी ही कुछ AEPS सर्विस देने वाली कंपनी के बारे में हमने नीचे बताया है जो कुछ इस प्रकार से है-

  • Fino Payment Bank
  • Paynearby
  • Spice Money
  • RBL Bank
  • Yes Bank
  • DigiPay (CSC)

AEPS Full Form Related FAQs

AEPS क्या है?

यह एक सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक पेमेंट सिस्टम है जो लोगों को बैंक डिटेल के बिना बैंक अकाउंट से पैसे निकालने और ट्रांसफर करने की सुविधा देता है।

AEPS को किसके द्वारा विकसित किया गया है?

AEPS को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India) के द्वारा विकसित किया गया है।

AEPS का लाभ लेने के लिए क्या होना चाहिए?

इस सिस्टम का लाभ उठाने के लिए खाताधारक का आधार कार्ड उनके बैंक अकाउंट से लिंक होना बेहद जरूरी है।

AEPS की शुरुआत क्यों की गई?

जिन ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक नहीं है वहां बेहतर तरीके से बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए इस पेमेंट सिस्टम को शुरू किया गया है।

AEPS का उपयोग कैसे करें?

आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) यूज़ करना बहुत ही आसान है। कोई भी व्यक्ति आसानी से इसका उपयोग कर सकता है। जिसके लिए आपको अपने नजदीक के माइक्रो एटीएम या सीएससी केंद्र पर जाना होगा।

AEPS के माध्यम से कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

कोई भी व्यक्ति AEPS सिस्टम के माध्यम से 1 दिन में केवल ₹50000 तक का लेनदेन कर सकता है और ₹10000 तक दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है।

निष्कर्ष

आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को AEPS क्या होता हैं? | What is AEPS in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक हर एक जानकारी साझा की है। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस लेख में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें और ऐसे ही अनोखी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे। किसी भी तरह का प्रश्न पूछने या अन्य तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने प्रश्न आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन के माध्यम से हम से पूछ सकते हो।

Leave a Comment